सुशांत की मौत के दो महीने पूरे होने पर बहन श्वेता ने फैंस से की ये अपील, रखा ग्लोबल प्रेयर मीट

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को दो महीने पूरे होने पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने फैंस से खास अपील की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सुशांत की मौत के दो महीने पूरे होने पर बहन श्वेता ने फैंस से की ये अपील, रखा ग्लोबल प्रेयर मीट

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को आज यानी 14 अगस्त को दो महीने पूरे हो गए हैं। इस दुखद मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने फैंस से खास अपील की है। एक्टर के परिवार ने 24 घंटे की ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। श्वेता ने इस प्रेयर मीट में सभी से शामिल होने का अनुरोध किया है। 

दरअसल, अपने भाई की मौत के दो महीने पूरे होने पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके एक्टर के फैंस से अपील की है। पोस्ट में श्वेता ने भगवद गीता की पंक्ति शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि कृपया इस प्रेयर मीट में शामिल हों। इसके साथ ही इस पोस्ट के जरिए श्वेता ने 15 अगस्त को सुबह 10 बजे एक साथ कुछ मिनट का मौन रखकर सुशांत को श्रद्धांजलि अर्पित करने की विनती की है। 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, "भाई तुम्हें हम सब को छोड़े हुए पूरे दो महीने हो गए हैं। हम अभी भी सच्चाई जानने के लिए लड़ रहे हैं, यह जानने के लिए कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि आप ग्लोबल 24-घंटे आध्यात्मिक और प्रार्थना अवलोकन के लिए सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें, ताकि सच्चाई बनी रहे और हम अपने प्यार सुशांत के लिए न्याय पा सकें।" (ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को मिल रही धमकी, खत जारी कर बयां किया दर्द)   

श्वेता कर रही हैं सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग

इसके पहले श्वेता ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने हाथ में एक तख्ती ले रखी है और उस पर लिखा है, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए।" इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''ये समय है कि हम सत्य को खोजें और न्याय प्राप्त करें। कृपया हमारे परिवार और पूरी दुनिया को ये जानने में मदद करें कि सच्चाई क्या है और फिर इसे बंद करें, वरना हम कभी भी शांतिपूर्ण जीवन नहीं जी पाएंगे!! # CBIForSSR अपनी आवाज और मांग उठाएं।''

इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वो हाथ जोड़कर लोगों से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग उठाने को कह रही है। वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि सभी लोग एक साथ आकर सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग करें। (ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती से पहले कृति सेनन को डेट कर रहे थे सुशांत, एक्टर के पूर्व असिस्टेंट ने किया दावा)   

श्वेता की अपील के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग ​की। इसमें अंकिता लोखंडे, कृति सेनन, वरुण धवन, मौनी रॉय और कंगना रनौत शामिल हैं। 

सुशांत के दोस्त सिद्धान्त चतुर्वेदी ने शेयर किया ये वीडियो

वहीं, सुशांत की मौत के करीब दो महीने पूरे होने पर एक्टर के दोस्त सिद्धान्त चतुर्वेदी ने उन्हें याद करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिद्धान्त और सुशांत दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सिद्धान्त ने लिखा,''कॉलेज में था, बीकॉम के साथ साथ सीए कर रहा था। एक नैशनल टैलंट हंट में हिस्सा लिया। जीता मैं, नाचे हम दोनों। मेरा कॉन्फिडेंस उसके बाद उफ्फ। उस रात सोया नहीं मैं और मेरा परिवार। मेरा नाम गूंजा स्टेज पर, वो भी सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में! वाह! मम्मी पापा को लगा कि कुछ तो बात होगी मुझ में भी। सीए छोड़ो बेटा, हीरो बनते हैं! परमिशन मिल गई। मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत। आज कल भी नींद नहीं आती। ये वीडियो हजार बार देखा है, सोचा शेयर करूं या नहीं? फिर सोचा दोनों भाई तोड़ के नाचे हैं, शेयर करना तो बनता है गुरु!'' (ये भी पढ़ें: सेना के जवानों के साथ सुशांत का ये वीडियो खूब हो रहा है वायरल, बहन श्वेता ने किया शेयर)  

यहां आपको ये ध्यान दिला दें कि, सुशांत ने 14 जून 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध था। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अब इस केस में बिहार पुलिस भी इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है।

Unveiling The Secrets Behind Sushant Singh Rajput's To-Die-For Physique

वहीं, बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को पहले ही इजाजत दी जा चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अभी इस मामले में ये फैसला सुना सकता है कि सुशांत केस की जांच मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई में से कौन करेगा? ऐसे में सुशांत की बहन, परिवार वाले और सभी फैंस चाहते हैं कि ये केस सीबीआई को ही सौंपा जाए। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.