मशहूर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला (Jyothsna Channdola) जब से अपने बेबी बॉय जॉनी की मां बनी हैं, तब से ही वह अपने मदरहुड पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अपनी भावनाएं शेयर कर रही हैं, जिसके जरिए ज्योत्सना की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने बेबी के जन्म के बाद अस्पताल में ही छोटा सा सेलिब्रेशन किया, जिसकी तस्वीरें ज्योत्सना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।
पहले आप ये जान लीजिए कि, ज्योत्सना चंदोला और टीवी डायरेक्टर नितेश सिंह ने एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद 21 अप्रैल 2015 को शादी रचाई थी। शादी के करीब 6 साल बाद 26 जून 2021 को एक्ट्रेस ने अपने बेटे को जन्म दिया। ज्योत्सना ने बेबी के जन्म के दो दिन बाद 28 जून 2021 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘जय गुरुजी और हां हमारा जॉनी बेबी। आप सभी को प्यार और आपके आशीर्वाद और गुड विशेज के लिए शुक्रिया, ये एक लड़का है। जॉनिट्स का बेबी (जॉनी)।’
(ये भी पढ़ें: अदिति मलिक ने बेटे एकबीर संग सोते हुए शेयर की फोटो, को-स्लीपिंग और स्वतंत्रता पर रखी राय)
आइए अब आपको एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाते हैं। दरअसल, ज्योत्सना चंदोला ने 12 जुलाई 2021 को अपने इंस्टा हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि, ज्योत्सना ने अपने हाथ में चॉकलेट केक पकड़ रखा है और वह केक खाते हुए कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की आंखें बंद हैं। दूसरी तस्वीर केक की है, जिस पर लिखा है, ‘हमारी दुनिया में आपका स्वागत है जॉनी।’
(ये भी पढ़ें: करीना कपूर-सैफ अली खान दूसरे बेटे का नाम जेह रखने पर हुए ट्रोल, यूजर्स ने बताया- 'जहांगीर')
इन तस्वीरों के साथ ज्योत्सना ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन देकर अपनी खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि, ‘वह 26 जून को इस दुनिया में आया था, उसके बाद ये हुआ। जब मैं सच में अपने बेबी जॉनी सिंह के जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। इसलिए हमने केक ऑर्डर किया और आप जानते हैं कि, उस लेबर लव के बाद (हां, मैं लेबर लव कहती हूं।) जब मैं अपने बेबी जॉनी से मिली, मुझे नींद नहीं आई, मैं बस कॉल पर थी और सभी को बता रही थी कि, हां, हमारा जॉनी आ गया है और सुपर एक्साइटेड और एनर्जी से भरी हुई थी, मेरी मां को लगता था कि, मुझे आराम करने की जरूरत है। मैं बस बात कर रही थी और बात कर रही थी। मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ @drmegha8 @drmeghanad का भी ज़िक्र करना नहीं भूलूंगी, आप बहुत अच्छी हैं और आपके लिए बहुत सारा प्यार है।’
(ये भी पढ़ें: शमिता शेट्टी ने भांजे वियान का वर्कआउट करते वीडियो किया शेयर, 9 साल की उम्र में बना रहे सॉलिड बॉडी)
इससे पहले, ज्योत्सना ने 11 जुलाई 2021 को लेबर रूम से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ये तस्वीर बेबी के जन्म से कुछ समय पहले की थी। इस बात की जानकारी ज्योत्सना ने खुद कैप्शन में दी थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘जब मैं लेबर रूम में थी, मेरे @im_jonisingh बच्चे के इस खूबसूरत दुनिया में आने से कुछ घंटे पहले यह क्लिक किया गया था, मैं पूरे ब्रह्मांड और हर किसी व मेरे प्रिय @iam_niteshsingh को हमेशा वहां रहने और मुझे प्रेरित करने और मुझे प्यार करने और देखभाल करने के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति मेरे पापा को मुझे ताकत देने के लिए धन्यवाद देती हूं। जॉनी वाला के तुरंत बाद एक और तस्वीर पोस्ट करेंगे।'
फिलहाल, ज्योत्सना चंदोला के इस पोस्ट से साफ है कि, वह अपने मदरहुड पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।