भाई चिंटू-चिंपू के बिना अकेला फील करते हैं रणधीर कपूर, ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर जाहिर किया दुख

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके बड़े भाई व एक्टर रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने दुख के बारे में बात की है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

भाई चिंटू-चिंपू के बिना अकेला फील करते हैं रणधीर कपूर, ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर जाहिर किया दुख

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने पिछले साल आज ही के दिन 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर के निधन से कपूर फैमिली ही नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री और लाखों-करोड़ों फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था। आज ऋषि कपूर की पहली डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अपने दोनों भाइयों को बहुत मिस करते हैं।

दरअसल, ऋषि कपूर के निधन के महज 10 महीने बाद ही 9 फरवरी 2021 को रणधीर कपूर ने अपने सबसे छोटे भाई राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को भी खो दिया था। 10 महीने के अंदर अपने दोनों भाइयों को खोने के बाद रणधीर कपूर खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं। वो पिछले दिनों कोविड-19 पॉजिटिव भी पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उनकी तबीयत में सुधार है। तबीयत ठीक होने के बाद रणधीर ने ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत की, जहां उन्होंने अपने भाइयों के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है।

(ये भी पढ़ें- पापा बने साहिल आनंद ने बेबी की पहली झलक शेयर कर बताया नाम, बेटे की तरफ से लिखा खास नोट)

लेजेंडरी एक्टर रणधीर ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘पिछला साल मेरी जिंदगी का सबसे दुखद समय रहा। ‘दुखद’ वास्तव में एक मामूली शब्द है, ‘सबसे बुरा’ सही रहेगा। 10 महीने के अंदर मैंने अपने दोनों भाइयों चिंटू (ऋषि) और चिंपू (राजीव) को खो दिया। यही नहीं, मैंने पिछले ढाई सालों में अपनी मां (कृष्णा कपूर) और बहन (ऋतु नंदा) को भी खो दिया। हम- मेरे तीन भाई और दो बहनें आपस में बेहद क्लोज थे। मैं, चिंटू और चिंपू हमेशा एक-दूसरे के साथ कनेक्टेड रहते थे। जब हम तीनों एक साथ होते थे, तो हमें किसी और की जरूरत नहीं पड़ती थी। हम आपस में ही खुश थे। हम एक मजबूत भीड़ थे। अब वो सब खत्म हो गया। कोई भी दिन ऐसा नहीं होता है, जब मैं उनके बारे में नहीं सोचता हूं। एक साल बीत गया, लेकिन उनकी यादे हमेशा मेरे जहन में रहेगी। जिंदगी फिर कभी वैसी नहीं होगी। अब मैं अकेला महसूस करता हूं।’

इसके आगे ऋषि कपूर ने बताया कि, उनके और ऋषि कपूर के बीच हमेशा कार में विंडो सीट को लेकर क्यूट फाइट्स होती थीं। एक्टर ने कहा, ‘हां, सभी बच्चे विंडो सीट्स के लिए झगड़ते हैं। काश जिंदगी वापस मुड़ जाती और हम उन दिनों में चले जाते।’ ऋषि कपूर की फैमिली से मिलने जाने के सवाल पर रणधीर ने कहा, ‘हां, मैं नीतू, रणबीर और रिद्धिमा से मिलने जाता हूं। वो मेरी फैमिली है। मैं उनके लिए बहुत बुरा महसूस करता हूं। नीतू ने हसबैंड को खो दिया, रणबीर और रिद्धिमा ने एक लविंग पिता को खो दिया। हालांकि, ये अच्छी बात है कि नीतू काम में खुद को बिजी रखती हैं।’

(ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा बने मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर, बेबी की पहली झलक कपल ने की शेयर)

जब रणधीर से पूछा गया कि, ऋषि और राजीव के साथ वो अपनी किसी एक मेमोरी के बारे में बताएं। इस पर एक्टर ने कहा, ‘आज हमें कौन से चाइनीज रेस्ट्रोरेंट जाना चाहिए? ये वो लाइन थी, जो हमारे बीच कॉमन थी। अगर कोई भी हमें किसी चाइनीज रेस्ट्रोरेंट के बारे में बताता था, हम वहां जरूर जाते थे। हम हमेशा एक साथ चाइनीज खाना खाते थे। ऋषि और मेरे पास एक पारसी शेफ भी है।’ इसके आगे रणधीर ने ये भी बताया कि, वो तीनों जब भी बात करते थे, लोग सोचते थे कि वो लड़ रहे हैं। लेकिन वो सिर्फ लाउडली बातें करते थे। आखिर में रणधीर ने कहा, ‘मेरे दोनों भाई जहां भी हों, जिस रूप में हों, बस खुश रहें।’

(ये भी पढ़ें- हिना खान से यूजर ने उनकी फैमिली को लेकर पूछा सवाल, तो एक्ट्रेस ने दिया भावुक कर देने वाला जवाब)

फिलहाल, हम भी ऋषि कपूर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके लिए प्रार्थना करते हैं। तो रणधीर के इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- रणधीर कपूर)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.