'भाबीजी घर पर है' फेम विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी वेडिंग पर की बात, कहा- 'मैंने शादी नहीं छुपाया'

हाल ही में, टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' की नई 'अनीता भाभी' यानी विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी सीक्रेट शादी के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'भाबीजी घर पर है' फेम विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी वेडिंग पर की बात, कहा- 'मैंने शादी नहीं छुपाया'

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' में शामिल हुईं विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava), नेहा पेंडसे के बाहर निकलने के बाद नई 'अनीता भाभी' का किरदार निभा रही हैं। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। दरअसल, उन्होंने इस बात को सभी से छुपाया था कि, उनकी शादी को लगभग चार साल हो चुके हैं। अभिनेत्री ने दिसंबर 2018 में अपने गृहनगर बनारस में कोयला खनन कंपनी के साथ काम करने वाले सयाक पॉल के साथ शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अब इस बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

vidisha

(ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने शेयर की GF मलाइका अरोड़ा की तस्वीर, एक्ट्रेस से की चटनी बनाने की मांग

'ईटाइम्स' से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'मैंने यह बात नहीं छिपाई कि, मैं शादीशुदा हूं। मैंने इस बारे में मीडिया में बात नहीं की, क्योंकि सायक इस इंडस्ट्री से नहीं हैं। वह एक साधारण आदमी हैं और लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते। वह कोलकाता से हैं और हमने लव मैरिज की थी। हालांकि, इसकी कोई खास वजह नहीं है, लेकिन मैं इंडस्ट्री के किसी लड़के से शादी करने के लिए उत्सुक नहीं थी।'

vidisha

अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बताते हुए वह कहती हैं, “साल 2013 में, जब मैं दक्षिण में अभिनय में व्यस्त थी, मुझे एक कॉर्पोरेट घराने का चेहरा बनने के लिए चुना गया था। काफी समय बाद मुझे अभिनय से एक अप्रत्याशित विराम मिला था। आखिरकार, मैं कॉरपोरेट हाउस की कोर टीम में शामिल हो गई और दो साल तक उनके साथ काम किया। तभी मेरी मुलाकात मुंबई में सायक से हुई। मेरा उन पर क्रश था, लेकिन उन्होंने कभी भी ऐसा फील नहीं किया। नौकरी के आखिरी छह महीनों के दौरान ही उन्होंने मुझे सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था। मैंने उन्हें अपने माता-पिता से बात करने के लिए कहा। मैंने ये भी कहा कि, अगर वे मान गए, तो ही हम शादी के बंधन में बंधेंगे और डेढ़ साल बाद हमने शादी कर ली।"

vidisha

(ये भी पढ़ें- संभावना सेठ ने कहा- 'अविनाश से शादी करने पर लोगों ने उड़ाया था उनका मजाक', बताई वजह)

विदिशा (जिन्होंने कॉरपोरेट की नौकरी करने के बाद अभिनय करना बंद कर दिया था) को उनके पति ने कैमरे का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। वह कहती हैं, "मैं अपने जीवन में सायक को पाकर धन्य हूं। वह बिना शर्त मेरा समर्थन करते हैं। हमारी शादी में प्यार से ज्यादा सम्मान है और मुझे लगता है कि, यह प्यार को जिंदा रखता है।”

vidisha

लंबी दूरी की शादी में होने के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री कहती हैं, “शादी के बाद पहले साल हम साथ रहे। लेकिन अब वह ज्यादातर दूर हैं, क्योंकि उनकी नौकरी के लिए उन्हें देश भर में यात्रा करना पड़ता है। वह हर महीने पांच दिन मुझसे मिलने आते हैं। लंबी दूरी की शादी में एक जोड़े को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि, जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो आपका पार्टनर आपके साथ नहीं होता। वास्तव में हमारे बीच कभी-कभी झगड़ा होता है, जब मैं उन्हें मुंबई शिफ्ट करने और अच्छे के लिए मेरे साथ रहने के लिए कहती हूं। लेकिन फिर उन्हें भी मेरी तरह अपने करियर में आगे बढ़ना है। जो चीज हमारे बंधन को मजबूत बनाती है, वह है हमारा एक-दूसरे पर भरोसा।"

vidisha

(ये भी पढ़ें- मोहिना कुमारी सिंह ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के नाम का किया खुलासा, शेयर किया क्यूट वीडियो)

फिलहाल, विदिशा श्रीवास्तव अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छे से मैनेज कर रही हैं। तो इस बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.