बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके प्यारे पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की गिनती इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में होती है। मौजूदा समय में वे अपनी बेटी देवी के साथ अपने जीवन के सबसे अच्छे फेज यानी पैरेंटहुड का आनंद ले रहे हैं। जब से बिपाशा और करण की बेटी ने जन्म लिया है, तब से कपल की जिंदगी उसी के चारों ओर घूमने लगी है। हाल ही में, जब दोनों ने एक शानदार कार खरीदी, तो उन्होंने इसे अपनी बच्ची की 'नई सवारी' कहा।
29 मई 2023 को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक शानदार 'ऑडी क्यू7' कार के मालिक बने। इसका एक वीडियो साझा करते हुए बिपाशा ने अपनी नई कार की शानदार झलक के साथ अपने फैंस को खुश कर दिया। वीडियो में वे लाल व काले रंग के गुब्बारों के साथ एक खूबसूरत सजे हुए वेन्यू के बीच अपनी नई 'ऑडी क्यू7' का खुलासा करते हुए और अपनी तस्वीर वाले एक बैनर का अनावरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लिखा है, "बधाई हो बिपाशा और करण।"
इस दौरान बिपाशा ने व्हाइट जींस और पिंक हील्स के साथ ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग शर्ट पहन रखी थी। वहीं, करण ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जॉगर्स व व्हाइट स्नीकर्स में डैपर लग रहे थे। इस मौके पर एक्ट्रेस ने केक भी काटा। कई रिपोर्टों के अनुसार, बिपाशा और करण की नई कार 'ऑडी क्यू7' की कीमत 1 करोड़ से 1.09 करोड़ रुपए के बीच है। यह एक एसयूवी है और इसमें 2995 सीसी पेट्रोल इंजन व कई अन्य शानदार फीचर्स हैं। बिपाशा ने अपनी खरीदारी का खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "देवी की नई सवारी। दुर्गा दुर्गा।"
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर की प्यारी पत्नी और बेटी देवी की लविंग मॉम हैं। इसका सबूत अक्सर उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर देखने को मिलता है। 14 मई 2023 को बिपाशा ने अपने इंस्टा हैंडल से बेटी देवी के साथ एक मां के रूप में अपना पहला मदर्स-डे मनाने के लिए एक क्यूट वीडियो साझा किया था।
वीडियो की शुरुआत देवी के साथ हुई, जिसमें 'हैप्पी मदर्स डे' टाइटल वाली बेबी पिंक-कलर की कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहने हुए देवी की प्यारी मुस्कान दिखाई दे रही थी। एक अन्य तस्वीर में बिपाशा को अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए और उसके सिर पर किस करते हुए दिखाया गया था।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
12 मई 2023 को देवी 6 महीने की हो गई थीं। इस मौके को उनके प्यार करने वाले माता-पिता ने भव्य तरीके से मनाया था। अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिपाशा ने पति करण की बेटी देवी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, इसमें करण ने उन्हें अपनी बाहों में पकड़ रखा था। पिता-पुत्री की जोड़ी उपहारों और गुब्बारों से घिरी हुई थी। इसके अलावा, एक बड़े गुब्बारे के साथ एक व्हाइट कलर की टीशर्ट भी दिख रही थी, जिस पर 'देवी 1/2 वे टू वन' लिखा हुआ था।
Bipasha Basu ने Devi को जन्म देने के 6 महीने बाद फिर से शुरू किया वर्कआउट, कहा- 'मां कभी हारती नहीं' वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी बिपाशा और करण को उनकी शानदार कार के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।