जब Hema Malini की मां ने एक्ट्रेस को Feroz Khan के साथ किसिंग सीन करने की नहीं दी थी इजाजत

फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग के वक्त एक्ट्रेस हेमा मालिनी की मां ने अपनी बेटी के किसिंग सीन के लिए बिल्कुल मना कर दिया था। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Hema Malini की मां ने एक्ट्रेस को Feroz Khan के साथ किसिंग सीन करने की नहीं दी थी इजाजत

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को उनकी बेमिसाल खूबसूरती और बेहतरीन अदायगी की वजह से इंडस्ट्री की 'ड्रीमगर्ल' कहा जाता है। इन्हीं कारणों से वह वर्तमान में भी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से की थी। इसके बाद, उन्होंने 1968 में फिल्म 'सपनों का सौदागर' में मुख्य भूमिका निभाई। 70 के दशक की शुरुआत तक, वह एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं। उन्होंने 'अंदाज', 'जॉनी मेरा नाम' और 'सीता गीता' जैसी फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना ली थी।

1975 हेमा मालिनी के लिए एक बड़ा साल था, क्योंकि वह भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'शोले' में दिखाई दीं, लेकिन वह उस वर्ष एक और पॉपुलर फिल्म में दिखाई दी थीं और उस फिल्म का नाम था 'धर्मात्मा', जिसमें उनके अपोजिट फिरोज खान नजर आए थे। फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी फिरोज खान ने ही किया था। यह फिल्म काफी चर्चित फिल्म भी थी, क्योंकि यह अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म थी और फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की 'द गॉडफादर' से प्रेरित थी।

hema

जब हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते पर कहा- 'हमें एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब हेमा मालिनी को उनकी मां ने फिरोज खान संग किसिंग सीन के लिए कर दिया था मना

आइए आपको फिल्म से जुड़ी एक छोटी सी बात बताते हैं। 'धर्मात्मा' की शुरुआती स्क्रिप्ट में फिरोज खान ने 'क्या खूब लगती हो गाने' के दौरान हेमा मालिनी के साथ लिपलॉक सीन रखा था। यह वह समय था, जब हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन आम नहीं थे, लेकिन फ़िरोज़ खान ने जोखिम उठाने का फैसला किया। हालांकि, अभिनेत्री की मां जया लक्ष्मी, जो उस दौरान अपनी बेटी के साथ फिल्म सेट पर जाती थीं, उन्होंने हेमा मालिनी को किसिंग सीन में आने से मना कर दिया था। जहां हेमा की मां उनके किसिंग सीन न किए जाने पर डटी हुई थीं, वहीं फ़िरोज़ खान किसी दूसरी एक्ट्रेस को फिल्म में लेने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में एक्टर को झुकना पड़ा और आखिरकार किसिंग सीन को स्क्रिप्ट से हटा दिया गया।

dharmatma

जब Sridevi ने शादीशुदा आदमी को डेट करने के लिए Hema पर कसा था तंज, कहा था- 'मैं मूर्ख नहीं हूं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिलचस्प बात यह है कि अगर स्क्रिप्ट की मांग हो, तो हेमा मालिनी अब ऐसे सीन करने से नहीं हिचकिचातीं। हाल ही में, उनके पति धर्मेंद्र का फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी के साथ लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था और 'India.com' से बातचीत में हेमा से पूछा गया था कि क्या वह भी ऐसा ही करेंगी। इस पर वह हंस पड़ी थीं और कहा था, “क्यों नहीं। अगर स्क्रिप्ट की मांग होगी तो मैं जरूर ऐसा करूंगी।''

हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ

हेमा मालिनी ने एक्टर धर्मेंद्र से शादी की है, जो पहले से प्रकाश कौर संग शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। हालांकि, दोनों अपनी शादी की जिद पर अड़े रहे। वहीं, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अपने पति को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थीं। ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाते हुए हेमा से दूसरी शादी की थी। उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। फिलहाल, कपल अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहा है।

dharmendra

Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?

हेमा मालिनी आखिरी बार 2020 में राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ 'शिमला मिर्ची' फिल्म में दिखाई दी थीं। फिलहाल, इस पुराने किस्से पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.