जैकलीन फर्नांडिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से लिए थे 5.71 करोड़ के लग्जरी गिफ्ट्स, ED ने जारी की लिस्ट

हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर के रंगदारी केस में आरोपी बनाया है। इसके साथ ही 5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट्स की लिस्ट भी जारी की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जैकलीन फर्नांडिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से लिए थे 5.71 करोड़ के लग्जरी गिफ्ट्स, ED ने जारी की लिस्ट

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम आने के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, 200 करोड़ के ठगी और उगाही के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश के साथ जैकलीन को भी आरोपी बनाया है।

Jacqueline Fernandez

दरअसल, ED ने 17 अगस्त 2022 को जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें एक्ट्रेस को भी 200 करोड़ के रंगदारी के मामले में आरोपी पाया गया है। ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को 26 सितंबर 2022 को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है। 

Jacqueline Fernandez

ईडी की चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि जैकलीन पहले से सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानती थीं, लेकिन पैसों के लालच में आकर उन्होंने दोस्ती बनाए रखी और सुकेश से करोड़ों के गिफ्ट लिए। 

Jacqueline Fernandez

'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी चार्जशीट में बताया है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 'आरोपी' पाई गई हैं। ईडी ने चार्जशीट में कहा कि अभिनेत्री सुकेश के आपराधिक अतीत और धोखाधड़ी में शामिल होने के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानती थीं और फिर भी उन्होंने उससे महंगे उपहार लिए। ईडी ने कहा है, "सुकेश चंद्रशेखर द्वारा ठगी और उगाही से वसूल किए गए पैसों में से कुछ पैसों का इस्तेमाल अभिनेत्री द्वारा भी किया गया है। उन्होंने अब एक झूठी कहानी तैयार की है। इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि पैसे के लालच ने उन्होंने सुकेश के आपराधिक अतीत को जानते हुए उससे दोस्ती बनाए रखी।"

jacqueline fernandez

(ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट आलिया पति रणबीर संग गणेश चतुर्थी पर रात में काम से लौटीं घर, फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया)

चार्जशीट में आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने यह भी कहा कि जैकलीन फर्नांडीस और यहां तक ​​​​कि उनके परिवार के सदस्यों को भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके कनेक्शन से फायदा हुआ है। चार्जशीट में यह बताया गया है कि सुकेश ने कथित तौर पर जैकलीन की बहन गेराल्डिन जे वॉकर के बैंक खाते में 172,913 अमरीकी डॉलर की राशि ट्रांसफर की थी। इसके अलावा, ईडी ने यह भी कहा कि 26,470 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि कथित तौर पर जैकलीन के भाई वॉरेन फर्नांडीस को ट्रांसफर की गई थी। चार्जशीट में कहा गया है, "उन्होंने (जैकलीन) जानबूझकर उसके (सुकेश) आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करने का फैसला किया और उसके के साथ वित्तीय लेनदेन करना जारी रखा। सुकेश के साथ रिश्ते से जैकलीन के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी आर्थिक रूप से फायदा हुआ है।"

Jacqueline Fernandez

(ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा को विरासत में मिली 110 करोड़ की संपत्ति, परिवार को है जान का डर)

'डेलीओ' की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीस को कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर से कई शानदार उपहार मिले थे, जिनकी कीमत लगभग रु 5.71 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट की मानें, तो सुकेश ने बहरीन में रहने वाले जैकलीन के माता-पिता को एक 'मासेराती' और एक 'पोर्शे' कार गिफ्ट की थी। साथ ही, चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि जैकलीन को 5 ब्रांडेड घड़ियां, 20 लग्जरी ज्वेलरी, 2 डायमंड इयररिंग्स, 3 हाई-एंड लिमिटेड एडिशन परफ्यूम, 2 ड्रेस गुच्ची से, तीन जूते Louboutin से, वेल्गाना, श्रीलंका में एक घर और भी बहुत कुछ मिला है। 

Jacqueline Fernandez

(ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने EX-बॉयफ्रेंड के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस, जानें पूरा मामला)

रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जैकलीन फर्नांडीस को 12 सितंबर 2022 को जांच के लिए पेश होने के लिए समन भेजा है। इससे पहले, एक्ट्रेस को 29 अगस्त 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह तबीयत खराब होने का हवाला देकर पूछताछ में शामिल नहीं हुई थीं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.