आज के समय में सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि, उनके बच्चे यानी स्टार किड्स भी अपना एक अलग फैन बेस लेकर चलते हैं। स्टार किड्स जहां भी जाते हैं, वह पैपराजी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी इन्हीं में से एक हैं। सुहाना खान एक पॉपुलर स्टार किड हैं, उनकी हॉट व ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं और अब सुहाना खान बॉलीवुड में भी अपने अंदाज से धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं।
सुहाना खान अपने फैंस के बीच फैशन सेंस की वजह से जानी जाती हैं। उनके आउटफिट हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। इसी वजह से उन्हें ‘फैशनिस्टा’ भी कहा जाता है। तो आज इस स्टोरी में हम आपको सुहाना खान के कुछ महंगे आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
(ये भी पढ़ें: शाहरुख खान और गौरी खान की संपत्ति जान हो जाएंगे हैरान, जानें कितनी है इस कपल की नेट वर्थ)
साल 2017 में शाहरुख खान और उनकी लविंग वाइफ गौरी खान ने मुंबई में अपने रेस्टोरेंट ‘अर्थ’ को लॉन्च किया था। इस दौरान कपल ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए थे। लेकिन इस पार्टी में सुहाना खान की एंट्री ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सुहाना इस पार्टी में अपने पिता शाहरुख खान के साथ आई थीं। इस दौरान उन्होंने मशहूर डिजाइनर हर्वे लेगर (Herve Leger) द्वारा डिजाइन की गई टेंजेरीन बैंडेज ड्रेस पहनी थी, जिसमें सुहाना ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इस ड्रेस में सुहाना काफी गॉर्जियस लग रही थीं। इस ड्रेस की कीमत 60 हजार रूपये है।
(ये भी पढ़ें: सुहाना खान-अनन्या पांडे के बचपन की फोटो आई सामने, टूटे दातों में दिखीं शाहरुख खान की लाडली)
सुहाना खान हर पार्टी में कुछ नया और यूनिक पहने हुए नजर आती हैं, जिस वजह से उनके लुक और ड्रेस की चर्चा लंबे समय तक रहती है। साल 2020 की एक न्यू ईयर पार्टी के दौरान भी सुहाना ने कुछ ऐसा ही किया था। इस पार्टी में सुहाना वन शॉल्डर ब्लैक बालमेन ड्रेस पहने नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन हील्स को पेयर किया था। इस लुक में सुहाना काफी हॉट लग रही थीं। सुहाना की इस ड्रेस पर सिल्वर ड्रैगन बना हुआ था, जिस वजह से ये ड्रेस फैंस को काफी पसंद आई थी। इस ड्रेस की कीमत 2.17 लाख रुपये है।
(ये भी पढ़ें: शाहरुख खान और गौरी खान के बाथरूम को संगमरमर से किया गया है डिजाइन, देखें इनसाइड फोटोज)
सुहाना खान का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट व ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है। 15 अक्टूबर 2021 को सुहाना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एक प्रिंटेड ड्रेस में कहर ढा रही थीं। इस दौरान सुहाना ने ब्लू, ब्लैक और व्हाइट प्रिंट वाली सिंपल ड्रेस पहनी हुई थी, जिसे मशहूर डिजाइनर Diane Von Furstenberg द्वारा डिजाइन किया गया था। इस ड्रेस के साथ सुहाना ने मिनिमल मेकअप लिया था, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं। हालांकि, सुहाना खान की इस सिंपल ड्रेस की कीमत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सुहाना की इस ड्रेस की कीमत 35 हजार रूपये है। सुहाना खान की इस तस्वीर और उनकी इस ड्रेस को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।
(ये भी पढ़ें: सैफ और करीना की चार सबसे महंगी चीजें, पटौदी हाउस से लेकर लग्जरी कारें तक हैं इसमें शामिल)
फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में Monisha Jayising जाना-माना नाम हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में उनके द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेसेस पहनती हैं। सुहाना खान ने भी आर्डिंग्ली कॉलेज (Ardingly College) में अपनी फेयरवेल पार्टी में Monisha Jayising द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। ऑफ शोल्डर सिल्वर ड्रेस में सुहाना किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। सुहाना खान की इस ड्रेस की कीमत सामने नहीं आई थी, लेकिन दावा किया गया था कि, सुहाना की ड्रेस काफी ज्यादा एक्सपेंसिव थी।
सुहाना खान अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ कैजुअल लुक के लिए भी जानी जाती हैं। कुछ समय पहले ही, सुहाना खान को गेटवे ऑफ इंडिया पर कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया था। इस दौरान शाहरुख खान की लाडली गिवेंची (Givenchy) की ओवर साइज शॉर्ट व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट डेनिम शॉट्स में नजर आई थीं। इसके साथ ही सुहाना ने व्हाइट स्नीकर्स भी पहने हुए थे। सुहाना अपने इस चिल लुक में काफी सुंदर लग रही थीं, लेकिन उनका ये लुक सस्ता नहीं था। सुहाना की महज ये टी-शर्ट 50 हजार रुपये की थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, उनके शूज और व्हाइट डेनिम की क्या कीमत हो सकती है।
सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक भी किसी से कम नहीं है। वह अपने हर लुक में सुर्खियां बटोर लेती हैं। सुहाना को एयरपोर्ट पर स्वेटपैंट और क्रॉप टॉप में स्पॉट किया गया था। इस दौरान सुहाना ने ब्लैक जैकेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। सुहाना की ये जैकेट डिजाइनर Karl Lagerfeld द्वारा डिजाइन की गई थी, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है। इस लुक के साथ सुहाना ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे।
फिलहाल, सुहाना खान को अगर बॉलीवुड में आने वाली समय की ‘दीवा’ कहा जाए, तो ये गलत नहीं होगा। उन्होंने अपने लुक से ये साबित किया है कि वह खूबसूरत आउटफिट में ही नहीं बल्कि, कैजुअल कपड़ों में भी काफी हॉट और ग्लैमरस लगती हैं। तो आपको सुहाना खान की कौन-सी ड्रेस सबसे अच्छी लगी है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।