भारतीय शादी डांस, म्यूजिक, फ़ूड और एक्सक्लूजिव एटायर्स के लिए जानी जाती है। पिछले कुछ वर्षों में शादियों का ट्रेंड बदलता जा रहा है। हमने दुल्हनों को उनके फेवरेट सेलिब्रिटीज के लुक में, कस्टम मेड अथवा वेस्टर्न लहंगा पहने और अपने लुक में कई चीजों से एक्सपेरिमेंट करते देखा है। वो समय गया, जब दुल्हन टिपिकल शादी के विचारों को फॉलो किया करती थीं। आज दुल्हनें सिर्फ हर ट्रेंड फॉलो नहीं करतीं बल्कि वेडिंग इवेंट्स और एटायर्स की डीटेल्स पर भी नजर रखती हैं।
दुल्हन के लिए सिर्फ उनका आउटफिट ही मायने नहीं रखता, बल्कि उनकी ब्राइडल एंट्री की थीम में भी उन्हें उतनी ही दिलचस्पी रहती है। ब्राइडल एंट्री होने वाली दुल्हन को काफी स्पेशल और इम्पोर्टेंट फीलिंग देती है। एक ऐसी ही शादी ने हमारा ध्यान तब खींचा, जब हमने एक शानदार ब्राइडल एंट्री की झलक देखी। आइए इस दुल्हन पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने रानी पद्मावती की तरह स्टेज पर एंट्री ली थी।
(ये भी पढ़ें: इस दूल्हा-दुल्हन ने शादी में दिए परफेक्ट वेडिंग गोल्स, ड्रेस से लेकर सजावट तक सब कुछ था जबरदस्त)
मिलिए निधि सोनी से, जिन्होंने अपने जिंदगी के प्यार से शादी की और प्यार की जादुई जगह पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की यात्रा शुरू की। उनका रिलेशनशिप ‘प्यार दोस्ती है’ को बेहद अच्छे तरीके से परिभाषित करता है, क्योंकि दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। निधि सोनी ने अपनी शादी को एक्सक्लूजिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अगर कोई एक चीज जिसने हमें उनकी शादी में सबसे ज्यादा आकर्षित किया, तो वो वेन्यू में उनकी ब्राइडल एंट्री थी।
उनकी एंट्री काफी रॉयल तरीके से हुई थी, जो 'पद्मावत' फिल्म की थीम से इंस्पायर्ड थी। निधि ने जब वेन्यू में एंट्री ली, तब उनके आसपास ट्रेडिशनल राजस्थानी आउटफिट्स में ड्रेसअप लोग लाइट, दीया जलती हुई लौ के भारी स्टैंड्स कैरी किये हुए थे। इसकी थीम वार्म कलर पैलेट जैसे रेड, ऑरेंज और येलो का स्प्लैश था, जिसने ब्राइड की एंट्री को काफी आकर्षक और प्रभावशाली लुक दिया था। इस स्पेशल इवेंट के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए निधि सोनी ने लिखा था, “सारी फील और पेट में गुदगुदी मैं उनके लिए क्वीन बनकर महसूस कर रही थी।”
(ये भी पढ़ें: असमिया शादी की परंपरा और रीति-रिवाज: इन यूनिक रस्मों के बीच एक-दूजे के होते हैं दूल्हा-दुल्हन)
निधि सोनी की ब्राइडल एंट्री एक ख़ुशी और उत्साह का अपरंपरागत मोमेंट था। इस इवेंट की ब्यूटी को जिस चीज ने दोगुना कर दिया वो उनका रेड गॉर्जियस वेडिंग लहंगा था, जिसने वेडिंग थीम को कॉम्प्लीमेंट किया था। उनका आउटफिट गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ परफेक्ट लग रहा था। निधि ने अपने इस वेडिंग एटायर को एक बड़े चोकर, कुंदन मांग टीका, एक सिंपल नथ, गोल झुमके, चूड़ा और लंबे गोल्डन कलीरों से एक्सेसराइज किया था। उनका स्मोकी आइज, आईब्रोज और हेयर बन, जिसमें उनके कुछ बाल चेहरे पर भी आ रहे थे वाला लुक आकर्षण का केंद्र था। निधि सोनी जब वेडिंग वेन्यू पर आईं, तो वो परफेक्ट लग रही थीं।
अब तक हम निधि की ब्राइडल एंट्री और उनके पूरे थीम के हिसाब से मेकओवर से बाहर नहीं निकल पाए हैं। अपने वेडिंग एटायर्स में ट्रेडिंग रंगों को ध्यान में रखते हुए, उनकी सभी इवेंट्स के लिए ऑउटफिट्स की चॉइस काफी अमेजिंग थी। उन्होंने खुद को उन कलर्स जैसे येलो, ग्रीन और ब्लू कलर में ड्रेसअप किया, जो ब्राइट और आंखों को आकर्षित करने वाले थे।
(ये भी पढ़ें: सब्यसाची की इस बंगाली दुल्हन ने अपनी शादी के तीन फंक्शन में पहनी साड़ियां, देखें खूबसूरत तस्वीरें)
फिलहाल, आपको निधि सोनी की ब्राइडल एंट्री कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं और कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।