Nita Ambani ने रिलायंस बोर्ड से दिया इस्तीफा, उनके स्थान पर Akash-Isha और Anant को किया गया नियुक्त

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर उनके बच्चों आकाश, ईशा और अनंत को नियुक्त किया गया है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Nita Ambani ने रिलायंस बोर्ड से दिया इस्तीफा, उनके स्थान पर Akash-Isha और Anant को किया गया नियुक्त

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बिजनेस इंडस्ट्री में अपनी शानदार सफलता के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनकी तरह ही उनके बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी व अनंत अंबानी भी नाम कमा रहे हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने बच्चों की परवरिश में एक प्रमुख भूमिका निभाई है और उन्होंने कभी भी सफलता व शक्ति को अपने सिर पर हावी नहीं होने दिया।

ईशा-आकाश और अनंत अंबानी को 'RIL' के निदेशक मंडल में किया गया नियुक्त 

28 अगस्त 2023 को 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया और कंपनी के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया। एक मीडिया विज्ञप्ति साझा करते हुए बताया गया है कि 'RIL' बोर्ड ने निदेशक मंडल में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति की सिफारिश की है। 

ambani

ambani

ambani

जारी किए गए नोट को इस प्रकार पढ़ा जा सकता है, "रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में मानव संसाधन, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति पर विचार किया गया और शेयरधारकों से मंजूरी के लिए सिफारिश की गई। उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।"

नीता अंबानी ने निदेशक मंडल से हटने का किया है फैसला 

इसके अलावा, प्रेस विज्ञप्ति से यह भी पता चला कि नीता अंबानी ने बोर्ड से हटने का फैसला किया है, क्योंकि वह 'रिलायंस फाउंडेशन' के अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहती हैं। उनके इस निर्णय के लिए ईशा अंबानी की तारीफ की गई, क्योंकि यह बड़े पैमाने पर समाज के लाभ के लिए था। 

ambani

नोट में आगे लिखा है, "निदेशक मंडल ने रिलायंस फाउंडेशन को भारत के लिए और भी अधिक प्रभाव डालने में सक्षम बनाने के लिए अपनी ऊर्जा और समय समर्पित करने के निर्णय का सम्मान करते हुए बोर्ड से नीता अंबानी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। निदेशक मंडल ने रिलायंस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में नीता अंबानी के नेतृत्व की सराहना की। पिछले कुछ वर्षों में रिलायंस फाउंडेशन ने भारत में हाशिए पर रहने वाले और कम संसाधन वाले समुदायों के पोषण और सशक्तीकरण के अपने मिशन में काफी प्रगति की है। उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन को मजबूत करने पर और भी अधिक ध्यान केंद्रित करने के नीता अंबानी के अनुरोध की सराहना की।"

'RIL' की सफलता में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी का योगदान

इसके अलावा, रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में नीता अंबानी बोर्ड में स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में RIL बोर्ड की सभी बैठकों में भाग लेना जारी रखेंगी, ताकि कंपनी को उनकी सलाह से लाभ मिलता रहे। इसके अलावा, मीडिया विज्ञप्ति में 'RIL' में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के योगदान के बारे में भी बताया गया।

RIL

RIL

नोट लिखा है, "ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी पिछले कुछ वर्षों में खुदरा, डिजिटल सेवाओं और एनर्जी एंड मैटेरियल बिजनेस सहित RIL के प्रमुख व्यवसायों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं और उनका नेतृत्व व मैनेंजमेंट कर रहे हैं। वे RIL की प्रमुख सहायक कंपनियों के बोर्ड में भी काम करते हैं। बोर्ड की राय है कि RIL के बोर्ड में उनकी नियुक्ति से आरआईएल को उनकी अंतर्दृष्टि से लाभ मिलेगा और नए विचार सामने आएंगे।"

ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा, हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह लेता है अंबानी परिवार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, नीता अंबानी के रिलायंस लिमिटेड के निदेशक मंडल से हटने के फैसले पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.