सास-बहू और ननद-भाभी के बीच की तकरार से लगभग हर कोई वाकिफ है। हालांकि, वक्त के साथ चीजें बदल रही हैं और कई बार हमने इन रिश्तों में प्यार देखा है, लेकिन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकीं मधुबाला (Madhubala) की बहन कानिज बलसारा (Kaniz Balsara) को 96 साल की उम्र में उनकी बहू ने उन्हें घर से बाहर कर दिया, इस बात ने कई लोगों का दिल झकझोर दिया है।
जी हां, दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की बड़ी बहन कानिज बलसारा की बहू समीना ने उन्हें ऑकलैंड में घर से बाहर कर दिया और उन्हें बिना रुपयों के एक फ्लाइट में बिठा दिया, जहां से 96 साल की कानिज अकेले ऑकलैंड से मुंबई आईं और इस बात की जानकारी समीना ने अपनी ननद परवेज को भी नहीं दी थी। हाल ही में, परवेज ने ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में इस दुखद घटना के बारे में बात की है।
(ये भी पढ़ें- बड़ी दर्दभरी रही मधुबाला की लाइफ: नसीब में तो थे दो प्यार, लेकिन अंतिम समय में किसी ने नहीं दिया साथ)
परवेज ने इंटरव्यू में बताया कि, उनकी अम्मी कानिज अपने पति के साथ 17-18 साल पहले न्यूजीलैंड अपने बेटे के पास गई थीं। उन्होंने कहा, “वह (कानिज) अपने बेटे फारूक से इतना प्यार करती थीं कि, वह उनके बिना नहीं रह सकती थीं। मेरे भाई भी मम्मी से बहुत प्यार करते थे। वह हमारे माता-पिता को न्यूजीलैंड ले गए। वह बहुत सम्मानित व्यक्ति थे। वह न्यूजीलैंड में सुधार विभाग में काम कर रहे थे, लेकिन मेरी भाभी समीना को हमारे माता-पिता पसंद नहीं थे।”
परवेज का कहना है कि, डरावनी कहानी काफी हद तक न्यूजीलैंड में शुरू हुई और समीना ने अपने तरीके बदलने से इनकार कर दिया। मधुबाला की भतीजी ने कहा, "उन्होंने (समीना) कभी घर पर मेरे माता-पिता के लिए खाना नहीं बनाया। मेरे भाई फारूक को पास के एक रेस्तरां से मम्मी और डैडी के लिए खाना लाना था। समीना की बेटी (कानिज की पोती) की अब ऑस्ट्रेलिया में शादी हो गई है, लेकिन उन्होंने भी मेरी मां के साथ बुरा व्यवहार किया। जब अम्मी को घर से निकाला गया, तो समीना के साथ उनके दो बच्चे भी वहां मौजूद थे।"
परवेज ने आगे कहा, “नियमित रूप से न्यूजीलैंड जाती थी, कभी-कभी साल में दो बार। मां भी दो बार यहां आईं। लेकिन वह पिछले 5 वर्षों से नहीं आ सकीं, क्योंकि मेरे भाई ने कहा कि, यह उनकी उम्र को देखते हुए सुरक्षित नहीं हो सकता है, क्योंकि अधिक ऊंचाई पर (हवाई यात्रा के दौरान) ऑक्सीजन के स्तर में उतार-चढ़ाव होता है।”
(ये भी पढ़ें- मधुबाला का इन 7 मर्दों के साथ रहा था अफेयर, लेकिन फिर भी अपनी मौत के वक्त अकेली थीं एक्ट्रेस)
सबसे बुरी बात ये थी कि, समीना ने इस बात की जानकारी परवेज को न देकर उनके चचेरे भाई को दी थी। परवेज का आगे कहना है कि, इसी साल 8 जनवरी को उनके भाई के निधन के बाद समीना की प्रताड़ना और तेज हो गई। जब कानिज मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो उन्होंने परवेज से मिलते ही कहा था, “बेटा, क्या आप जानती हैं कि, फारूक मर गया? मैं उसे कबर में डालकर आई हूं। मैं बहुत भूखी हूं। क्या मुझे खाना मिल सकता है?”
परवेज ने इंटरव्यू में बताया कि, समीना ने उनकी अम्मी कानिज के पेंशन के पैसे और गहनों को अपने पास रख लिए हैं। जब इंटरव्यू में परवेज से पूछा गया कि, क्या उनके बेटे फारूक ने पत्नी समीना से इसको लेकर विरोध नहीं किया, तब परवेज ने कहा, “शांति और सद्भाव उनके घर पर बहुत पहले नष्ट हो गया था। लेकिन मेरे भाई ने मम्मी को शब्दों से परे प्यार किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि, उन्होंने उनकी पूजा की।”
(ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार इस शर्त पर हुए थे मधुबाला से अलग, दोनों की प्रेम कहानी का हुआ था दुखद अंत)
फिलहाल, मधुबाला की बहन कानिज के साथ इस वृद्धावस्था की स्थिति में जो हुआ, वह दुखद और हैरान करने वाला है।