हंसल मेहता के पिता का हुआ निधन, डायरेक्टर ने इमोशनल नोट में लिखा- 'दूसरी तरफ मिलते हैं पप्पा'

मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता के पिता दीपक सुबोध मेहता का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी हंसल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

हंसल मेहता के पिता का हुआ निधन, डायरेक्टर ने इमोशनल नोट में लिखा- 'दूसरी तरफ मिलते हैं पप्पा'

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) बुरे दौर से गुजर रहे हैं। डायरेक्टर के पिता दीपक सुबोध मेहता का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसकी जानकारी हंसल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है। आइए आपको दिखाते हैं वो पोस्ट।

Hansal Mehta

दरअसल, हंसल मेहता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पिता संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पिता-बेटे की प्यारी जोड़ी नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने एक नोट के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। हंसल ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैंने हमेशा सोचा था कि, मेरे पिता मेरे से ज्यादा जीएंगे, लेकिन मैं गलत था। दूसरी तरफ मिलते हैं पप्पा। दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी और सबसे कोमल और उदार इंसान, जिससे मैं कभी मिला हूं। आपके बिना शर्त प्यार के लिए धन्यवाद पप्पा। शुक्रिया मेरे लेजेंड, मेरे हीरो।’ हंसल मेहता के इस पोस्ट पर पूजा भट्ट से लेकर फरहान अख्तर तक सभी सेलेब्स उनके पिता को श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।

(ये भी पढ़ें- निशा रावल ने करण मेहरा पर लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, कहा- 'मैंने खुद मैसेज देखे')

इसके अलावा, हंसल मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हंसल मेहता के पिता काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने यूथ स्टाइल में जींस-टीशर्ट के साथ ब्लैजर कैरी किया है।

Hansal Mehta Father

कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे हंसल मेहता समेत 6 लोग

कुछ दिन पहले हंसल मेहता ने खुद को मिलाकर 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। डायरेक्टर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘मुझे मिलाकर मेरे घर में 6 लोग COVID पॉजिटिव थे। हमारा बेटा गंभीर था। लेकिन हम असहाय थे, क्योंकि हम बीमार भी थे। शुक्र है कि हम मुंबई में थे जहां अस्पताल के बिस्तर, ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध थीं। हम सभी उम्मीद करते हैं कि अब रिकवरी की राह पर हैं।’

(ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने गिरफ़्तारी के पीछे की बताई वजह, वाइफ निशा रावल पर लगाए थूकने के आरोप)

हंसल मेहता का करियर

53 साल के हंसल मेहता ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘खाना खजाना’ से की थी। ये शो टीवी का सबसे पॉपुलर शो था। इसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत की ओर रुख किया और ‘जयते’, ‘दिल पे मत ले यार’, ‘छल’ जैसी फिल्मों को डायरेक्टर किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म ‘शहीद’ से मिली, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्शन का ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ से भी नवाजा जा चुका है।

Hansal Mehta

हंसल मेहता की पर्सनल लाइफ

वहीं, हंसल मेहता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, डायरेक्टर ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं। पहली शादी उन्होंने सुनीता नाम की महिला से की थी, जिससे उन्हें दो बेटे हैं। बेटों का नाम है जय (डायरेक्टर) और पल्लव। पहली पत्नी सुनीता से तलाक लेने के बाद हंसल ने सफीना हुसैन से शादी की, जिनसे उन्हें किमाया और रेहाना नाम की दो बेटियां हैं।

(ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने गिरफ़्तारी के पीछे की बताई वजह, वाइफ निशा रावल पर लगाए थूकने के आरोप)

Hansal Mehta With Wife Safeena Hussain

फिलहाल, हम भी हंसल मेहता के पिता को श्रद्धांजलि देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका परिवार इस दुख से जल्द ही उबर जाए।

(फोटो क्रेडिट- हंसल मेहता)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.