Honey Singh and Tina Thadani Viral Photos: फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का हाल ही में तलाक हुआ है और उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री भी हो गई है। इन दिनों वह अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, हनी सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें वह अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के हाथों में हाथ डाले 'लॉस एंजेलिस' की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रही तस्वीरों में टीना एक लंबा काला ओवरसाइज़ कोट पहने नजर आ रही हैं। बालों को खुला छोड़कर और एक छोटा सा बैग कैरी किए हुए विंटर लुक में टीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, हनी सिंह ने ब्लैक जैकेट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। ब्लू जींस और बेज कलर के जूतों के साथ सिंगर ने अपने लुक को कंप्लीट किया है, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। जहां एक तस्वीर में हनी सिंह, टीना की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं अन्य तस्वीरों में दोनों 'लॉस एंजेलिस' की सड़कों पर एक साथ घूमते हुए एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं।
वहीं, टीना ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है। दरअसल, 19 जनवरी 2023 को टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में टीना अपनी सेल्फी लेते हुए कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं। अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए टीना ने लिखा, "सो कोल्ड इन एलए।"
बता दें कि हनी सिंह ने अपने तलाक के तीन महीने के बाद ही टीना के साथ अपने रिश्ते की घोषणा कर दी थी। टीना, हनी सिंह के नए गाने 'पेरिस का ट्रिप' में नजर आई थीं। पिछले साल दिसंबर 2022 में दिल्ली के एक कार्यक्रम में हनी ने टीना को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए अपने नए रिश्ते की घोषणा की थी। कुछ दिनों बाद हनी ने टीना के जन्मदिन पर उनके लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया था। तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि हनी सिंह का तलाक विवादों में रहा है। सितंबर 2022 में हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हुआ था। एलिमनी में शालिनी ने 20 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी, लेकिन तलाक के वक्त हनी सिंह ने शालिनी को 1 करोड़ रुपए ही दिए थे। सूत्रों के मुताबिक, हनी सिंह के इस फैसले से शालिनी सहमत थीं।
खैर, इस बात में कोई शक नहीं है कि टीना और हनी सिंह एक साथ काफी अच्छे लगते हैं। फिलहाल, आपको कपल की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।