बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं। इस बीच 25 सितंबर 2021 को अक्षय और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपनी बेटी नितारा (Nitara) का 9वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। स्टार कपल ने अपनी बेटी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। आइए आपको दिखाते हैं दोनों के पोस्ट।
पहले तो ये जान लीजिए कि, वैसे तो अक्षय कुमार का नाम बी-टाउन की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है। जिसमें शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन और रेखा तक का नाम शामिल है। लेकिन अक्षय और ट्विंकल ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली थी। दोनों ने ये शादी बेहद गुपचुप तरीके से अक्षय के बेस्ट फ्रेंड अबू जानी और संदीप खोसला के घर में की थी। शादी के एक साल बाद कपल ने अपने घर बेटे आरव कुमार का स्वागत किया। इसके बाद साल 2012 में ट्विंकल ने अपने घर में बेटी नितारा को जन्म दिया था। कपल अपने बच्चों के साथ अपनी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहा है।
(ये भी पढ़ें- शादी के लिए अक्षय कुमार ने दी थी ये परीक्षा, सास डिंपल कपाड़िया समझती थी 'गे')
अब आइए आपको दिखाते हैं अक्षय और ट्विंकल खन्ना का पोस्ट। दरअसल, 25 सितंबर 2021 को अपनी बेटी नितारा के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक खास नोट लिखा है। फोटो में अक्षय अपनी बेटी नितारा को गले लगाए हुए कुर्सी पर बैठे देखे जा सकते हैं।
उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'बेटी के गले लगने से बड़ी खुशी दुनिया में कोई नहीं है। हैप्पी बर्थडे नितारा, बड़ी हो जाओ, दुनिया को संभालो, लेकिन पापा की बेशकीमती छोटी बच्ची भी हमेशा बनी रहना। लव यू।'
(ये भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो)
वहीं, ट्विंकल खन्ना ने भी बेटी नितारा के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'नौ सालों से जिंदगी में ये सीरियस फेस और सेंस ऑफ ह्यूमर वाली बच्ची मेरे पास है।' उन्होंने आखिरी में लिखा, 'वह आंखों में हंसी लिए इस तरह से हंसती रहे, हैप्पी बर्थडे।'
(ये भी पढ़ें- किसी खूबसूरत महल से कम नहीं है अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना का घर, यहां देखिए तस्वीरें)
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आखिरी बार फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आए थे। उनकी आगामी फिल्में 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'पृथ्वीराज', 'राम सेतु', 'सूर्यवंशी' और 'अतरंगी रे' हैं।
फिलहाल, हम भी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको दोनों के पोस्ट कैसे लगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।