टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' में शामिल हुईं विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) फरवरी 2022 में नेहा पेंडसे के शो से बाहर निकलने के बाद नई 'अनीता भाभी' का किरदार निभा रही हैं। वह अब मां बनने वाली हैं। शादी की तरह ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने दिसंबर 2018 में अपने गृहनगर बनारस में कोयला खनन कंपनी के साथ काम करने वाले सायक पॉल के साथ शादी रचाई थी।
शो के एक सूत्र ने 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में कहा, "विदिशा छह महीने की गर्भवती हैं। लोग अभी तक इसका पता नहीं लगा पाए हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप बहुत स्पष्ट नहीं है। डिलीवरी के बाद वह करीब तीन महीने का मैटरनिटी ब्रेक लेंगी। हम एपिसोड और उनके सीन का एक बैंक पहले से तैयार रखेंगे, ताकि ब्रेक शो को प्रभावित न करे। जब सौम्या टंडन (असली अनीता भाभी) चार महीने के मैटरनिटी ब्रेक पर गई थीं, तो हमने ठीक ऐसा ही किया था।''
'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में विदिशा ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'मैंने यह बात नहीं छिपाई कि मैं शादीशुदा हूं। मैंने इस बारे में मीडिया में बात नहीं की, क्योंकि सायक इस इंडस्ट्री से नहीं हैं। वह एक साधारण आदमी हैं और लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते। वह कोलकाता से हैं और हमने लव मैरिज की थी। हालांकि, इसकी कोई खास वजह नहीं है, लेकिन मैं इंडस्ट्री के किसी लड़के से शादी करने के लिए उत्सुक नहीं थी।''
अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए विदिशा ने कहा था, “साल 2013 में, जब मैं साउथ में अभिनय में व्यस्त थी, मुझे एक कॉर्पोरेट घराने का चेहरा बनने के लिए चुना गया था। काफी समय बाद मुझे अभिनय से एक ब्रेक मिला था। आखिरकार, मैं कॉरपोरेट हाउस की कोर टीम में शामिल हो गई और दो साल तक उनके साथ काम किया। तभी मेरी मुलाकात मुंबई में सायक से हुई। मेरा उन पर क्रश था, लेकिन उन्होंने कभी भी ऐसा फील नहीं किया। नौकरी के आखिरी छह महीनों के दौरान ही उन्होंने मुझे सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था। मैंने उन्हें अपने माता-पिता से बात करने के लिए कहा। मैंने ये भी कहा कि अगर वे मान गए, तो ही हम शादी के बंधन में बंधेंगे और डेढ़ साल बाद हमने शादी कर ली।"
'भाबीजी घर पर है' की बात करें, तो शो में अब तक तीन अभिनेत्रियों को 'अनीता भाभी' का किरदार निभाते देखा है। शो ने साल 2015 में सौम्या टंडन के साथ धूम मचाई थी। उन्होंने 2020 में इसे छोड़ दिया था, तो नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ले ली थी। दो साल बाद फरवरी 2022 में नेहा ने भी शो छोड़ दिया और तब विदिशा ने किरदार निभाने के लिए कदम रखा। अब वह शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रही हैं। 'भाबीजी घर पर हैं!' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी विदिशा श्रीवास्तव को उनकी लाइफ में नई खुशी आने के लिए अग्रिम बधाई देते हैं।