संजय दत्त को आई मां नरगिस के खाने की याद, बताया- पापा सुनील दत्त बनाते थे 'मटका गोश्त'

हाल ही में, एक्टर संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में अपने माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

संजय दत्त को आई मां नरगिस के खाने की याद, बताया- पापा सुनील दत्त बनाते थे 'मटका गोश्त'

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त के काफी करीब थे। सब जानते हैं कि, संजय का निजी जीवन काफी उतार-चढाव से भरा रहा है। संजू को बड़ा झटका तब लगा था, जब उन्होंने अपनी मां को साल 1981 में कैंसर के कारण खो दिया था। उनके असामयिक निधन के बाद ही संजय की जिंदगी तबाह हो गई थी और वह ड्रग्स के आदी हो गए थे। हालांकि, यह उनके पिता सुनील दत्त थे, जिन्होंने अपने बेटे को उस लत से बाहर निकाला था और उन्हें खूब सपोर्ट किया था। दुर्भाग्यवश सुनील दत्त का भी साल 2005 में निधन हो गया था। 

sanjay dutt

फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने सजंय दत्त के जीवन पर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' बनाई थी, जिसमें उनके जीवन से जुड़ी कई कहानियों को खूबसूरती से दिखाया गया था। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार दिया था।

sanjay dutt

(ये भी पढ़ें- न्यूली वेड्स कपल पायल रोहतगी-संग्राम सिंह शादी के बाद लौटे मुंबई, पैपराजी को बांटी मिठाई)

संजय दत्त ने हाल ही में, 'टाइम्स फूड' के साथ लेटेस्ट बातचीत की, जिसमें एक्टर से उस एक डिश के बारे में पूछा गया, जब वह अपनी मां नरगिस को याद करते हैं। इसका जवाब देते हुए संजू बाबा ने बताया कि, वह एक शानदार कुक थीं। उनके हाथ का बना 'रोगन जोश' और 'शम्मी कबाब' लाजवाब थे। इसके अलावा, संजय ने कहा कि, वह 21 वर्ष के थे, जब उनकी मां नरगिस का निधन हो गया था, लेकिन उनकी बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त इतनी छोटी थीं कि, उनके पास मां की कोई यादें नही हैं। 

sanjay

बकौल संजय, “उनका रोगन जोश और शम्मी कबाब। वह एक अद्भुत रसोइया थीं। मैं बहुत छोटा था, लगभग 21-22 साल का, जब उनका देहांत हुआ। मेरे पास यादें हैं, लेकिन मेरी बहनें छोटी थीं, जब उनका निधन हो गया।“

sanjay dutt

उसी इंटरव्यू में संजू बाबा ने अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त के बारे में एक रोमांचक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि, कैसे उनके पिता परिवार के लिए खाना बनाते थे और 'मटका गोश्त' बनाने की उनकी पारंपरिक रेसिपी दत्त परिवार की पसंदीदा थी। बकौल संजय, ''आश्चर्यजनक रूप से मेरे पिता भी एक अच्छे कुक थे। वह 'मटका गोश्त' बनाते थे। सभी सामग्री को वह कोयले के साथ जमीन में गाड़ देते थे।''

sanjay dutt

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार फिल्म 'शमशेरा' में देखा गया था। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसके अलावा, उनके पास एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ रवीना टंडन, पार्थ समथान और अरुणा ईरानी हैं।

sanjay dutt

(ये भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुदेश लहरी ने पत्नी संग 'हेट मैरिज' पर की बात, कहा- 'वह फ्री में मिल गई')

फिलहाल, संजय दत्त द्वारा शेयर किए गए ये दिल छू लेने वाले खुलासे आपको कैसे लगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.