लैविश गुजराती वेडिंग की इनसाइड झलकियां: कपल ने शिव-पार्वती मंदिर थीम्ड वाले वेन्यू में की शादी

हाल ही में, हमें गुजरात में हुई एक ग्रैंड वेडिंग की कुछ शानदार झलकियां मिली हैं, जिसमें वेडिंग वेन्यू शिव-पार्वती मंदिर की थीम पर बनाया गया था। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

लैविश गुजराती वेडिंग की इनसाइड झलकियां: कपल ने शिव-पार्वती मंदिर थीम्ड वाले वेन्यू में की शादी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय दुनिया भर में सबसे महंगी और भव्य शादियों के लिए जाने जाते हैं। शानदार वेन्यू, डेकोरेशन से लेकर फूड आइटम्स और वेडिंग ड्रेसेस तक, यहां हर चीज 'लार्जर दैन लाइफ' होती है। ऐसी ही एक शादी गुजरात में हुई है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल, सूरत के रहने वाले विजय मालाभाई भरवाड ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की, जो वाकई काफी ग्रैंड थी। भरवाड समुदाय के नेता और 'गोकुल डेवलपर्स' के संस्थापक विजय भरवाड ने जनवरी 2024 में अपनी प्यारी बेटी दीपिका के लिए शानदार शादी का आयोजन किया। 

'लगन लखवानु' से शुरू हुआ था दीपिका भरवाड का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

दीपिका के 'नयन' इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, यह भव्य विवाह समारोह 'लगन लखन' (लगन लखवानु) के साथ शुरू हुआ था, जिसमें भगवान को सम्मान के प्रतीक के रूप में 'कंकोत्री' नामक पहला आधिकारिक विवाह निमंत्रण दिया जाता है और उनसे शादी के लिए आशीर्वाद मांगा जाता है। इस कार्यक्रम के लिए दुल्हन को कढ़ाई से सजी एक सुंदर हॉट-पिंक लहंगा चोली पहने देखा गया था। उनके ब्लाउज में टैसल डिटेलिंग थी। दीपिका ने इस कार्यक्रम के लिए अपने लंबे बालों को खुला रखा था और अपने आउटफिट के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी की थी। कई तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ कुछ मनमोहक पल साझा करती देखी गईं, जिनमें उनके माता-पिता और दो भाई शामिल थे।

gujrat wedding

gujrat wedding

gujrat wedding

दीपिका भरवाड ने 'डायरो' के लिए पहना था वेलवेट शरारा

दीपिका की शादी का अगला समारोह 'डायरो' था, जो संगीत के जैसे होता है। यह एक सामुदायिक गेट-टुगेदर है, जिसमें मनोरंजन की एक रात के लिए दोहों, पॉपुलर फॉक सॉन्ग और चुटकुलों के साथ मिश्रित लोककथाओं का वर्णन किया जाता है। इवेंट के लिए दीपिका ने ग्रीन कलर का खूबसूरत वेलवेट शरारा सेट चुना था। उन्होंने अपने मेकअप और एक्सेसरीज को मिनिमल रखने का फैसला करते हुए अपनी इनर-ब्यूटी फ्लॉन्ट की थी। 

dipika

इस कपल ने की 'रामायण' थीम्ड वेडिंगः धनुष तोड़ने से जटायु के वरमाला लाने तक, सब कुछ था यूनिक

दीपिका भरवाड ने अपनी हल्दी पर जमकर किया था डांस

हल्दी समारोह के लिए दीपिका ने एक साधारण, लेकिन शानदार लहंगा-चोली पहना था। उन्होंने लाइम ग्रीन कलर का लहंगा और मल्टीकलर हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहना था। उन्होंने हल्का मेकअप किया था और एक स्टेटमेंट नेकपीस व झुमके के साथ अपने आउटफिट को निखारा था। समारोह के एक वीडियो में दीपिका का पूरा परिवार और उनके रिश्तेदार इस खुशी के मौके पर नाचते और दिल खोलकर आनंद लेते नजर आए थे।

gujrat wedding

जब दुबई में हुई ग्रैंड इंडियन वेडिंग: डायमंड ज्वेलरी से हेलीकॉप्टर और 350 किलो गुलाब तक, जानें सब कुछ

दीपिका भरवाड ने मंदिर थीम वाले वेन्यू पर की शादी

दीपिका की शादी की बात करें, तो उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार नयन से ऐसी जगह शादी की, जो किसी फिल्म के सेट से कम नहीं थी। सूरत बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर विजय भरवाड ने अपनी इकलौती बेटी की शादी के लिए कई हिंदू मंदिरों की विशेषता वाला एक वेन्यू बनवाया था। मंडप कई फव्वारों से घिरा हुआ था। पूरे आयोजन स्थल को हजारों रोशनी और फूलों से सजाया गया था और इसमें कुछ सबसे असाधारण सजावट थी। दुल्हन की एंट्री के वक्त कई डांसर्स डांस करते नजर आए। इसके अलावा, वहां मेहमानों के लिए बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी।

gujrat wedding

gujrat wedding

भारत की 8 सबसे महंगी शादियां: Isha Ambani की वेडिंग में खर्च हुए थे 700 करोड़, जानें सबके बारे में

दीपिका के वेडिंग लुक की बात करें, तो उन्होंने अपने डी-डे के लिए गोल्डन डिटेलिंग वाली एक वेलवेट लहंगा चोली पहना था, जिसमें वह किसी रॉयल क्वीन की तरह दिख रही थीं। जहां उनकी ब्लाउज ग्रीन कलर की थी, वहीं इसके साथ उन्होंने मैरून लहंगा पेयर किया था। उन्होंने अपने लहंगे के साथ डबल दुपट्टे कैरी किए थे, जिसमें से एक उनके कंधे पर और दूसरा उनके सिर पर स्टाइल किया गया था। 

gujrat wedding

gujrat wedding

gujrat wedding

उन्होंने अपने ब्राइडल आउटफिट को सजाने के लिए भारी स्टेटमेंट पोल्की हार, झुमके की जोड़ी, माथा पट्टी, चूड़ा और चूड़ियां जैसी ज्वेलरी पहनी थी। दीपिका ने अपने पूरे लुक को निखारने के लिए रेड चीक्स और पिंक लिप्स का चयन किया था। इसके अलावा, उनके दूल्हे नयन ने उन्हें सफेद शेरवानी के साथ मल्टीकलर दोशाला में मैच किया था।

gujrat wedding

gujrat wedding

gujrat wedding

कपल ने थार रेगिस्तान में की म्यूजिक-फेस्टिवल थीम वेडिंग, यूनिक डायमंड ज्वेलरी ने खींचा ध्यान, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, आप इस भव्य गुजराती शादी के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.