मां और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक होता है। मां अपनी बेटी की मां तो होती ही है, साथ ही वो बेटी के लिए टीचर से लेकर दोस्त तक सब कुछ होती है। जहां बेटियां अपनी मां से किसी भी बात को शेयर करने में नहीं झिझकती हैं। वहीं मां भी शॉपिंग से लेकर गॉसिप तक अपने सारे काम बेटी के बिना नहीं करती हैं।
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में मां-बेटी की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जो अपनी क्यूट बॉन्डिंग की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अमृता सिंह (Amrita Singh) और उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी शामिल है। सारा अपनी मां अमृता से बहुत प्यार करती हैं, जिसकी झलकियां वह सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं। हाल ही में, सारा ने अपनी मां अमृता की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं वो फोटो।
पहले तो ये जान लीजिए कि, सारा अली खान बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई, जिसके बाद उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए। हालांकि, साल 2004 में सैफ और अमृता ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। जिसके बाद से ही सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं और सैफ अली खान अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, सारा इस समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में हर किसी ने एक्ट्रेस की तुलना उनकी मां अमृता से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं।
आइए अब आपको दिखाते हैं सारा अली खान द्वारा शेयर की गई फोटो। दरअसल, सारा ने 5 अप्रैल 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। इस तस्वीर में किसी फार्म पर एक्ट्रेस की मां अमृता सिंह की पासपोर्ट साइज फोटो लगी है। फोटो में अमृता काफी यंग और मासूम लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस सारा अली खान ने लिखा, "मां की तरह??? एक्ट्रेस की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी राय दे रहे हैं। अमृता की इस फोटो को अगर ध्यान से देखा जाय तो, ये स्पष्ट देखने को मिलेगा कि अमृता सिंह यंग ऐज में अपनी बेटी सारा की तरह ही दिखती थीं। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने शेयर की प्रेग्नेंसी वाली फोटो, दोस्त प्रज्ञा कपूर संग फ्लॉन्ट करती दिखीं बेबी बंप)
बीते दिनों, ‘IANS’ को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां पर खुलकर बात की थी। सारा ने कहा था कि, ‘कई बार ऐसा होता है, जब मैं सकारात्मक महसूस नहीं करती हूं और ये बहुत आम बात है और ये जिंदगी का एक हिस्सा भी है। मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां हैं और वह मेरी हर परेशानियों का समाधान हैं। उनके जैसी मां होने के बाद यह संभव ही नहीं है कोई सकारात्मक न रहे।’ इसके आगे सारा ने ये भी बताया था कि वह अपने मां के स्ट्रगल को देखकर ही प्रेरित हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे मुकाबले उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। अगर वह इस रास्ते पर सिर ऊंचा करके चल सकती हैं और अगर मैं भी ऐसा ही करती हूं तो, प्रशंसा पाने के योग्य हो जाऊंगी।’ (ये भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी थी दीया मिर्जा की वैभव रेखी संग शादी की वजह? एक्ट्रेस ने दिया जवाब)
वहीं, कुछ दिनों पहले अमृता और सारा को अजमेर शरीफ दरगाह में देखा गया था, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।
इसके पहले, सारा अली खान अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम अली खान के साथ छुट्टी मनाने मालदीव गई हुई थीं। वहां से भी एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। (ये भी पढ़ें: सना खान को पति अनस सैयद से बुर्ज खलीफा में मिला एक और सरप्राइज, शेयर कीं झलकियां)
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को पिछली बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया था। बहुत जल्द वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी।
फिलहाल, सारा अपनी मां को बेहद प्यार करती हैं। तो आपको सारा अली खान द्वारा शेयर की गई ये फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।