बिपाशा बसु ने अपने होने वाले बेबी के बारे में की बात, कहा- 'मुझे और करण को है एक बेटी की उम्मीद'

हाल ही में, एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और होने वाले बच्चे के बारे में बात की है। साथ ही बताया है कि उन्हें और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को एक बेटी की उम्मीद है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

बिपाशा बसु ने अपने होने वाले बेबी के बारे में की बात, कहा- 'मुझे और करण को है एक बेटी की उम्मीद'

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अभी से योजना बना ली है कि डिलीवरी के बाद उन्हें किस तरह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करना है। हाल ही में, उन्होंने 'बॉम्बे टाइम्स' के साथ हुई एक बातचीत में प्रेग्नेंसी जर्नी, प्रोफेशनल लाइफ और मां बनने के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में बात की है।

bipasha

पहले ये जान लीजिए कि बिपाशा बसु और टीवी के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी रचाई थी। दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी। अपने प्यार को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दोनों ने शादी की और अब कपल शादी के 6 साल बाद अपने पहले बेबी का स्वागत करने जा रहा है।

bipasha-karan

बात करें बिपाशा बसु के लेटेस्ट इंटरव्यू की, तो जब उनसे पूछा गया कि आप जल्द ही अपने जीवन के एक नए चरण में कदम रखेंगी। क्या यह कुछ ऐसा है जिसकी आप लंबे समय से योजना बना रही हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ''करण और मैं शुरू से ही स्पष्ट थे कि हम एक बेबी चाहते हैं। हालांकि, हमें इसमें इतनी देर क्यों हुई, इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह सही समय है।'' इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह शुरू से ही एक बेटी चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''जब से हमने एक बच्चे के बारे में सोचना शुरू किया है, तब से हमें एक बेटी की आशा करते हैं। मुझे पता है कि एक बच्चा एक सुंदर उपहार है और हमें किसी भी लिंग की स्वीकृति में होना चाहिए।''

bipasha-karan

आगे जब उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ महीनों में आपका जीवन कितना अलग रहा है? इस पर बिपाशा ने कहा, ''मेरी दिनचर्या बदल गई है। सभी प्रेग्नेंसी अलग होती हैं। बहुत सी गर्भवती महिलाएं कई गतिविधियां कर सकती हैं। मुझे कहा गया है कि ज्यादा कुछ न करें। मुझे शारीरिक रूप से ज्यादा काम न करने के लिए कहा गया है, लेकिन मैं मानसिक रूप से एक्टिव हूं। मैं हमेशा मल्टीटास्किंग करती हूं। मैं वही कर रही हूं, जो मेरे बच्चे के लिए सही है और मैंने अपनी जीवनशैली में उसी के अनुसार बदलाव किए हैं।'' वहीं, उन्होंने डिलीवरी के बाद अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, ''बच्चे को जन्म देने के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ को छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। मैं ऐसा नहीं करूंगी। मैंने एक बेबी के लिए और अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय करने के लिए एक लंबा ब्रेक लिया है। मुझे पता है कि जैसे ही मेरा बच्चा होगा और मुझे एक नई मां बनने का एहसास होगा, मैं तुरंत काम पर वापस आ जाऊंगी।''

bipasha

जब बिपाशा से उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पति करण सिंह ग्रोवर से मिलने वाले सपोर्ट और उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''करण और मैं सोलमेट हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। जब से हम मिले हैं, तब से हम एक साथ ग्रो कर रहे हैं। हम लगभग आठ साल से साथ हैं। पैरेंटहुड की यह नई यात्रा हमारे रिश्ते को और भी अधिक मजबूत करने में मदद करने वाली है। प्रेग्नेंसी के दौरान करण हैंडसम पति रहे हैं। वह मुझे कुछ भी करने नहीं देते हैं, क्योंकि मैं शुरू में बेहद बीमार थी। इस दौर में उनका काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इस दौरान उन्होंने ही सब कुछ देखा है, जैसे- घर, काम, मेरी हालत, डॉक्टर, अपॉइंटमेंट्स ... यह सब। पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा ही होना चाहिए।''

Bipasha-Karan

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी मां से मदरहुड को लेकर कुछ टिप्स ले रही हैं? तो इस पर बिपाशा ने कहा, ''ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिन्हें मैं अपनी मां से आगे ले जाना चाहती हूं। मेरी मां ने हमें समय की कद्र करना सिखाया है। मैं हमेशा समय पर होती हूं। मुझे अपनी मां के बारे में यह पसंद है। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा भी इसे सीखे। ये बुनियादी चीजें हैं, जो आपको पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से बहुत आगे ले जाती हैं। मेरी मां बेहद संगठित हैं, जिससे मुझे भी काफी मदद मिली है।''

Bipasha-Karan

(ये भी पढ़ें- कुणाल रावल-अर्पिता मेहता अपनी शादी में लगे रॉयल कपल, शाहिद-मीरा व अर्जुन-मलाइका ने लगाए चार-चांद)

इसके साथ ही, शादी और बेबी प्लानिंग को लेकर होने वाले सामाजिक दवाब के बारे में बिपाशा का कहना है कि अपने जीवन के बारे में आपको खुद ही फैसला करना चाहिए। एक्ट्रेस कहती हैं, ''यह वर्तमान संस्कृति, जहां आप जो कुछ भी कहते हैं या करते हैं, उस पर लोगों की राय होती है। सोशल मीडिया पर आप पर लगातार राय डाली जाती है और यह आप पर भारी पड़ सकता है। आपको इससे ऊपर उठना होगा। आपको अपने जीवन की जिम्मेदारी लेनी होगी और किसी और की राय से प्रभावित नहीं होना होगा।''

bipasha

(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन एक्स BF रोहमन संग दिखने पर हुईं ट्रोल, यूजर्स ने पूछा- ‘ललित मोदी कहां है?’)

इस इंटरव्यू में जब बिपाशा से होने वाली मां के रूप में उनकी चुनौतियों और अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, ''हर व्यक्ति किसी न किसी तरह के संघर्ष से गुजर रहा है। कुछ अपने संघर्ष साझा करना पसंद करते हैं और कुछ नहीं। यह एक निजी यात्रा है। मैं सभी महिलाओं से यह कहना चाहती हूं कि पूरी तरह से स्वतंत्र होना बहुत जरूरी है, चाहे वो आर्थिक हो या फिर भावनात्मक रूप से। आपको खुद से वैसे ही प्यार करना सीखना होगा, जैसे आप हैं। फिर कोई हमसफर आए या न आए, कोई बात नहीं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप पहले खुद को गले लगाएं, सुरक्षित रखें और प्यार करें। अपना करियर बनाएं और फिर अगर प्यार, शादी और बच्चे होने हैं, तो वे होंगे। दबाव में आकर कुछ भी न करें, क्योंकि इससे आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। यह आपको वह खुशी नहीं देगा, जो आप चाहते हैं और आपकी अपनी खुशी से बड़ा कुछ भी नहीं है।''

bipasha

(ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने 10 साल की उम्र में शुरु किया अपना स्टार्टअप, एक्ट्रेस ने बयां की खुशी)

फिलहाल, प्रेग्नेंसी जर्नी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बिपाशा की राय से आप कितना सहमत हैं? इस पर हमें कमेंट करें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.