स्वरा भास्कर ने बताया- मां बनने के लिए शादी की जरूरत क्यों नहीं है, कहा- 'मुझे सिर्फ बच्चा चाहिए'

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी लाइफ में एक पार्टनर के महत्व और प्यार के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Kanika Singh Last Updated:

स्वरा भास्कर ने बताया- मां बनने के लिए शादी की जरूरत क्यों नहीं है, कहा-  'मुझे सिर्फ बच्चा चाहिए'

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की आखिरी फिल्म 'शीर कोरमा' दो बाइसेक्सुअल्स की प्रेम की कहानी पर आधारित थी, जिसमें स्वरा ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही, एक्ट्रेस अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं। लेकिन स्वरा को कभी भी अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते नहीं देखा गया है। वो इस बात को ज्यादातर टालती हुई नजर आती हैं। हाल ही में, 'ई-टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने अपने जीवन में प्यार और उसके महत्व के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

स्वरा भास्कर ने हाल ही में, एक ऐसा कदम उठाया, जिससे वो समाज में बदलाव ला सकें। एक बच्ची को गोद लेकर सिंगल मदर बनने के उनके फैसले ने काफी सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में, 'ई-टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में स्वरा ने सिंगल मदर बनने पर खुलकर बात की। उन्होंने साझा किया कि, वह हमेशा एक बच्चा चाहती थीं और उसे गोद लेना ही एकमात्र तरीका था। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा इस बारे में स्पष्ट थी कि, मैं क्या चाहती थी और मैं हमेशा एक बच्चा चाहती थी। गोद लेने की प्रक्रिया एक समय लेने वाली प्रक्रिया है। ऐसा नहीं है कि, मैं एक मां बनना चाहती हूं और मुझे रात भर में एक बच्चा मिलेगा, इसमें समय लगेगा। मैं स्पष्ट हूं कि, मुझे एक परिवार चाहिए और मुझे वह परिवार कैसे मिलेगा? गोद लेने का विचार सही था। मैं इस विचार के बारे में बहुत स्पष्ट थी कि, मुझे एक परिवार चाहिए और यही कारण है कि, मैं गोद लेने की प्रक्रिया में आई। मुझे हमेशा से बच्चे पसंद रहे हैं।"

(ये भी पढ़ें- मौनी रॉय जनवरी 2022 में रूमर्ड बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग करेंगी शादी! पढ़ें पूरी रिपोर्ट)

ये पूछे जाने पर कि, 'जबकि सिंगल पेरेंटिंग एक वास्तविकता है, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि, एक परिवार को पूरा करने में माता-पिता दोनों आदर्श होते हैं। क्या आपने घर बसाने के बारे में सोचा है?' इस पर स्वरा ने कहा कि, "माता-पिता तभी आदर्श होते हैं, जब वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और वे एक ही पृष्ठ पर होते हैं। ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जो टूटे हुए परिवारों में बड़े होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि, सिंगल पैरेंट बनें और एक स्वस्थ वातावरण में बच्चे की परवरिश करें।" उन्होंने आगे कहा, "इसलिए मैं उस हिस्से से नहीं डरती हूं कि, अगर मुझे बच्चे पैदा करने हैं, तो मुझे घर बसाने की जरूरत है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति से समझौता नहीं करना चाहती, जिससे मैं प्यार नहीं करती हूं। सिर्फ इसलिए कि, मैं एक बच्चा चाहती हूं। तो यह मेरे दिमाग में नहीं है।"

(ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर की लव लाइफ: इतने प्यार के बावजूद भी क्यों टूट गया एक्ट्रेस का हिमांशू शर्मा से रिश्ता)

अगर हम स्वरा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो अंतिम बार वेब सीरीज 'भाग बेनी भाग' में दिखाई दी थीं।

फिलहाल, हमें स्वरा भास्कर की प्यार और रिश्ते पर कही गई बात काफी पसंद आई। तो, आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.