B. Ravi Pillai की नेट वर्थ: 100 करोड़ के एयरबस हेलीकॉप्टर से अरबों की संपत्ति के मालिक हैं बिजनेसमैन

यहां हम आपको दुबई बेस्ड इंडियन अरबपति बी. रवि पिल्लई के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 100 करोड़ रुपए का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय हैं। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

B. Ravi Pillai की नेट वर्थ: 100 करोड़ के एयरबस हेलीकॉप्टर से अरबों की संपत्ति के मालिक हैं बिजनेसमैन

भारत में कई दिग्गज अरबपति हैं, जिनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नादर, साइरस पूनावाला और राधाकिशन दमानी जैसे लोग शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में अभी कई नाम बाकी हैं, जो मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। ऐसे ही एक अरबपति हैं बी रवि पिल्लई (B Ravi Pillai), जो दुबई बेस्ड भारतीय अरबपति हैं।

100 करोड़ का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय हैं बी. रवि पिल्लई

बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई जून 2023 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 100 करोड़ रुपए का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदा था। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था, क्योंकि रवि पिल्लई 100 करोड़ रुपए का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए थे। उन्होंने इस मामले में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, गौतम सिंघानिया, साइरस पूनावाला और अन्य मेगा-अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

b ravi pillai

बी रवि पिल्लई का जन्म

दुबई बेस्ड भारतीय बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई का जन्म 2 सितंबर 1953 को चवारा में हुआ था, जो केरल के कोल्लम में एक तटीय शहर है। उनका जन्म कडप्पा पिल्लई वेट्टिल किसान परिवार में हुआ था। बचपन से ही उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां देखी हैं, क्योंकि उनके पिता एक किसान थे।

बी. रवि पिल्लई की एजुकेशन

बी. रवि पिल्लई की स्कूली शिक्षा की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, रवि पिल्लई ने अपनी ग्रेजुएशन चावरा के 'बेबी जॉन मेमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज' से की है। बिजनेस में रुचि के चलते वे कोच्चि विश्वविद्यालय चले गए थे, जहां उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट किया। बिजनेस में डिग्री के अलावा, रवि पिल्लई के पास दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि भी है, जो उन्होंने 'एक्सेलसियर कॉलेज' न्यूयॉर्क से प्राप्त की है।

बी. रवि पिल्लई ने 1 लाख रुपए उधार लेकर शुरू की थी अपनी पहली चिट फंड कंपनी

B Ravi Pillai

कम उम्र से ही बी. रवि पिल्लई में एक एंटरप्रेन्योर होने के लक्षण दिखने लगे थे। उन्होंने 1 लाख रुपए उधार लेकर अपनी बिजनेस की यात्रा शुरू की थी। इन पैसों से उन्होंने अपनी पहली चिट-फंड कंपनी शुरू की थी। जब उनकी कंपनी मुनाफा कमाने लगी, तो उन्होंने तुरंत उधार ली गई राशि कर्जदाता को लौटा दी और बची हुई रकम से कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू की। 

जब बी रवि पिल्लई 'नासिर अल हाजरी कॉर्पोरेशन' की स्थापना के लिए गए सऊदी अरब

भारत में बी. रवि पिल्लई के बिजनेस को एक बड़ा झटका तब लगा, जब एक श्रमिक हड़ताल के कारण उन्हें अपनी कंपनी बंद करनी पड़ी। इसके बाद, उन्होंने सऊदी अरब जाने का बड़ा निर्णय लिया, जहां उन्होंने 1978 में बिल्कुल नई कंपनी 'नासिर अल हाजरी कॉर्पोरेशन' की स्थापना की।

B Ravi Pillai

(ये भी पढ़ें- अरबपति Gautam Singhania की लग्जरी लाइफ: महंगी कारों से 600 करोड़ के घर तक, जानें सब कुछ)

शुरुआत में उनकी कंपनी में सिर्फ 150 कर्मचारी थे, लेकिन कुछ ही सालों में रवि पिल्लई की कंपनी उनके बिजनेस ग्रुप 'आरपी ग्रुप' की प्रमुख कंपनियों में से एक बन गई। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'आरपी ग्रुप' में 70,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

'आरपी ग्रुप' के संस्थापक और अध्यक्ष हैं बी रवि पिल्लई 

बी. रवि पिल्लई ने दुबई और अन्य अरब देशों जैसे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कतर और कई अन्य देशों में अपने बिजनेस का विस्तार किया है। उनके नेतृत्व में 'आरपी ग्रुप' ने कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, स्टील, सीमेंट, तेल और गैस जैसे कई उद्योगों में निवेश किया है।

B Ravi Pillai

इतना ही नहीं, अपने होम टाउन केरल में बिजनेस टाइकून के पास 'लीला कोवलम', कोल्लम में 'होटल रवीज़' और कोझिकोड में 'वेलकमहोटल रवीज़ कदावु' जैसे प्रमुख होटलों में हिस्सेदारी है। इसके अतिरिक्त, रवि पिल्लई 'उपासना अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा उद्योग में भी शामिल हैं। साथ ही 'आरपी मॉल' के मालिक भी हैं, जो दक्षिण केरल के कोल्लम में एक लोकप्रिय शॉपिंग प्लेस है।

बी रवि पिल्लई को मिला है प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार

अरबपति बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई को उनकी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। साल 2008 में उन्हें भारत सरकार ने 'प्रवासी भारतीय सम्मान' से सम्मानित किया था। 2015 में अरेबियन बिजनेस ने उन्हें मिडिल ईस्ट में चौथे सबसे प्रभावशाली भारतीय के रूप में स्थान दिया था। वहीं, साल 2010 में रवि पिल्लई को भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस सम्मान सूची में शामिल किया गया था और उन्हें 'पद्म श्री' का प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान प्राप्त हुआ था।

B Ravi Pillai

बी. रवि पिल्लई की पत्नी और बच्चे

अरबपति बी. रवि पिल्लई ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है, ऐसे में उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इतना जरूर पता है रवि पिल्लई की शादी गीता नाम की महिला से हुई है और कपल के दो बच्चे एक बेटा गणेश रवि पिल्लई और एक बेटी आरती रवि पिल्लई हैं।

B Ravi Pillai family

बी. रवि पिल्लई की कुल संपत्ति

'फोर्ब्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, रवि पिल्लई की कुल संपत्ति लगभग 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। बी रवि पिल्लई का एक किसान के बेटे से कंस्ट्रक्शन टाइकून तक का सफर वास्तव में काफी प्रेरणादायक है। कोई भी सपने में भी नहीं सोच सकता था कि केरल के एक छोटे से गांव का एक लड़का अरब दुनिया पर राज करेगा।

B Ravi Pillai

तो अरबपति बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.