जब Dev Anand को 'बंबई का बाबू' के शूट के दौरान Suchitra Sen की एक्सप्रेसिव आंखों से हो गया था प्यार

हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत अदाकारा सुचित्रा सेन एक बेहद उम्दा अभिनेत्री थीं, जिनसे देव आनंद भी काफी इम्प्रेस थे। एक बार उन्होंने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात भी की थी। आइए बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Dev Anand को 'बंबई का बाबू' के शूट के दौरान Suchitra Sen की एक्सप्रेसिव आंखों से हो गया था प्यार

सुचित्रा सेन (Suchitra Sen) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं, जिनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस वाकई बेहद शानदार थी। वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि अपने आप में एक संस्था और कला की उस्ताद थीं, जो किसी भी कैरेक्टर को आसानी से निभा लेती थीं। सुचित्रा की जोड़ी दिग्गज-दिवंगत एक्टर देव आनंद (Dev Anand) के साथ काफी पसंद की जाती थी, जिसके बारे में खुद देव आनंद ने भी बात की थी। 

जब सुचित्रा के टैलेंट से इम्प्रेस हो गए थे देव आनंद

जब बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा ने 1960 की फिल्म 'बंबई का बाबू' में दिग्गज अभिनेता देव आनंद के साथ अभिनय किया, तो उन्होंने वह भूमिका निभाई, जिसके लिए फिल्ममेकर्स की पहली पसंद गुजरे जमाने की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला थीं। हालांकि, मधुबाला के खराब स्वास्थ्य के कारण निर्देशक राज खोसला ने इस भूमिका के लिए सुचित्रा पर विचार करने के लिए देव आनंद से संपर्क किया और उनका यह फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। 

dev anand

स्क्रिप्ट के हिसाब से सुचित्रा सेन वह भूमिका निभाने के लिए परफेक्ट थीं। देव आनंद, जो खुद इंडस्ट्री की एक बड़ी हस्ती थे, सुचित्रा के अदायगी के लिए डेडिकेशन से बहुत प्रभावित हुए। हालांकि, सुचित्रा बंगाली एक्ट्रेस थीं और उनके सामने हिंदी भाषा में अपने डायलॉग्स बोलने की चुनौती थी, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार ढंग से अपने किरदार के साथ 100 फीसदी न्याय किया। 

जब देव आनंद को सुचित्रा की एक्सप्रेसिव आंखों से हो गया था प्यार

उनके प्रोफेशनलिज्म की एक झलक तब मिली थी, जब सिनेमैटोग्राफर जल मिस्त्री ने उनके चेहरे का इंटीमेट क्लोज़-अप लिया, उन्होंने कैमरे के सामने जो एक्सप्रेशंस और मुस्कान बिखेरी, वही पूरे फ्रेम को रोशन करने के लिए काफी थी। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान, देव आनंद को सुचित्रा सेन की एक्सप्रेसिव आंखों से प्यार हो गया था।

dev anand-suchitra

उनकी परफॉर्मेंस महज संवादों से परे थी। उनकी बॉडी लैंग्वेज और उनके एक्सप्रेशंस बहुत कुछ कहने के लिए काफी थे। यहां तक कि उन सीन्स में भी, जिनमें मुश्किल डांस या लिप-सिंकिंग की आवश्यकता थी, उन्होंने उसे अपनी भूमिका को अद्भुत सहजता से निभाया था। भांगड़ा नंबर 'देखने में भोला है' में उनका फुटवर्क उनके समर्पण का प्रमाण था, साथ ही गाने के सीक्वेंस 'दीवाना मस्ताना' के दौरान उनकी पिच-परफेक्ट लिप-सिंकिंग भी थी।

सबसे यादगार सीन्स में से एक, जैसा कि देव आनंद ने बताया था, एक मैदान में सेट किया गया एक सीन था, जो सिंपल होने के साथ-साथ इमोशनली काफी मुश्किल था। यहां पहली बार उनका कैरेक्टर अपने प्यार का इजहार करता है। इस सीन में उनके बालों में लगाए गए एक फूल को छोड़कर, किसी भी तरह का फिजिकल कॉन्टैक्ट नहीं था, बावजूद इसके पूरा सीन काफी रोमांटिक और खूबसूरत था। 

dev anand

जब देव आनंद ने सुचित्रा संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में की थी बात

सुचित्रा के बारे में कहा जाता है कि वह समय की पाबंद, अनुशासित और सेट पर सभी के प्रति अत्यधिक सम्मानजनक थीं। उनका ध्यान केवल अपनी कला पर था, बेकार की बकबक या समय की बर्बादी से बचना उनके नेचर में था। उनकी फिल्मों के कामर्शियल परफॉर्मेंस के बावजूद, देव आनंद ने स्वीकार किया था कि उन्हें एक लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में माना जाता था और वे उनके साथ मधुर संबंधों को पंसद करते थे। बाद में उन्होंने शंकर मुखर्जी की 'सरहद' में फिर से साथ काम किया था। हालांकि, ये फिल्म इतनी यादगार नहीं थी, लेकिन फिर भी उनकी शानदार केमिस्ट्री का प्रमाण थी, जिसने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

dev anand

(सुरैया के साथ देव आनंद की मोहब्बत रह गई थी अधूरी, ये बात बनी थी रिश्ता खत्म होने की वजह)

फिलहाल, सुचित्रा और देव आनंद की केमिस्ट्री के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.