जबसे 'बाहुबली' सीरीज सुपरहिट हुई है तभी से साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) से जुड़ी दिलचस्प खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि प्रभास की अपनी को-स्टार अनुष्का शेट्टी से शादी कर सकते हैं। लेकिन कुछ समय बात यह सब अफवाहें निकली, लेकिन अब खबरें आ रही थीं कि प्रभास एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) से शादी कर सकते हैं। लंबे समय से आ रही इस खबर पर अब निहारिका कोनिडेला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ बातचीत में निहारिका कोनिडेला ने प्रभास को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता कि यह अफवाहें कहां से आ रही हैं। यह सारी बातें एकदम बकवास हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह निहारिका ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। 26 वर्षीया निहारिका ने निकट भविष्य में शादी की किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया है। (ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो)
गौरतलब है कि चिरंजीवी ने भी कुछ वक्त पहले इस बारे में बयान देते हुए कहा था कि निहारिका का परिवार अभी चाहता है कि वह अपने करियर पर फोकस करें। वे नहीं चाहते हैं कि अभी निहारिका शादी के बारे में कुछ सोचे। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे 10 'खान' जिन्होंने हिंदू लड़कियों से की शादी, नहीं जानते होंगे आप)
बता दें कि निहारिका फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। निहारिका सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी हैं। रिश्ते के हिसाब से सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी निहारिका के कजिन लगते हैं। सोशल मीडिया पर निहारिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर अभी उनके 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। निहारिका के भाई वरुण तेज भी एक कलाकार हैं।
बता दें कि 'बाहुबली' फेम तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कुछ दिन पहले ही चार करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान किया था। प्रभास ने तीन करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए थे। (ये भी पढ़ें: टीवी कपल करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर हो गए अलग? सामने आई ये जानकारी)
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास राधा कृष्ण कुमार के डायरेक्शन में बन रही है फिल्म 'प्रभास 20' में पूजा हेगड़े के साथ लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं निहारिका ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म ओका मनासू से की थी। निहारिका तमिल फिल्म 'Oru Nalla Naal Paathu Solren' में भी नजर आ चुकी हैं। निहारिका ने केवल अभी 5 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 3 वेबसीरीज में भी काम किया है।
फिलहाल, अभी प्रभास की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। आने वाले समय में देखना होगा कि आखिर प्रभास किसके साथ शादी रचाने का फैसला करते हैं। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही अगर हमारे लिए कोई सलाह है तो वो भी अवश्य दें।