Mukesh Ambani के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, SC ने Z+ सिक्योरिटी का दिया आदेश 

हाल ही में, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने का आदेश दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Mukesh Ambani के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, SC ने Z+ सिक्योरिटी का दिया आदेश 

देश-दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस समय अपनी जेड प्लस सिक्योरिटी को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अनजान कॉल पर मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके तहत बिजनेसमैन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 28 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के अध्यक्ष और उनके परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए। कोर्ट ने महाराष्ट्र की राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

MUKESH AMBANI

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि सुरक्षा का खर्च अंबानी फैमिली की तरफ से ही दिया जाएगा। मुकेश अंबानी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिरता को प्रभावित करने वालों से अंबानी फैमिली को खतरा बना हुआ है, जिसके बाद कोर्ट ने जेड प्लस सिक्योरिटी का आदेश दिया है। अंबानी फैमिली के वकील ने यह भी कहा था कि उनकी जान का खतरा सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है।

MUKESH AMBANI-NITA  AMBANI

रोहतगी ने यह भी बताया है कि मुकेश अंबानी के देश भर में बिजनेस हैं और कई तरह की परोपकारी गतिविधियों के चलते उन्हें देश-विदेश में भी यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में बिजनेसमैन और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाई लेवल की सिक्योरिटी की जरूरत है। मुकेश अंबानी की हवेली 'एंटीलिया' के एसी का टेंपरेचर नहीं हो सकता कम, वजह जानने के लिए यहां क्लिक करें।

MUKESH AMBANI-NITA AMBANI

अंबानी फैमिली को देश ही नहीं विदेश में भी मिलेगी सुरक्षा

कोर्ट ने देश-विदेश में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी को सबसे ज्यादा सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। पीठ ने यह भी कहा कि मौजूदा सुरक्षा कवर को उनके राज्य के निवास तक सीमित नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा, "वरिष्ठ वकील को सुनने के बाद, हमारी सुविचारित राय है कि यदि कोई सुरक्षा खतरा है, तो सुरक्षा कवर उत्तरदाताओं के स्वयं के खर्च पर किसी विशेष क्षेत्र या रहने के स्थान तक सीमित नहीं किया जा सकता है। अगर उत्तरदाताओं की सुरक्षा को किसी विशेष स्थान और क्षेत्र तक सीमित किया जाता है, तो ऐसे में उत्तरदाताओं की व्यावसायिक गतिविधियों को देखते हुए 2 से 6 (मुकेश अंबानी और उनका परिवार) देश के भीतर और देश के बाहर भी सुरक्षा कवर प्रदान करने का मूल उद्देश्य विफल हो जाएगा।''

AMBANI FAMILY

अमिताभ-धर्मेंद्र के घर को भी उड़ाने की मिली धमकी

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अनजान कॉलर द्वारा नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में उद्योगपति के घर 'एंटीलिया' को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी निशाना बनाने की धमकी दी है। रिपोर्टों के अनुसार, कॉल करने वाले ने दावा किया कि शहर में इन हमलों को अंजाम देने के लिए 25 लोग मुंबई के दादर में सशस्त्र हथियारों के साथ पहुंचे हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस कॉलर का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। इसके अलावा, इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि यह एक फर्जी कॉल थी या नहीं।

AMITABH-DHARMENDRA

फिलहाल, पुलिस कॉल करने वाले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वैसे, इस मामले पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.