रतन राजपूत ने कहा- 'मैंने नेशनल TV पर सगाई की, तो लोगों ने समझा नौटंकी', एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने हाल ही में अपनी प्राफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की है। आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

रतन राजपूत ने कहा- 'मैंने नेशनल TV पर सगाई की, तो लोगों ने समझा नौटंकी', एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

पॉपुलर टीवी सीरियल्स 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' और 'संतोषी मां' जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। रतन राजपूत साल 2010 में रियलिटी शो 'रतन का रिश्ता' में नजर आई थीं। इस स्वयंवर में अभिनव शर्मा विजेता रहे थे और दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में किसी कारणों की वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। हाल ही में, रतन राजपूत ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

Ratan Rajput

'ई-टाइम्स' के साथ बातचीत में रतन राजपूत ने बताया कि, उन्हें रियलिटी शो करने का कोई मलाल नहीं है, लेकिन इससे उनके अभिनय करियर पर असर पड़ा है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि, 'रियलिटी शो 'रतन का रिश्ता' करने के लिए आपकी आलोचना हुई। एक अभिनेत्री के रूप में इसने आपके करियर को कैसे प्रभावित किया?'

Ratan Rajput

इसके जवाब में रतन ने कहा कि, 'मुझे पता है कि लोग यह मान रहे हैं कि मैंने पैसे और अटेंशन पाने के लिए ये शो किया, लेकिन यह सच नहीं है। मैंने शो के लिए हामी भरने में काफी समय लगाया। यह बिल्कुल भी नकली नहीं था, सब कुछ वास्तविक था। सिर्फ इसलिए कि, मुझे शो में एक आदमी मिला और मैंने टेलीविजन पर सबके सामने सगाई कर ली, लोगों ने सोचा कि यह एक नौटंकी है। अभिनव शर्मा और मेरी सगाई के बाद मैंने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक साल के लिए काम से ब्रेक लिया। लेकिन दुर्भाग्य से यह कामयाब नहीं हुआ, इसलिए हमने इसे आपसी सहमति से खत्म करने का निर्णय लिया था। अगर मैं इसके बारे में गंभीर नहीं होती, तो मैं काम से छुट्टी क्यों लेती? अगर हमें सिर्फ पैसा चाहिए होता, तो हम झूठ बोल सकते थे और डांस रियलिटी शो में एक साथ कमाई करने के लिए भाग ले सकते थे, लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं किया। जब लोग ऐसी बातें करते हैं तो मुझे दुख होता है।'

Ratan Rajput And Abhinav Sharma

(ये भी पढ़ें: वाइफ दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, फैंस से कही ये बात)

इसके अलावा भी रतन राजपूत ने कई सारे सवालों पर खुलकर जवाब दिए। यहां आप उस सवाल-जवाब को पढ़ सकते हैं।

क्या आपको शो करने का पछतावा है?

Ratan Rajput

'नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है। इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कहा कि, अगर मैंने शो नहीं किया होता तो वे मुझे अपने प्रोजेक्ट्स में कास्ट करते। मैं उस तर्क को कभी नहीं समझ सकी। मेरे अभिनय कौशल अभी भी वही थे और कुछ भी मेरे काम को प्रभावित नहीं कर सकते थे। उस समय इन सबका मुझ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था, लेकिन अब मैं इसे भूल चुकी हूं।'

क्या आप अभी जीवन साथी की तलाश कर रही हैं?

Ratan Rajput

'मैं चाहती हूं कि, यह स्वाभाविक रूप से हो। मैं एक साधारण और सीधा-सादा आदमी चाहूंगी, जिसके साथ मैं जुड़ सकूं और समय बिता सकूं। लेकिन वर्तमान में, मेरे आस-पास ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है।'

आप 'बिग बॉस' का हिस्सा थीं... क्या इससे वाकई आपको मदद मिली?

Ratan Rajput

'मुझे नहीं लगता कि, 'बिग बॉस' ने मेरी ज्यादा मदद की। मुझे दो साल के लिए शो ऑफर किया जा रहा था। मैं इसे नहीं ले रही थी, क्योंकि मुझे लगा कि मैं सही कंटेस्टेंट नहीं हूं। लेकिन मैं चैनल के साथ संबंध बनाना चाहती थी और मैं चैनल पर एक शो में काम करना चाहती थी, इसलिए मैंने 'बिग बॉस' का ऑफर लिया। मैंने सोचा था कि, अगर मैं 'बिग बॉस' करूंगी, तो शायद बाद में मुझे एक और शो मिलेगा। यह स्पष्ट रूप से अब तक नहीं हुआ है। मुझे अब भी इस बात का अफसोस है कि, मैं 'बिग बॉस' के शो को ज्यादा कुछ नहीं दे पाई और शो ने भी बदले में मुझे कुछ भी नहीं दिया।'

(ये भी पढ़ें: एक्टर पंकित ठक्कर पत्नी प्राची से लेंगे तलाक, कहा- 'हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की')

बीता साल आपके लिए कैसा रहा?

Ratan Rajput

'महामारी सभी के लिए कठिन रही है, मैंने समय का उपयोग विभिन्न चीजों को सीखने के लिए किया। मैंने साइकोलॉजी में एक कोर्स पूरा किया है और मैं इससे बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि, मैं अब एक बेहतर श्रोता (सुनने वाली) हूं। हालांकि, मैं इसे एक पेशे के रूप में लेने की योजना नहीं बना रहा हूं, मैं अपने नॉलेज से लोगों की मदद करना चाहती हूं।'

(ये भी पढ़ें: सना सैयद और इमाद शमसी की अनदेखी वेडिंग तस्वीरें आईं सामने, रिंग फ्लॉन्ट करता दिखा कपल)

आप किस तरह की भूमिकाएं करने की उम्मीद करती हैं?

Ratan Rajput

'मैं यथार्थवादी किरदार निभाना चाहती हूं, जिनसे हम अपने दैनिक जीवन में जुड़ाव महसूस कर सकें।'

फिलहाल, ये तो साफ है कि रतन राजपूत काफी दिनों बाद फिर से टीवी की दुनिया में कमबैक करना चाहती हैं। साथ ही वह अपने अच्छे पार्टनर की भी तलाश कर रही हैं। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.