बी-टाउन के प्लेबैक सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और उनकी खूबसूरत पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) अब एक प्यारी बेटी के माता-पिता बन चुके हैं। कुछ समय पहले ही आदित्य ने इसकी खुशखबरी साझा की थी। अब नए नवेले पिता ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी 2022 को अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया था। हालांकि, सिंगर ने 4 मार्च 2022 को इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया था। आदित्य ने अपनी पत्नी श्वेता के साथ अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “श्वेता और मैं ये साझा करने के लिए बेहद आभारी हैं कि, ऊपर वाले ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है।”
(ये भी पढ़ें- अमृता राव-आरजे अनमोल ने 2014 में गुपचुप तरीके से की थी शादी! कपल ने अब किया खुलासा)
वहीं, 9 मार्च 2022 को जब सिंगर आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ ‘सवाल-जवाब’ सेशन किया, तो प्रसंशक उनसे उनकी बेटी के बारे में पूछने लगे। एक फैन ने जब आदित्य से उनकी बेटी का नाम पूछा, तो अभिनेता ने अपनी बेटी का नाम ‘त्विषा नारायण झा’ (Tvisha Narayan Jha) बताया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नोट: मैं अकेला था, जो बच्ची के नाम पर शोध कर रहा था, जबकि हर कोई लड़के के नाम की तलाश में व्यस्त था।”
आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता की डिलीवरी के समय उनके साथ थे और उन्होंने इंटरव्यू में भी बताया था कि, डिलीवरी के दौरान अपनी पत्नी की ताकत को देखकर उनके लिए सिंगर का सम्मान और बढ़ गया। जब अभिनेता से फैन ने पूछा कि, बेटी के जन्म पर उन्हें कैसा महसूस हुआ था। तब सिंगर ने कहा, “भरोसा नहीं कर सकता था। मैं डिलीवरी प्रोसेस के दौरान ऑपरेशन थिएटर में मौजूद था।”
(ये भी पढ़ें- मानसिक उत्पीड़न का शिकार हुई थीं सायशा शिंदे, शो 'लॉकअप' में बॉयफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे)
आदित्य ने आगे एक प्रशंसक के सवाल का जवाब दिया, जिसने उनसे पूछा कि, "आपकी बेटी कैसी है? आप उसकी तस्वीर कब साझा करने जा रहे हैं?" इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा, “उसकी मां की अनुमति चाहिए! बड़ों का कहना है कि, यह जन्म के 40 दिनों के बाद होना चाहिए।”
(ये भी पढ़ें- मीरा राजपूत-शाहिद कपूर बेटी मीशा को पहले दिन स्कूल छोड़ने पर हुए भावुक, सामने आई फोटो)
फिलहाल, हमें आदित्य और श्वेता की बेटी की तस्वीर का इंतजार है। वैसे, आपको कपल की बेटी का नाम कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।