टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) के एक्टर मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) ने पिछले दिनों 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' (Ek Shringaar-Swabhiman) के सह-कलाकार संगीता चौहान (Sangeita Chauhaan) के साथ 30 जून को अंधेरी के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई थी। कोरोना काल में अभी वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच आज यानी 22 जुलाई को एक्टर मनीष रायसिंघन अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड कही जाने वाली टीवी सीरियल 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने अपने दोस्त को जन्मदिवस की बधाई दी है।
बता दें कि 'टीवी शो ससुराल सिमर' के दौरान मनीष और अविका गौर के लिंकअप की खूब खबरें आई थीं। हालांकि, दोनों ने इसका हमेशा खंडन किया है। इस शो में अविका गोर के साथ मनीष रायसिंघन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वे दोनों असल जिंदगी में एक-दूसरे के काफी करीब भी हैं। मनीष और अविका गोर सबसे अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक साथ घूमते देखे जाते हैं। लंकिन अपने खास दोस्त के बर्थडे के मौके पर मनीष ने लिंकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां जो दिखते हैं एक-दूसरे की कार्बन कॉपी)
एक्टर मनीष रायसिंघन के बर्थडे पर टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनीष के साथ कई फोटोज व वीडियोज शेयर किए हैं। इन सभी फोटो और वीडियो को देखने के बाद दोनों की बॉन्डिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि मनीष रायसिंघन की शादी तय होने के बाद अविका गोर ने सोशल मीडिया पर बधाई दी थी, और लिखा था, ''बधाई हो! शादी की गुड न्यूज तो सभी को मिल ही चुकी है। मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरे बर्थडे पर शादी करने जा रहा है। ढ़ेर सारी बातें करनी है कल रात 9:30 बजे (26 जून) आप बहुत ज्यादा स्पेशल हो।'' (ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर मनीष रायसिंघन और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने रचाई शादी, देखें वीडियोज)
स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यू में मनीष रायसिंघन ने खुलासा करते हुए बताया कि ''दो तारीख, 15 जून और 30 जून तय की थी। संयोग से, इन दोनों दिनों में मेरे सबसे अच्छे दोस्त का जन्मदिन है। 15 जून को जस्सी का जन्मदिन है, जबकि 30 जून को अविका का जन्मदिन है। दोनों ने मुझे अपने-अपने जन्मदिन पर शादी करने के लिए कहा। जाहिर है, 15 जून भी बहुत करीब था, इसलिए हम नहीं कर सके, जो अब 30 जून को अविका के जन्मदिन पर है।'' वहीं, स्पॉटबॉय से भी इस बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरे सबसे अच्छे दोस्त की मेरे जन्मदिन पर शादी हो रही है, मैं इससे बेहतर उपहार क्या माँग सकती थी?'' (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक, जिनसे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे अभिनेता)
2017 में, एक मीडिया बातचीत के दौरान, अविका ने बीएफएफ मनीष के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था, ''मनीष मेरे पिता से सिर्फ कुछ साल छोटे हैं, इसलिए किसी भी रोमांटिक भागीदारी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। हम दोस्ती का एक अनोखा बंधन साझा करते हैं, यह समझ, सम्मान, ईमानदारी और परिपक्वता पर आधारित है। हम बेस्ट फ्रेंड हैं। मैं उसे शिन चैन (लोकप्रिय कॉमिक किरदार) कहती हूं, और वह मुझे आज तक मित्जी (शिन चैन की मां) कहते हैं।"
वैसे,आपको मनीष और अविका के बॉडिंग का अंदाजा लग गया होगा। तो हम भी एक्टर को जन्मदिवस की ढ़ेर सारी शुभकानाएं देते हैं। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।