बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और उनके पति व एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल में एक बेबी बॉय के प्राउड पेरेंट्स बने हैं। जहां अभी तक कपल ने अपने लिटिल चैंप का नाम और फोटो नहीं दिखाई है, वहीं उनके प्रियजन कुछ दिनों से लगातार सैफ और करीना के बेबी से मिलने उनके नए घर आ रहे हैं। बेबो के पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता कपूर से लेकर ननद सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू तक काफी लोग कपल के घर के बाहर अब तक स्पॉट किए जा चुके हैं। इसके बाद अब ये कपल इंडस्ट्री के अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ एक गेट टूगेदर करता नजर आया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
पहले ये जान लीजिए कि, 21 फरवरी 2021 को बेबी के जन्म के बाद करीना के बेटे तैमूर, बहन करिश्मा कपूर, पिता रणधीर कपूर, मां बबीता कपूर व पति सैफ अली खान स्पॉट किए गए थे। ये सभी डिलीवरी के बाद करीना से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद सैफ ने अपने दूसरे बेबी की जानकारी को कंफर्म करते हुए ‘PTI’ को दिए गए स्टेटमेंट में कहा था, “हमें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मॉम और बेबी सेफ व हेल्दी हैं।” (ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा की बेटी अनायरा ने हनी सिंह के गाने पर किया डांस, देखें वीडियो)
अब आपको दिखाते हैं वो फोटो। दरअसल करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में बेबो ग्रे ऑउटफिट में अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं। वहीं, मलाइका ने व्हाइट स्लीवलेस टैंक टॉप और मल्टीकलर्ड फ्लेयर्ड पैंट्स पहने हुए हैं। इस तस्वीर में करिश्मा और अमृता अरोड़ा ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए देखी जा सकती हैं। इस दौरान उनके साथ फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और नताशा पूनावाला भी दिखाई दिए। सैफ इस तस्वीर में सिंपल व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “लवली शाम।” इसके साथ ही उन्होंने हार्ट की इमोजी भी बनाई है। (ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा को विश किया बर्थडे, कहा- 'अगस्त्य के रूप में हमें बेस्ट गिफ्ट दिया')
इस तस्वीर को नताशा पूनावाला ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “एक नाइट गैंग के साथ। कितना कुछ बदल गया है, लेकिन लगता है कुछ नहीं बदला है…हमारी दुनिया में वेलकम..टिम का छोटा भाई।” इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट की इमोजी बनाई है।
इसके बाद ये सभी मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर भी स्पॉट किए गए। पैपराजी को करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता और नताशा की मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर एक झलक मिली। इस दौरान सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। इसकी तस्वीरें व वीडियो फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी और मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। (ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता संग बेटी समीशा की ये फोटोज हैं सुपर क्यूट, बिल्कुल सेम लग रहीं मासी-भांजी)
सूत्रों के मुताबिक करण और मनीष, सैफ और करीना के न्यू बॉर्न के लिए काफी सारे गिफ्ट्स भी लेकर आए थे। ‘बॉलीवुड लाइफ’ को कपल के करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों ने इस महामारी की स्थिति में मीटिंग और मिलना जुलना अवॉयड करने के लिए सब कुछ काफी छोटा रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि, सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना की सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान काफी चिंतित थे जब वो काम और छोटे गेट टूगेदर के लिए बाहर जाती थीं।”
इससे पहले, 23 फरवरी 2021 को करीना के पति सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किए गए थे, जहां एक्ट्रेस के दूसरे बेबी की डिलीवरी हुई है। इसके साथ ही, एक्टर हाल ही में दूसरी बार मां बनी अपनी वाइफ को न्यूबॉर्न बेबी के साथ घर ले जाते हुए दिखाई दिए थे। पैपराजी को बेबो के लिटिल चैंप की भी एक झलक मिली थी। सामने आई इस फोटो में करीना ने बेबी का चेहरा प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए एक कपड़े से कवर किया हुआ है।
फ़िलहाल, अब ऐसा लग रहा है कि दूसरे बेबी के जन्म के कुछ ही दिनों बाद करीना और सैफ फिर से पार्टी मोड में आ गए हैं। तो आपको करिश्मा द्वारा शेयर की गई ये फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।