गौतम अडानी ने 60वें बर्थडे पर पत्नी प्रीति की ट्रस्ट को दान किए थे 60 हजार करोड़ रुपए, बताई वजह

हाल ही में, दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने जानकारी दी है उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. प्रीति अडानी की फाउंडेशन को 60,000 करोड़ रुपए दान किए हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

गौतम अडानी ने 60वें बर्थडे पर पत्नी प्रीति की ट्रस्ट को दान किए थे 60 हजार करोड़ रुपए, बताई वजह

विश्व के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) पिछले साल से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, जब से 'ब्लूमबर्ग' (2022) की अरबपतियों की इंडेक्स में अडानी तीसरे नंबर पर आए हैं, तब से हर कोई उनकी टोटल संपत्ति के बारे में बात कर रहा है। अब हाल ही में, वह 'आप की अदालत' शो में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी इनकम का सीक्रेट बताया, साथ ही 60,000 करोड़ का दान देने पर भी बात की। 

gautam adani

दरअसल, जब 'अडानी समूह' के अध्यक्ष गौतम अडानी से एंकर रजत शर्मा ने पूछा कि पैसा कमाने का क्या फॉर्मूला है? इस पर बड़ी सहजता और मुस्कुराहट के साथ जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पैसा कमाने का सिर्फ एक ही फॉर्मूला है और वह है मेहनत, मेहनत और मेहनत। उन्होंने अपनी सफलता में अपने परिवार के सपोर्ट और भगवान के आशीर्वाद का भी योगदान बताया। हालांकि, गौतम के उस उदाहरण ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसका उन्होंने बातचीत के दौरान जिक्र किया। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें

गौतम अडानी ने 60,000 करोड़ रुपए का दान देने की दी जानकारी

दरअसल, जब गौतम से कहा गया कि वह केवल अपने बारे में ही सोचते हैं, तो उन्होंने बड़ी सहजता से इसका जवाब देते हुए कहा कि वह हमेशा समाज के जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए 'दान' करते हैं। अडानी ने उदाहरण देते हुए बताया कि जून (2022) के महीने में उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके परिवार वालों ने उनसे पूछा कि उन्हें अपने खास दिन पर क्या तोहफा चाहिए। गौतम अडानी ने इसका जवाब दिया और कहा, "मैं अपने जन्मदिन पर हमारी फाउंडेशन को दान के रूप में 60,000 करोड़ रुपए देना चाहता हूं, क्योंकि उन्हें अपने जीवन में कुछ करने की इच्छा पूरी करनी चाहिए।" गौतम अडानी की टोटल नेट वर्थ जानने के लिए यहां क्लिक करें

gautam adani

गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी चलाती हैं फाउंडेशन

बता दें कि गौतम अडानी की पत्नी डॉ प्रीति अडानी जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए एक 'फाउंडेशन' चलाती हैं, जिसके लिए गौतम अडानी ने 60,000 करोड़ रुपए का दान दिया है। अडानी फाउंडेशन ने बड़ी दान राशि पाने के बाद जरूरतमंदों के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया और काम किया, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर फोकस किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आने वाले 2-3 महीनों में इसका ऐलान किया जाएगा।

preeti adani

क्या करती हैं प्रीति अडानी?

बता दें कि प्रीति अडानी 'अडानी फाउंडेशन' चला रही हैं। वह एक एजुकेशनिस्ट और बैचलर्स इन डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के साथ एक योग्य डॉक्टर हैं और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अपनी फाउंडेशन के जरिए वह शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही हैं। वर्तमान में, फाउंडेशन देश के 18 राज्यों में सालाना 34 लाख लोगों के उत्थान में मदद कर रहा है। फाउंडेशन और डॉ प्रीति के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें

preeti adani

फिलहाल, गौतम अडानी के इस खुलासे पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.