जब Mukesh Ambani ने बेटे Akash को चौकीदार से मंगवाई थी माफी और लगाई थी कसकर डांट

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने एक बार अपने बेटे आकाश अंबानी को चौकीदार के साथ खराब व्यवहार के लिए डांटा था और माफी मांगने के लिए कहा था। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

जब Mukesh Ambani ने बेटे Akash को चौकीदार से मंगवाई थी माफी और लगाई थी कसकर डांट

अंबानी फैमिली एशिया का सबसे अमीर परिवार है। अपार दौलत के बावजूद मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को उन्हीं मूल्यों के साथ पाला है, जिनके साथ वे बड़े हुए थे। शुरू से ही उन्हें पैसे की कद्र करना और जमीन से जुड़े रहना सिखाया गया है। आइए आपको इसके एक उदाहरण के बारे में बताते हैं, जिसे जानने के बाद आप भी इस बात को मानेंगे कि अंबानी फैमिली वास्तव में अपने संस्कार को संजोए हुए है।

नीता अंबानी को पता है मिडिल क्लास वैल्यू

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए हैं और अपनी परंपराओं के बारे में बताया है। अंबानी की सफलता का एक बड़ा कारण यह भी है कि वे अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं।

ambani family

इसे नीता अंबानी के 'iDiva' को दिए ए​क थ्रोबैक इंटरव्यू में दिए गए बयान से आसानी से समझा जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा था, "पैसा और पॉवर एक साथ नहीं चलते। सत्ता की दलाली नहीं की जा सकती। मेरे लिए, शक्ति जिम्मेदारी है और मैं इसे अपने परिवार, अपने काम, अपने जुनून और अपने मिडिल क्लास वैल्यू से प्राप्त करती हूं।"

जब मुकेश अंबानी ने कहा था- 'पैसा पेड़ पर नहीं उगता है'

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक बार सिमी गरेवाल के चैट शो 'Rendezvous with Simi Garewal' की शोभा बढ़ाई थी, जहां मिसेज अंबानी ने खुलासा किया था कि कैसे उनके पति चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे इंसान बनें। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, "मुकेश अंबानी बहुत ही जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे इंसान बनें। मुकेश हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे पैसे की कीमत समझें और उनका कहना है कि पैसा पेड़ पर नहीं उगता है, बल्कि धन कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।"

ambani family

जब आकाश अंबानी को गार्ड से मांगनी पड़ी थी माफी

नीता अंबानी ने इंटरव्यू में एक वाकया भी याद किया था, जब चौकीदार पर चिल्लाने पर मुकेश अपने बड़े बेटे आकाश से नाराज हो गए थे। यह याद करते हुए कि कैसे उन्होंने आकाश को चौकीदार से माफी मांगने के लिए कहा था, नीता ने साझा किया था, "एक बार आकाश एक चौकीदार से बहस कर रहे थे और मुकेश ने उन्हें चौकीदार पर चिल्लाते हुए देख लिया। मुकेश ने चौकीदार के साथ उनके बुरे व्यवहार के लिए उन्हें डांट लगाई और आकाश को सुरक्षा गार्ड से माफी मांगने के लिए कहा। आकाश ने फिर अपने पिता के कहने पर गार्ड से माफी मांगी थी।"

ambani family

बच्चों को 5 रुपए पॉकेट मनी देती थीं नीता अंबानी

'iDiva' के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में नीता ने अपने मिडिल क्लास फैमिली के पालन-पोषण को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों की परवरिश के बारे में बात की थी। क्या आप जानते हैं नीता अंबानी स्कूल कैंटीन में खर्च करने के लिए अपने बच्चों को पॉकेट मनी के रूप में 5 रुपए देती थीं।

मजेदार घटना के बारे में बताते हुए नीता ने कहा था, "जब मेरे बच्चे छोटे थे, तो मैं उन्हें स्कूल कैंटीन में खर्च करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को 5 रुपए देती थी। एक दिन मेरा अनंत मेरे बेडरूम में दौड़ता हुआ आया और कहा कि मुझे 10 रुपए दीजिए, जब मैंने इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि स्कूल में उनके दोस्त जब भी उन्हें पांच रुपए का सिक्का निकालते हुए देखते हैं, तो कहते हैं, 'अंबानी है या भिखारी!' इस बात पर मुकेश और मैं ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए।"

ambani

मुकेश अंबानी की 5 सबसे महंगी संपत्तियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने आईवीएफ के जरिए अपने जुड़वा बच्चों ईशा अंबानी और आकाश अंबानी का स्वागत किया था। वहीं, अनंत नेचुरली पैदा हुए थे।

फिलहाल, मुकेश और नीता के बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी व अनंत अपनी फैमिली विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। तो अंबानी फैमिली के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.