क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने की संन्यास की घोषणा, पत्नी अक्षिता बोलीं- 'ये हमेशा आपका फर्स्ट लव रहेगा'

लोकप्रिय भारतीय गेंदबाज ईश्वर पांडे ने 'टी 20 विश्व कप' के लिए टीम की सूची जारी होने के तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आइए इस बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने की संन्यास की घोषणा, पत्नी अक्षिता बोलीं- 'ये हमेशा आपका फर्स्ट लव रहेगा'

भारतीय क्रिकेटर ईश्वर चंद पांडे, जिन्हें आमतौर पर ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 12 सितंबर 2022 को 'अंतर्राष्ट्रीय' और 'प्रथम श्रेणी क्रिकेट' से संन्यास की घोषणा की। 'आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2022' के लिए टीम की सूची की घोषणा के तुरंत बाद यह निर्णय आया। क्रिकेटर को 2014 में 'चेन्नई सुपर किंग्स' ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज 2012-13 सीज़न की 'रणजी ट्रॉफी' में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। मध्य प्रदेश के इस गेंदबाज ने एक नोट के साथ संन्यास की पुष्टि की है, जिसे उन्होंने भारी मन से लिखा है।

ishwar

पहले तो ये जान लीजिए कि ईश्वर पांडे जुलाई 2017 में अपने जीवन के प्यार अक्षिता तिवारी के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे थे। दिसंबर 2021 में ईश्वर और अक्षिता ने अपने जीवन में एक बच्ची का स्वागत किया था। बहुत प्यार करने वाला यह जोड़ा अपनी बेटी के साथ अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो साझा करता है।

Ishwar Pandey

(ये भी पढ़ें- ऋचा चड्ढा ने अली फजल की जगह पाक सिंगर अली जफर को अपना 'दूल्हा' बताने पर दी प्रतिक्रिया)

12 सितंबर 2022 को ईश्वर पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने द्वारा लिखे गए एक नोट की तस्वीरों की एक सीरीज साझा की, साथ ही टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया की जर्सी में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। नोट में ईश्वर ने 'अंतर्राष्ट्रीय' और 'प्रथम श्रेणी क्रिकेट' से संन्यास की घोषणा की है। 'टी 20 विश्व कप' के लिए टीम इंडिया की टीम की सूची की घोषणा के बाद क्रिकेटर ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है। अपने रिटायरमेंट पोस्ट में ईश्वर ने अपने सभी साथियों का धन्यवाद किया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, भुवनेश्वर कुमार और सचिन तेंदुलकर का अलग-अलग उल्लेख किया।

ishwar

नोट के एक अंश में उन्होंने लिखा है, ''आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है। मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका।''

ishwar

(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की तरह 'चट शादी पट बच्चा' चाहती हैं राखी सावंत, कहा- 'शादी होते ही चाहिए बेबी')

उन्होंने आगे लिखा है, ''विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार जैसे आधुनिक समय के महान लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत खास था और महान सचिन तेंदुलकर सर के खिलाफ मैच खेलना एक सपने के सच होने जैसा था। मेरे लिए क्रिकेट ही सब कुछ है और मैं हमेशा इस खेल से जुड़ना पसंद करूंगा। अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि आप सभी ने हमेशा मुझे जो प्यार दिया है, उसके साथ ही मेरा समर्थन करते रहो। हमेशा के लिए और आभारी और धन्य ईश्वर पांडे।''

ishwar

ishwar

जैसे ही ईश्वर पांडे ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उनकी बिंदास पत्नी अक्षिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी क्रिकेट जर्नी का वर्णन करने वाली कुछ यादगार तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों के साथ अक्षिता ने कैप्शन में एक हार्दिक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए अपने पति की सराहना की। अपने नोट में अक्षिता ने स्वीकार किया कि क्रिकेट के लिए ईश्वर का जुनून उन चीजों में से एक था, जो उन्हें उनके बारे में सबसे ज्यादा पसंद थी। उनके शब्दों में, ''मुझे अब भी याद है कि पहले दिन मैंने आपको मैदान में देखा था, कभी नहीं सोचा था कि मैं आपके साथ शानदार जीवन जीने के लिए इतना धन्य होऊंगी। मैं बहुत भाग्यशाली थी कि मैं व्यक्तिगत रूप से आपके कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों को देख सकी। क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा रहा है और टूर गेम के प्रति इतने भावुक व्यक्ति होने के लिए मैंने हमेशा आपकी प्रशंसा की है। आपने हमेशा अपने जीवन की सभी समस्याओं को इतनी शिष्टता और संयम के साथ संभाला है।''

ishwar

ishwar

(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बेटी मीशा के लिए छलके जज्बात, कहा- 'जर्सी के दौरान उसके लिए था काफी प्रोटेक्टिव')

अपने नोट में आगे बढ़ते हुए अक्षिता पांडे ने साझा किया कि जब क्रिकेट खेलने की बात आती है तो उनके पति ईश्वर पांडे हमेशा वफादार और ईमानदार रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए पिछली उपलब्धियों को छोड़ना होगा। उन्हें 'व्हाइट टाइगर' कहते हुए बिंदास पत्नी ने स्वीकार किया कि वह जानती हैं कि क्रिकेट उनके पति का पहला प्यार है और यही कारण है कि वह उससे प्यार करती हैं और उसका सम्मान करती हैं। अक्षिता ने अपने नोट का समापन 'लव यू एंटर्नली' के साथ किया। उन्होंने लिखा, ''आपने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह सब आपकी ईमानदारी के कारण है, लेकिन दुनिया नहीं तो भगवान जानता है कि आप और भी बहुत कुछ हासिल करने के योग्य हैं, लेकिन वे कहते हैं उच्च और बेहतर तक पहुंचने के लिए हमें कहीं से जाने की जरूरत है। मुझे पता है कि भविष्य में आपके लिए ब्रह्मांड के पास एक बेहतर योजना है। आप हमेशा एक लड़ाकू रहे हैं और सफेद बाघ की तरह दहाड़ते रहेंगे। मुझे पता है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी यह हमेशा के लिए आपका पहला प्यार था और रहेगा। आपको हमेशा के लिए प्यार।''

ishwar

फिलहाल, हम भी यहां उनके भविष्य के प्रयासों के लिए अच्छी कामना करते हैं। हैप्पी रिटायरमेंट ईश्वर पांडे।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.