शादी सिर्फ दो परिवारों या फिर दो आत्माओं का बंधन नहीं होता है, बल्कि ये एक त्योहार होता है, जो चमक-धमक और खुशियों के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाता है। बात चाहे संगीत सेरेमनी में फैमिली और दोस्तों के साथ झूमना हो, या फिर शादी के कुछ घंटे पहले अपने दोस्तों और सिबलिंग्स के साथ बैचलरेट या बैचलर पार्टी में मस्ती करना हो, दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी की यादों को जिंदगी भर संजोना चाहते हैं।
वैसे तो, पहले और बाद की शादी की रस्में जल्दी ही बीत जाती हैं, लेकिन इसकी तैयारियों साल भर से शुरू हो जाती हैं। भले ही देश में कोरोना महामारी की वजह से शादियों की चमक फीकी पड़ गई है, मेहमानों को लिमिटेड बुलाना पड़ रहा है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ यूनिक करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आज हम आपको सब्यसाची मुखर्जी की एक ऐसी दुल्हन से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपनी शादी में किसी स्टार से कम नहीं लग रही थीं।
(ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो स्टार दुल्हनें, जिन्होंने रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर रचाई शादी)
मिलिए दुल्हन अथिया भल्ला (Athiya Bhalla) से, जो पेशे से आर्किटेक्ट हैं। अथिया ने अपनी शादी के लिए फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा चुना था। अथिया ने दिल्ली के गुड़गांव में ले मेरिडियन में अपने हमसफर अक्षय मलिक के साथ शादी की है।
एक लड़की चाहे अपने करियर के लिए किसी भी प्रोफेशन को चुने, लेकिन वो अपनी शादी को बेहद खास तरीके से करने का सपना देखती है। हमारी ब्राइड ऑफ द वीक अथिया की आंखों में वही चमक थी। इसलिए उन्होंने अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए हर लड़कियों के ड्रीम डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा चुना, जिन्होंने अथिया के सपनों को बारीकी के साथ पूरा किया। अपनी शादी के लिए अथिया भल्ला ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जो बहुत ही गॉर्जियस था।
(ये भी पढ़ें- इस डेंटिस्ट दुल्हन ने अपनी शादी में पहना था कई रंगों से बना लहंगा, सिंपल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत)
दुल्हन के लहंगे के ब्लाउज और स्कर्ट में महीन गोल्डन ज़री वर्क किया हुआ था और उनके दुपट्टे ने हमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के दुपट्टे की याद दिला दी, जिसे एक्ट्रेस ने अपनी सिंधी शादी में पहनी थी। अथिया के इस ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने का काम सब्यसाची के भारी कुंदन वाली ज्वैलरी ने किया। भारी हार, झुमके, एक मांग टीका, और मोतियों से बने नथ ने दुल्हन को और निखारा था।
वहीं, अथिया के दूल्हे राजा ने अपनी दुल्हन के साथ ट्विनिंग करने का मौका नहीं छोड़ा। अक्षय मलिक ने शादी में बेज कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग साफा में दूल्हे राजा डैपर लग रहे थे। यही नहीं, अक्षय मलिक ने अपनी लेडीलव अथिया के साथ ट्विनिंग करते हुए हरे रंग की मोतियों का हार पहना था। अक्षय ने अपने वेडिंग आउटफिट के लिए फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल को चुना था, जिन्होंने उनके लुक को अच्छे से कंप्लीट किया था।
दोनों की शादी मई 2021 में होनी थी, लेकिन महामारी के कारण इसे जून में शिफ्ट किया गया। शादी से पहले कपल ने एक रिंग सेरेमनी आयोजित की। अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए अथिया और अक्षय ने सेम फैशन डिजाइनर से अपना आउटफिट चुना था। सगाई के दिन के लिए अथिया और अक्षय ने एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए पेस्टल शेड्स कलर का आउटफिट पहना था, जिस पर मिरर वर्क किया हुआ था।
(ये भी पढ़ें- इस साउथ इंडियन दुल्हन ने अपनी शादी में पहनी थी कांजीवरम साड़ी, टेंपल थीम के गहनों ने खींचा था ध्यान)
अपने लुक को अथिया ने लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज से कंप्लीट किया था। लुक को और निखारने के लिए अथिया ने भारी ज्वैलरी, झुमके और एक छोटा सा मांग टीका पहना था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप रखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, हमारा सबसे ज्यादा ध्यान उनकी इंगेजमेंट रिंग ने खींचा, जिसे दुल्हन ने बेहद खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट किया था। वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि, अक्षय भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे।
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, अथिया ने अपनी शादी को ड्रीम वेडिंग बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। तो आपको दुल्हन का खूबसूरत लहंगा कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।