advt
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री तबस्सुम फातिमा हाशमी, उर्फ तब्बू (Tabu) को भला कौन नहीं जानता। तब्बू ने फिल्म हम नौजवान से बाल अभिनेत्री के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की, और फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। 90 के दशक से अब तक तब्बू ने अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। वैसे इनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो आप लोग सब कुछ जानते होंगे। लेकिन, यहां हम आपको तब्बू की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे शायद आप अब तक नहीं जानते होंगे। तो आइए शुरू करते हैं।
advt
सबसे पहले आपको बता दें कि अभिनेत्री तब्बू शबाना आजमी की भतीजी और फराह नाज की बहन हैं। 4 नवंबर 1971 में एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में जन्मीं तब्बू ने वैसे तो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म 'बाज़ार' में एक छोटे से रोल के साथ की थी, लेकिन 14 साल की उम्र में ‘हम नौजवान’ में देवानंद की बेटी का किरदार निभाने के बाद तब्बू को इंडस्ट्री में पहचान मिली।
advertisement
advt
इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस तब्बू ने सबसे पहले बोनी कपूर की फिल्म 'प्रेम' साइन की, इस फिल्म में उनके साथ संजय कपूर लीड रोल में थे, लेकिन इस फिल्म को बनने में करीब 8 साल का समय लगा। इस वजह से उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'पहला पहला प्यार’ रिलीज हुई। इस फिल्म को करने के बाद तब्बू ने इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड दी। इसके बाद उन्होंने 'माचिस', 'कालापानी', 'अस्तित्व', 'चांदनी बार', 'मकबूल', और 'हैदर' जैसी कई शानदार फिल्मों में सराहनीय भूमिकाएं निभाई। (ये भी पढ़ें: तो ये थी सैफ अली खान और अमृता के तलाक की असली वजह, पहली पत्नी में थी इतनी कमियां)
advt
तब्बू ने अपना कदम बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं किया। उनका जादू मनोरंजन से जुड़ी हर भाषा में देखने को मिला। उन्होंने अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषा में फिल्में करके अपना जलवा दिखाया है। मीरा नायर के नाटक, द नेमसेक में उनकी प्रमुख भूमिका को दुनिया भर में सराहा गया। एक्ट्रेस के पास फिल्मी पुरस्कारों की लाइन लगी हुई हैं।
advertisement
advt
तब्बू कभी भी अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर सामने नहीं आईं। लेकिन, वह स्वीकार करती हैं कि उन्होंने अपने प्रेम पाठ को कठिन तरीके से सीखा है। तब्बू के जीवन का पहला प्रेम प्रसंग अभिनेता संजय कपूर के साथ था। जब उन्होंने फिल्म प्रेम में एक साथ अभिनय किया तो दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आपस में बातें करना बंद कर दी। इस बात की जानकारी आज तक किसी को नहीं हुई।
advt
इसके बाद तब्बू के जीवन में निर्देशक/ निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कदम रखा। जब अफेयर शुरू हुआ तो साजिद अपनी पत्नी, दिव्या भारती के जाने का गम झेल रहे थे। तब्बू साजिद को पत्नी के गम से उबारने में मदद कर रही थी। धीरे धीरे दोनों करीब होते गए। नजदीकियां बढ़ने लगीं लेकिन दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्तों को छुपाए रखा। हालांकि, बाद में सच्चाई सबके सामने आ गई। ये रिश्ता भी कुछ ही दिनों तक चला। फिर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। (ये भी पढ़ें: सलीम खान की लव लाइफ: बिना तलाक दो महिलाओं से रचाई शादी, कुछ ऐसी है स्टोरी)
advertisement
तब्बू के जीवन में तीसरे व्यक्ति ने उन्हें प्यार में बहुत सबक सिखाया, जिससे बहुत से लोगों को निपटने की हिम्मत नहीं है। यह थे साउथ स्टार अक्किनेनी नागार्जुन। नागार्जुन के साथ तब्बू का करीब 10 साल से अधिक समय तक अफेयर चला। तब्बू को डेट करने वाले नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि, दोनों ने इसके बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। नागार्जुन के साथ रहने के दस साल से ज्यादा बिताने के बाद तब्बू को एहसास हुआ कि वह अपनी पत्नी को छोड़ने वाले नहीं है। तो फिर तब्बू ने खुद ही नागार्जुन से दूरी बना ली।
advt
तब्बू का प्रेम जीवन उतार चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन इससे उनकी भावना कभी नहीं टूटी। वह एक स्वतंत्र, मजबूत महिला हैं और जो कुछ भी वह चाहती हैं, उसे किए बगैर चैन से नहीं बैठती। तब्बू कभी पार्टी पर्सन नहीं रहीं। वह अपना काम करती है और घर वापस चली जाती है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अगर कोई ऐसा है जिससे वह जुड़ाव महसूस करती हैं, तो वह अजय देवगन और फराह खान हैं। वह कहती है कि फराह के घर में वह सबसे अच्छा महसूस करती हैं।
तब्बू अजय देवगन के साथ एक बहुत ही खास बंधन साझा करती है। वे एक ही पड़ोस में एक साथ बड़े हुए। लेकिन तब्बू अपनी शादी न करने के पीछे की वजह को भी अजय देवगन को ही मानती हैं। क्योंकि वह उन्हें किसी भी आदमी को धमकाने के लिए इस्तेमाल करती थी जो उनसे बात करता था। एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा, 'मैं अजय देवगन को 25 सालों से जानती हूं। अजय मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। ऐसे में जब मैं छोटी थी तो ये दोनों मुझपर कड़ी नजर रखते थे। कभी किसी लड़के को मुझसे बात करते देख लेते तो ये उसे पीट दिया करते थे। अजय और समीर दोनों बहुत बड़े गुंडे थे।' (ये भी पढ़ें: सैफ अली खान का अमृता सिंह संग तलाक लेने के 16 साल बाद छलका दर्द, कहा- ये है दुनिया की सबसे बुरी चीज)
अजय भी अब अपनी दोस्त तब्बू को शादी करते देखना चाहते हैं। तब्बू ने एक और इंटरव्यू में कहा था, 'मैं हर-दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए सूटेबल लड़का ढूंढो कोई। खैर मैं ये मजाक करती हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। सभी मेल एक्टर्स में से मेरे लिए अगर कोई मायने रखता है तो वो अजय हैं। वो आज भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं।'
यह देखा जाता है कि जो बच्चे टूटी-फूटी शादियों से आते हैं, उनके लिए विवाह में अपना भरोसा करना कठिन होता है। यह सच है कि तब्बू अपने 40 के दशक से अकेली हैं, लेकिन वह मजबूती के साथ विवाह में विश्वास करती हैं। बच्चे पैदा करने पर भी उनकी सोच काफी पजेसिव है। तब्बू सोचती हैं कि हर महिला को एक मां होने का अधिकार है चाहे उसके पास पति हो या न हो। शादी और बच्चों के बारे में उनका कहना है कि 'हर महिला के पास मां बनने का हक है, फिर भले ही उसकी शादी हुई हो या ना हुई हो। अगर मैं शादी के बिना बच्चा करना चाहूं, तो इससे मुझे कोई नहीं रोक सकता।'
तो कुछ इस तरह रही है एक्ट्रेस तब्बू की लाइफ। फिलहाल, एक्ट्रेस 49 साल की उम्र में भी सिंगल ही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी तब्बू की खूबसूरती का अभी भी कोई तोड़ नहीं है। तो आपको क्या लगता है तब्बू शादी करेंगी श नही? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...