फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर मनोज डे (Manoj Dey) अपनी गर्लफ्रेंड ज्योति श्री महतो (Jyoti Shree Mahato) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। हाल ही में, मनोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं और अपनी इस खुशी को फैंस के साथ साझा किया है।
मनोज डे ने 15 मार्च 2023 तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और अपनी शादी की जानकारी साझा की। यूट्यूबर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में ज्योति और मनोज दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में सजे हुए बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। अब हम मिस्टर एंड मिसेज डे हैं।'' इसके साथ उन्होंने '#मनजोत' भी टैग किया है।
कपल के वेडिंग लुक की बात करें, तो अपनी शादी में दोनों ट्रेडिशनल बंगाली लुक में नजर आए। अपने डी-डे के लिए जहां मनोज ने गोल्डन कलर का कुर्ता और रेड कलर की पांरपरिक धोती कैरी की थी, वहीं उनकी दुल्हन ज्योति पीले रंग की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का ब्लाउज पेयर किया था। एक लाल चुनरी ओढे और सिर पर बंगाली मुकुट लगाए मिनिमल ज्वेलरी में ज्योति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे का नूर और मांग में लगा सिंदूर उनके ब्राइडल लुक में चार-चांद लगा रहा था। कैमरे के लिए पोज देते हुए दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।
जैसे ही मनोज ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, वैसे ही फैंस ने उन्हें बधाई देने के लिए उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बधाई संदेशों से भर दिया। हालांकि, कुछ ने यह भी कहा कि वह पहले से ही जानते थे कि ज्योति और मनोज दोस्त से कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने कमेंट सेक्शन में यह भी लिखा कि 'एक लड़का और लड़की कभी सिर्फ दोस्त नहीं हो सकते।' यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
झारखंड के धनबाद में जन्में मनोज डे एक सामान्य परिवार से आते हैं, जिनके पिता साइकिल रिपेयरिंग का काम किया करते थे। उस समय मनोज ट्यूशन पढ़ाकर अपने पिता की घर चलाने में मदद किया करते थे। इसके बाद मनोज गुजरात में कपड़े की फैक्ट्री में भी गए, लेकिन वहां काम में उनका मन नहीं लगा और वह घर वापस आ गए। फिर साल 2016 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया। शुरुआत में वह मोबाइल की छोटी-मोटी ट्रिक्स बताया करते थे, लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार मिला और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 4.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, उनके 'मनोज डे व्लॉग्स' चैनल को भी काफी देखा जाता है।
फिलहाल, हम भी मनोज को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।