पॉपुलर कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी वाइफ़ गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेबी बॉय ने आज यानी 1 फरवरी 2021 की सुबह जन्म लिया है। कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है।
कपिल ने ट्विटर के जरिए फैंस को ये खुशखबरी देने के साथ ये भी बताया है कि बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं। उन्होने ट्वीट किया, “नमस्कार हमारे घर सुबह एक बेबी बॉय ने जन्म लिया है, भगवान के आशीर्वाद से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी को प्यार। गिन्नी और कपिल। #gratitude” (ये भी पढ़ें: मंसूर अली खान का इस खूबसरत एक्ट्रेस संग था अफेयर, शर्मिला टैगोर से शादी के लिए तोड़ दिया रिश्ता)
कुछ दिनों पहले ही, कपिल ने अपनी वाइफ़ की प्रेग्नेंसी की न्यूज कंफर्म की थी। फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन करते हुए कपिल ने अपने शो के ऑफ-एयर होने की वजह का खुलासा भी किया था। दरअसल, कपिल से ट्विटर पर एक तान्या सिंह नाम की यूजर ने पूछा था कि, 'सर आप अपना शो ऑफ-एयर क्यूं कर रहे हैं?', जिस पर कपिल ने जवाब देते हुए कहा था, 'क्योंकि मुझे घर पर रहकर अपने दूसरे बेबी का वेलकम करना है'। इसके बाद से ही कपिल और गिन्नी के दूसरे बेबी की खबरें मीडिया में चारों तरफ सुर्खियां बटोरने लगी थीं।
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby 😍🧿 https://t.co/wdy8Drv355
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
हाल ही में, ‘बॉलीवुड टाइम्स’ ने भी शो के ख़त्म होने की पुष्टि की थी। इसके अलावा एक सूत्र ने बताया था कि, “कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी का दूसरा बेबी होने वाला है और एक ब्रेक कपिल के घर पर रहने और फैमिली को क्वालिटी टाइम देने के लिए सही होगा। ये ब्रेक उन्हें अपनी फैमिली के साथ गुजारने के लिए काफी टाइम देगा, जिसकी उन्हें जरूरत थी। शो 3 महीने के ब्रेक के बाद भी इससे जादा एंटरटेनिंग कंटेंट के साथ वापसी कर सकता है।” (ये भी पढ़ें: जीजू अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींचने पर भड़कीं एक्टर की साली, राखी सावंत को सुनाई खरी-खोटी)
ये शो फरवरी के दूसरे हफ्ते में ऑफ-एयर हो जाएगा। ये पहली बार साल 2018 में टीवी पर प्रसारित हुआ था और 2 साल तक सफल रहा था। इस शो में कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चन्दन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह हैं।
कपिल शर्मा साल 2018 में गिन्नी चतरथ संग शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। अपनी शादी की पहली सालगिरह से महज दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर 2019 को उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक प्यारी सी बेटी अनायरा शर्मा को जन्म दिया। कपिल अपने छोटे से परिवार के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। हाल ही में बेटी के पहले जन्मदिन पर कपिल ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। (ये भी पढ़ें: इस साल भी शादी नही करेंगे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, परिवार के करीबी सूत्र ने बताई वजह)
फिलहाल, हम कपिल और गिन्नी को दोबारा पैरेंट्स बनने की बधाई देते हैं। फैंस जल्द से जल्द अब कपल के बेबी बॉय की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।