लता मंगेशकर आखिर क्यों भरती थीं मांग में सिंदूर? एक्ट्रेस तबस्सुम ने बताई वजह

हाल ही में, दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम ने एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर के मांग में सिंदूर लगाए जाने की वजह का खुलासा किया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

लता मंगेशकर आखिर क्यों भरती थीं मांग में सिंदूर? एक्ट्रेस तबस्सुम ने बताई वजह

‘सुरों की मल्लिका’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी 2022 को अपनी आखिरी सांस ली। उनके जाने से न केवल पूरा देश, बल्कि विदेशों में भी लोग दुखी हैं। लता मंगेशकर के गले में साक्षात सरस्वती मां विराजमान थीं, शायद तभी उनकी आवाज में अलग जादू था। उनकी सुरीली आवाज के चर्चे विदेशों तक होते थे और लोग जानने की कोशिश करते थे कि, उनकी गले में आखिर क्या है।

Lata Mangeshkar

हालांकि, लता मंगेशकर की आवाज ही लोगों को हैरान नहीं करती थी, बल्कि उनकी मांग में लगा सिंदूर भी लोगों को आश्चर्यचकित करता था। क्योंकि, ‘स्वर कोकिला’ ने कभी शादी नहीं की थी, ऐसे में वह सिंदूर क्यों लगाती थीं, इस बारे में वह कभी खुलकर बात नहीं करती थीं। लेकिन हाल ही में, अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम ने लता जी के सिंदूर लगाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।

(ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की लव लाइफ: महाराजा राज सिंह संग अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी, जिंदगी भर रहीं कुंवारी)

Lata Mangeshkar

दरअसल, ‘नवभारत टाइम्स’ संग बातचीत में तबस्सुम ने लता जी के मांग में सिंदूर भरे जाने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि, आखिर क्यों वह हमेशा सिंदूर लगाती थीं, जबकि वह ताउम्र कुंवारी थीं। तबस्सुम ने कहा, “एक बार मैंने लता जी पूछा था कि, आखिर वह सिंदूर क्यों लगाती थीं। तब मुस्कुराकर उन्होंने कहा था, ‘बेटा संगीत मेरा सब कुछ है। संगीत नहीं, तो मैं भी नहीं हूं। लोग कहते हैं न कि, पति परमेश्वर और ये मांग में जो मैं सिंदूर भरती हूं, वही मेरा परमेश्वर है, मेरा सब कुछ संगीत है। इसलिए मैं संगीत के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हूं।’”

Tabassum and Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर की लव स्टोरी

लता मंगेशकर ने कभी भी अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन कहा जाता है कि, लता मंगेशकर को दिवंगत क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह से प्यार हो गया था, जो डूंगरपुर के महाराजा भी थे। सभी जानते हैं कि, लता जी को क्रिकेट से कितना प्यार था और इसी वजह से वह राज सिंह के करीब आई थीं। वहीं, राज सिंह को लता जी की आवाज ने दीवाना बना दिया था।

Lata Mangeshkar and Raj Singh

(ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Family: ये है लता मंगेशकर का पूरा परिवार, भाई-बहनें सभी हैं सिंगर)

‘पत्रिका’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने के बाद लता मंगेशकर और राज सिंह दोनों शादी करने की योजना भी बना रहे थे, लेकिन राज सिंह के पिता चाहते थे कि, उनकी शादी शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की के साथ हो। राज सिंह ने पिता की बात मानकर लता जी से शादी तो नहीं की, लेकिन उन्होंने लता जी के अलावा किसी और से शादी भी नहीं की और ना ही लता जी ने कभी शादी की।

Raj Singh and Lata Mangeshkar

(ये भी पढ़ें- जब लता मंगेशकर ने कभी शादी न करने और बच्चे पैदा न करने के अपने फैसले के बारे में की थी बात)

फिलहाल, लता जी के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.