टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्टिंग से ज्यादा संजीदा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी बेटी संग तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी प्यारी बेटी आयरा का एक क्यूट वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है। वीडियो में आयरा गणतंत्र दिवस के मौके पर 'जन गण मन' गाती नजर आ रही हैं।
26 जनवरी 2023 को भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पूरा देश इस दिन को उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं, संजीदा शेख की बेटी आयरा अली भी गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रही हैं। दरअसल, संजीदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्यारी बेटी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी आयरा गोटा कढ़ाई वाली ब्लैक शरारा सूट पहने नजर आ रही हैं। आयरा ने अपने लुक को बिंदी और व्हाइट परांदे से सजे हुए बालों के साथ पूरा किया है। नन्ही आयरा अपने पूरे लुक में सुपर क्यूट लग रही हैं।
जहां संजीदा शेख ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की, वहीं उनके भाई अनस शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी भांजी आयरा का एक वीडियो शेयर किया, जिसे संजीदा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिपोस्ट किया है। इस वीडियो में आयरा अपने घर की बालकनी में खड़े होकर प्यारी आवाज में भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाती हुई नजर आ रही हैं।
(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
इससे पहले, 21 नवंबर 2022 को संजीदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी आयरा अली के साथ बीच वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी को रेत से खेलते हुए देखा जा सकता था। जहां संजीदा ब्लू कलर के फ्लोरल-प्रिंटेड बिकनी सेट में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं आयरा ब्लैक को-ऑर्ड सेट में काफी क्यूट दिख रही थीं।
बता दें कि संजीदा शेख तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब संजीदा और आमिर अली ने करीब 13 सालों के रिश्ते को खत्म करने की बात कही थी। दोनों ने शादी के कई सालों के बाद तलाक लेकर फैंस को हैरान कर दिया था। अब संजीदा अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। संजीदा शेख और आमिर अली ने अपना 13 साल का खूबसूरत रिश्ता क्यों खत्म किया था? जानने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, हमें तो नन्ही आयरा का गाना बेहद पसंद आया। फिलहाल, आपको आयरा की तस्वीर और उनका गाना कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं।