भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। ऐसे में एक्ट्रेस के चाहने वाले भी पूरे देशभर में मौजूद हैं, जो मोनालिसा की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिन्दी टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने कॉमेडी शो 'फव्वारा चौक' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस शो को लेकर बात की है, जिसके साथ उन्होंने अपनी बेबी प्लानिंग का भी खुलासा किया है।
दरअसल, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने अपने शो 'फव्वारा चौक' के बारे में बात करते हुए बताया, ''मैं अपने इस कॉमेडी शो को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मैंने अब तक टीवी पर जो शोज किए हैं, यह उससे अलग है। यह एक सकारात्मक और मुख्य भूमिका है। मुझे नहीं पता कि लोगों को क्या लगता है कि मैं इस तरह के शोज में फिट बैठती हूं या नहीं, क्योंकि मैंने अपनी भोजपुरी फिल्मों में केवल सकारात्मक किरदार निभाए हैं।''
बता दें कि मोनालिसा 'फव्वारा चौक' में एक मां की भूमिका में हैं। जब एक्ट्रेस से इस पर पूछा गया कि क्या वह जल्द ही वास्तविक जीवन में मां बनने की इच्छा रखती हैं? तो उन्होंने बताया, ''मेरी मां और सास का भी बहुत दबाव है और इसलिए मैं अपने घर जाने से डरती हूं। अच्छा, मजाक एक तरफ, लेकिन हम इसके बारे में सोच रहे हैं। कुछ समय पहले तक हमारा ध्यान अपने काम पर था, लेकिन अब हम एक परिवार शुरू करना चाहते हैं। मातृत्व मेरे दिमाग में है और मैं इसके लिए तैयार हूं।''
इससे पहले, 21 नवंबर 2022 को मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में मोनालिसा रेड कलर की रिवीलिंग ब्रालेट के साथ हद से ज्यादा छोटी स्कर्ट पहनी हुई थी और उनके साथ उनके पति विक्रांत भी थे। वीडियो में मोनालिसा और विक्रांत लिपलॉक करते हुए भी नजर आ रहे थे। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, मोनालिसा की बातें सुनने के बाद तो लगता है कि जल्द एक्ट्रेस अपने फैंस को खुशखबरी देंगी। फिलहाल, आप इस पर क्या सोचते हैं? हमे कमेंट में जरूर बताएं।