रवि किशन की बेटी इशिता 'अग्निपथ स्कीम' के तहत बनेंगी अग्निवीर, एक्टर ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया

भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन ने अपनी बेटी इशिता शुक्ला के सेना में शामिल होने और विवादित अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से अग्निवीर बनने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए इस बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

रवि किशन की बेटी इशिता 'अग्निपथ स्कीम' के तहत बनेंगी अग्निवीर, एक्टर ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा देश की सेना में भर्ती के लिए लाई गई स्कीम 'अग्निपथ भर्ती योजना' को देश भर के लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बिहार में चल रहे विरोध के बीच लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने खुलासा किया है कि, उनकी बेटी इशिता शुक्ला एक 'अग्निवीर' बनना चाहती हैं। भाजपा सांसद ने भी अपनी बेटी के फैसले पर अपने विचार साझा किए। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

ravi kishan

पहले तो ये जान लीजिए कि, रवि किशन ने अपने बचपन की गर्लफ्रेंड प्रीति किशन से साल 1993 में शादी की थी और अपने विवाहित जीवन के 28 साल बाद भी वे एक नवविवाहित जोड़े की तरह ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं। सदाबहार अभिनेता रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति किशन के चार बच्चों में तीन बेटियां रीवा, तनिष्क, इशिता और एक बेटा सक्षम है। जहां रीवा किशन ने फिल्म 'सब कुशल मंगल' के साथ बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की, वहीं इशिता एक एनसीसी कैडेट हैं और तनिष्क व सक्षम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Ravi Kishan chilling with his family

(ये भी पढ़ें: रवि किशन की लव स्टोरी: 11वीं क्लास में ही एक्टर को हो गया था प्यार, कुछ ऐसी है प्रेम कहानी)

हाल ही में, रवि किशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी बेटी इशिता शुक्ला की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में इशिता को एनसीसी कैडेट के रूप में मिले सम्मान की झड़ी लगाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, दूसरी तस्वीर केंद्र सरकार द्वारा जारी अग्निपथ भर्ती योजना के पोस्टर की थी। अपने ट्वीट में रवि किशन ने साझा किया कि, उनकी बेटी अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से अग्निवीर बनने के लिए अत्यधिक प्रेरित है। बिंदास पिता ने अपनी बेटी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्हें उनकी पसंद पर गर्व है और वह उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं। रवि किशन ने ट्वीट में लिखा, "मेरी बेटी इशिता शुक्ला ने सुबह मुझसे पूछा कि, वह अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में शामिल होना चाहती हैं। मैंने कहा बेटा आगे बढ़ो।"

ravi kishan

ravi kishan

ravi kishan

रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने मेगास्टार हैं। लोगों के चहेते अभिनेता ने अपने असाधारण अभिनय कौशल से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। अभिनेता न केवल भोजपुरी में बल्कि हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल सिनेमा में भी कई प्रतिष्ठित फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। रवि किशन ने 1991 में फिल्म 'पीतांबर' से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अभिनेता को पहचान 2003 में फिल्म 'तेरे नाम' में आने के बाद मिली थी।

ravi kishan

(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पासपोर्ट फोटो के लिए हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- 'आधार कार्ड दिखाओ तो मानें')

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में पहचाने जाने के बाद रवि किशन को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से प्रपोजल मिलने लगे थे और अभिनेता ने अवसर को हथियाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया था। जिसके बाद रवि ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया था और वहां के सुपरस्टार बन गए थे। जल्द ही वह दक्षिण सिनेमा की ओर बढ़ गए और वहां भी अभिनेता ने अपनी कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ और अधिक ऊंचाई हासिल की। असाधारण रूप से प्रतिभाशाली अभिनेता होने के अलावा रवि अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं।

Bhojpuri megastar, Ravi Kishan

(ये भी पढ़ें: निया शर्मा बोल्ड लुक को लेकर हुईं ट्रोल, नेटिजंस ने पूछा- 'इतनी गोरी कैसे हो गई')

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रवि किशन अगली बार 'देसी मैजिक', 'मैं हूं खलनायक' और 'सारदा' फिल्मों में दिखाई देंगे। फिलहाल, रवि किशन की इस प्रतिक्रिया पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ​ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.