'बेहद' फेम Kavita Ghai को लोग कहते हैं 'रेखा', 57 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

यहां हम आपको 'टीवी की रेखा' यानी एक्ट्रेस कविता घई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शो 'बेहद' में जेनिफर विंगेट की मां का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

'बेहद' फेम Kavita Ghai को लोग कहते हैं 'रेखा', 57 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता घई (Kavita Ghai) को उनके सुपरहिट शो 'बेहद' के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने जेनिफर विंगेट की मां का किरदार निभाया था। इस शो की बदौलत उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। वैसे तो कविता बहुत कम टीवी शोज में नजर आई हैं, लेकिन उन्होंने इतने कम समय में अपनी जो पहचान बनाई है, वह वाकई काबिले-तारीफ है।

इसकी एक वजह यह भी है कि वह काफी हद तक बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा जैसी दिखती हैं। इस वजह से उन्हें 'टीवी की रेखा' भी कहा जाता है। टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली कविता काफी समय से पर्दे से दूर हैं। 

kavita ghai

आगे बढ़ने से पहले बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह मेकअप और हेयरस्टाइलिस्ट थीं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 के टीवी शो 'दोस्ती... यारियां और मनमर्जिया' से की थी। शो में उनके निभाए गए किरदार 'पियाली' को काफी पसंद किया गया था, जिसने उन्हें टीवी का एक पॉपुलर चेहरा बना दिया। 

फिल्मों की बात करें, तो उनकी पहली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' थी, जिसमें वह रितु पुरी के किरदार में थीं। इसके बाद उन्होंने 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'लव आज कल 2' जैसी फिल्मों में काम किया। कविता घई को ज्यादातर मां के रोल में देखा गया है। हालांकि, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। पूनम नरूला से विभा आनंद तक, TV की वो हसीनाएं जो रातों-रात बनीं स्टार, फिर अचानक हो गईं गायब, खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

kavita ghai

फिल्म 'लव आज कल 2' में मां के किरदार के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ''मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक साथ दो जगहों पर मां की भूमिका निभा रही हूं। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों जगह मैं 'कार्तिक' की मां के रोल में हूं। 'लव आज कल 2' में कार्तिक आर्यन की मां और हमारे नए शो में 'कार्तिक पूर्णिमा' में हर्ष नागर की मां।''

कविता घई को लोग कहते हैं 'रेखा'

कविता घई को लोग कहते हैं कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की तरह दिखती हैं। एक बार उन्होंने इस बारे में बात भी की थी और बताया था कि जब वह अमेरिका में अपना हाईस्कूल कर रही थीं, तब एनआरआई और पाकिस्तानी उन्हें एक्ट्रेस रेखा के रूप में बुलाते थे। खासकर जब वह इंडियन ड्रेस पहनती थीं।

kavita ghai

(Sudha Chandran-Ravi Dang Love Story: पैर कटने से टेंपल मैरिज और बच्चा ना होने तक, जानें सब कुछ)

कविता घई की पर्सनल लाइफ

कविता घई के निजी जीवन की बात करें, तो उन्होंने मनोज घई से शादी की है। उनकी दो बेटियां ओरवाना और अहाना हैं। 57 वर्षीय कविता को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह अपने 50वें दशक में हैं और दो बेटियों की मां हैं। तीनों मां-बेटी को देखकर हर कोई उन्हें बहन ही समझता है। इसके पीछ का राज यह है कि एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक हैं, जो नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं। 

kavita ghai

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं कविता घई

कविता एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर भी हैं, जो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों और इंस्पायरिंग वर्क आउट वीडियोज को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 190k फॉलोवर्स हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं।

kavita ghai

फिलहाल, कविता घई के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.