टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) और उनसे अलग रह रहीं पत्नी व एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों साथ मिलकर अपनी बेटी आयरा की परवरिश कर रहे हैं। कपल अपनी लाडली पर जान न्योछावर करता है। आज यानी 30 अगस्त 2021 को आयरा का दूसरा जन्मदिन है। इस ख़ास मौके पर आमिर ने अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पहले ये जान लीजिए कि, आमिर अली और संजीदा शेख साल 2012 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। शादी करने से पहले आमिर और संजीदा ने एक-दूसरे को 7 सालों तक डेट किया था। लेकिन शादी के सात साल बाद 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और इस खबर ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया था। खबर है कि, दोनों पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं। हालांकि, आमिर अली और संजीदा दोनों ने ही अपने अलग-अलग रहने की खबरों की पुष्टि नहीं की है। वहीं, साल 2020 की शुरुआत में आमिर और संजीदा सरोगेसी के जरिए बेटी आयरा के पैरेंट्स बने थे। खुद सोशल मीडिया के जरिए आमिर ने बेटी के पहले जन्मदिन पर इस बात की जानकारी दी थी।
(ये भी पढ़ें: किश्वर मर्चेंट ने अस्पताल से बेटे संग फोटो की शेयर, डिलीवरी के बाद की समस्याओं पर की बात)
अब आपको दिखाते हैं आमिर का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, एक्टर ने 30 अगस्त 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी बेबी गर्ल के बर्थडे पर उनके साथ बिताए गए कई मोमेंट्स को दिखाया है। वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने हुए आयरा अपने पापा के साथ क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो के आखिरी में आयरा को अपने पिता के साथ केक काटते हुए भी देखा जा सकता है।
इसके कैप्शन में आमिर ने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे मेरी लिटिल एंजल...काफी कुछ लिखना है, लेकिन वो पढ़ नहीं सकती, इसलिए मैं ज्यादा नहीं लिखूंगा...ये हम दोनों के बीच की बात है। सिर्फ आज की सुबह हुए छोटे सेलिब्रेशन की झलक शेयर कर रहा हूं..मेरी जिंदगी में रहने के शुक्रिया आयरा.. #jaan #happybirthday #life #love।”
(ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत को पति शाहिद कपूर ने भेजा मैसेज, तो स्टार वाइफ ने चिढ़ाते हुए शेयर किया स्क्रीनशॉट)
इसके अलावा, एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने लिखा है, “मेरी गुड़िया 2 साल की हो गई।”
वहीं, संजीदा शेख ने भी अपनी लाडली के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आयरा अपनी मां के साथ ‘हैप्पी बर्थडे’ सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही हैं। मां-बेटी का ये वीडियो काफी क्यूट है।
(ये भी पढ़ें: दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य को बताया अपने लिए लकी, कहा- 'उनसे शादी के तुरंत बाद शो मिल गया')
इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे मेरी लड़की, जिसने मुझे दुनिया और खुद के बारे में काफी कुछ सिखाया है। मुझे सही रास्ता दिखाने के लिए शुक्रिया, आयरा।”
फिलहाल, हम भी आयरा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको आमिर और संजीदा के द्वारा अपनी बेटी के लिए शेयर किए गए पोस्ट्स कैसे लगे? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।