इस बात में कोई शक नहीं है कि, एक लड़की बचपन से अपनी शादी का सपना देखती है, जिसमें सबसे खास उसका वो ड्रीम वेडिंग आउटफिट होता है, जिसे पहनकर एक लड़की अपने सपनों के राजकुमार के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है। आज के समय में दुल्हनें अपने आउटफिट को सबसे यूनिक और खूबसूरत बनाने की कोशिश करती हैं और उनकी इस कोशिश को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची पूरा करते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि, सब्यसाची मुखर्जी हर होने वाली नई दुल्हन के ड्रीम डिजाइनर बन गए हैं। उनके द्वारा डिजाइन किए गए ब्राइडल आउटफिट में लेटेस्ट डिजाइन के साथ-साथ पारपंरिक टच भी देखने को मिलता है, जिसे पहनकर हर लड़की स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं लगती है।
हमारी ‘ब्राइडल ऑफ द वीक’ गौतमी देवन और उनकी मां भी उन्हीं में से एक हैं। गौतमी देवन की मां का सपना था कि, उनकी बेटी अपनी शादी के दिन मशहूर डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहने और इस दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे। खास बात ये है कि, गौतमी देवन ने अपनी मां के इस सपने को पूरा भी किया। कोची की रहने वाली गौतमी देवन ने अपने सपनों के राजकुमार जेनिथ संग शादी रचाई। अपनी शादी के दिन गौतमी देवन ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई लाल कांजीवरम साड़ी को पहना था, जिसके बॉर्डर पर किया गया खूबसूरत वर्क हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।
(ये भी पढ़ें: दुल्हन ने चूड़ा सेरेमनी में पहना अपनी मां की शादी का जोड़ा, वेडिंग लहंगा देख कायल हो जाएंगे आप)
खास बात ये है कि, गौतमी ने इस साड़ी के साथ ट्रेडिशनल व यूनिक टैंपल ज्वैलरी को चुना था। जो वाकई काफी सुंदर थी। दुल्हन ने अपने इस खूबसूरत लुक को और निखारने के लिए गले में तीन नेकपीस, कानों में झुमकियां और माथापट्टी को कैरी किया था। इसके अलावा, गौतमी ने हाथों में टैंपल स्टाइल कड़े, खूबसूरत अगूंठियां और बाजूबंद पहना था। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गौतमी ने गजरों का सहारा लिया था। गौतमी अपने इस ब्राइडल लुक में किसी साउथ इंडियन स्टार से कम नहीं लग रही थीं। दूसरी तरफ, गौतमी के दूल्हे राजा ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी। इस लुक में वह अपनी दुल्हन को कंप्लीट करते नजर आ रहे थे।
(ये भी पढ़ें: इस दुल्हन ने अपनी शादी में रॉयल अंदाज में की थी एंट्री, 'पद्मावत' मूवी से मिली इंस्पिरेशन)
गौतमी देवन ने ‘वेड मी गुड’ को दिए एक इंटरव्यू में जेनिथ संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि, वह अपने जीवन के प्यार जेनिथ से कैसे मिली थीं? गौतमी ने कहा था कि, ‘जेनिथ और मैं एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के साथ फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करते हैं, इसलिए हमारी पहली मुलाकात लगभग 6 साल पहले इस्तांबुल की फ्लाइट में हुई थी। फर्म में शामिल होने के बाद मेरी तीसरी फ्लाइट थी। वह क्रू में हमारे सीनियर अटेंडेंट थे। फ्लाइट लेने से पहले हम सभी ने एक इंट्रो सेशन लिया। मुझे आज भी याद है, वह आए और मुझसे कहने लगे कि, ‘हाय, मैं जेनिथ हूं, आपका केबिन सुपरवाइजर, आप नए होंगे।’ फिर हमने हाथ मिलाया। इसके बाद हम पूरी फ्लाइट में एक-दूसरे को चेक आउट कर रहे थे।’
इसके आगे गौतमी ने कहा था कि, ‘वैसे भी यह सिर्फ काम की जगह थी। हम काम के दौरान ज्यादा बात नहीं कर सकते थे। इसलिए जब मैं केबिन से बाहर निकलने वाली थी, तो उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा, 'क्या मुझे भूख लगी है?’ इसके बाद उन्होंने तिरामिसू (इटैलियन केक) मेरी ओर बढ़ा दिया। मुझे लगता है कि, ये वही पल था, जिसकी वजह से 5 घंटे की फ्लाइट 5 साल के रिश्ते में बदल गई।’
(ये भी पढ़ें: इस दुल्हन ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहना खुद से पेंट किया हुआ लहंगा, डिज़ाइनिंग में लगा था एक साल)
गौतमी देवन की शादी की तैयारियां उनकी मां और बहन ने मिलकर की थीं। इस बारे में बाते करते हुए गौतमी देवन ने कहा था कि, ‘जेनिथ और मैं शादी को लेकर काफी टेंशन फ्री थे, क्योंकि मेरी बहन हमारी शादी की आधिकारिक स्टाइलिस्ट बन गई थी। वह थी, जिसने मेरे और जेनिथ के आउटफिट और मेरी ज्वैलरी की जिम्मेदारी उठाई थी। दूसरी ओर, मेरी मां ने तय किया था कि, हमें किस इवेंट प्लानर और फोटोग्राफर के साथ जाना चाहिए। हमने पहले ही तय कर लिया था कि, हम अपनी शादी के लिए बेस्ट इवेंट डिजाइनर को चुनेंगे। इसी वजह से ये ज्यादा मुश्किल नहीं था। हमारी शादी में इस बात का ध्यान रखा गया था कि, सब कुछ प्रामाणिक और पारंपरिक हो।’
अपनी शादी की थीम और सजावट के बारे में बात करते हुए गौतमी देवन ने कहा था कि, ‘हमने अपने तीन महत्वपूर्ण दिनों का जश्न मनाने के लिए ग्रैंड ह्यात्त कोची बोल्गात्टी को चुना था। ईसाई शादी के बारे में हम जानते थे कि, इसमें रीति-रिवाज से लेकर खाने तक, सब कुछ सीरियाई ईसाई के तरीके से होगा, जैसा केरल के कोट्टायम हिस्से में होता है। संगीत सेरेमनी के लिए हमने उत्तर भारतीय थीम तय की थी, जिसमें डेकोरेशन से लेकर गेस्ट के आउटफिट तक, सब कुछ बॉलीवुड टच वाला था। हमने महिलाओं के लिए गुलाबी और पीले रंग के आउटफिट चुने थे। पहले ही ये तय कर लिया गया था कि, महिलाएं लहंगा और पुरुष नीले रंग का कुर्ता-पायजामा पहनेंगे। मेरी बहन ने ही सुनिश्चित किया था कि, हमारा हैशटैग #gozen हर जगह हो।’
(ये भी पढ़ें: असमिया शादी की परंपरा और रीति-रिवाज: इन यूनिक रस्मों के बीच एक-दूजे के होते हैं दूल्हा-दुल्हन)
वहीं, गौतमी देवन ने अपनी हिंदू वेडिंग की बात करते हुए कहा था कि, ‘मेरी मां मुझे सब्यसाची की दुल्हन बनाना चाहती थीं, इसी वजह से मैंने सब्यसाची के कांजीवरम कलेक्शन की लाल साड़ी के साथ गोल्ड की ट्रेडिशनल ज्वैलरी को चुना था। हमारी हिंदू शादी केरल थीम पर हुई थी। इसलिए हमारे पास मेहमानों का स्वागत करने के लिए प्रवेश द्वार पर कथकली कलाकार थे। हमारे कैरिकेचर कट आउट को उसी पोशाक के साथ डिजाइन किया गया था, जिसे हमने शादी के दिन पहना था। हमारे दोनों तरफ सूंड वाले हाथी थे, जो सौभाग्य और समृद्धि को दर्शाते थे। मंच के रूप में हमारे पास एक विस्तृत गोल्डन मंडप था।’
फिलहाल, गौतमी देवन के इस इंटरव्यू से साफ है कि, उन्होंने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों स्टाइल की शादी को खूब एंजॉय किया था। तो गौतमी देवन का वेडिंग लुक आपको कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।