जिस प्रकार से लोग अपने माता-पिता को सम्मान देने के लिए मदर्स डे और फादर्स डे मनाते हैं, ठीक उसी तरह से 27 सितंबर को पूरे विश्व में बेटी दिवस (Duaghter's day) मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने घर की बहन-बेटियों को उपहार देते हैं, और उनको बधाई देते हैं। इस अवसर पर सेलेब्स अपने बेटियों के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan)के लिए भी खास नोट लिखा है।
वैसे, तो मां-बाप के लिए अपने बच्चे एक बराबर ही होते हैं चाहे बेटा हो या बेटी। लेकिन कहा जाता है कि पिता अपनी बेटियों के ज्यादा करीब होते हैं। ऐसा ही कुछ अजय देवगन का भी अपनी बेटी न्यासा के साथ रिश्ता है। दोनों के बीच बहुत जबरदस्त बॉन्डिंग है।
दरअसल, 27 सितंबर 2020 को डॉटर्स डे के अवसर पर अभिनेता अजय देवगन ने बेटी न्यासा की फोटो शेयर की है। इस फोटो में न्यासा गोल्डन कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए अजय ने एक खास मैसेज भी लिखा है। (ये भी पढ़ें: सुजैन खान ने शेयर किया अपने घर का वीडियो, तो ऋतिक रोशन ने किया ये कमेंट)
उन्होंने लिखा, 'मेरी बेटी न्यासा मेरे लिए बहुत कुछ है। हमारी सबसे कड़ी आलोचक, हमारी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी। वह एक युवा है, लेकिन काजोल और मेरे लिए, वह हमेशा हमारी बच्ची ही रहेगी।' #HappyDaughtersDay'
इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे करीब साढ़े तीन लाख लोग लाइक कर चुके हैं, और कमेंट करने वालों की तादाद भी बहुत है। वहीं, कमेंट करने वालों में अजय देवगन की पत्नी और न्यासा देवगन की मम्मी काजोल भी शामिल हैं। काजोल ने कमेंट करते हुए लिखा है, ''मेरे लिए भी।'' (ये भी पढ़ें: दीपिका और करीना ही नहीं, ये बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी फैमली व्हाट्सऐप चैट को करते हैं पब्लिकली शेयर)
काजोल ने भी डॉटर्स डे पर अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए बेटी के लिए खास मैसेज लिखा है। तस्वीर में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यही नहीं, काजोल ने यह भी बताया कि उनकी इस तस्वीर को न्यासा ने ही क्लिक किया है।
उन्होंने लिखा है- 'मेरी प्यारी बेटी मुझे आपमें सबसे ज्यादा आपका यूनिक प्वाइंट ऑफ व्यू पसंद है। यह हमेशा मुझसे थोड़ा-सा अलग होता है और यह मुझे खुद को और बाकी सभी चीजों को बिल्कुल अलग तरह से दिखाता है और ऐसा करना मेरे लिए बहुत कठिन है।'
काजोल इन दिनों अपनी बेटी न्यासा संग सिंगापुर शिफ्ट हो गई हैं। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से विदेशों में फंसे लोगों को अपने वतन वापस लौटकर आना पड़ा था, जिसके चलते काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा को भी सिंगापुर से वापस मुंबई अपनी फैमिली के पास आना पड़ा था और उस वक्त खुद काजोल अपनी बेटी को लाने के लिए सिंगापुर गईं थीं और फिर देश में लॉकडाउन लगने से पहली ही वो मुंबई स्थित अपने घर लौट आई थीं। वहीं, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनलॉक शुरू होते ही न्यासा वापस सिंगापुर चली गई हैं। 17 साल की न्यासा सिंगापुर के 'यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ एशिया' में पढ़ती हैं। महामारी की वजह से अपनी बेटी को अकेले ना छोड़ने के कारण काजोल भी कुछ दिनों के लिए बेटी संग सिंगापुर गईं हैं और वहां वो अपनी बेटी का खुद ख्याल रख रही हैं। अजय देवगन का सिंगापुर में एक फ्लैट है, जिसे उन्होंने 2 साल पहले खरीदा था ताकि उनकी बेटी न्यासा को रहने में कोई दिक्कत ना हो। रिपोर्ट के अनुसार, काजोल बेटी न्यासा के साथ इसी फ्लैट पर हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 6 मशहूर सेलिब्रिटी कपल, जिन्होंने अपने पार्टनर को दिए बहुत ही महंगे तोहफे)
जहां एक तरफ काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ मुंबई में ही हैं। यहां रहकर वो अपना काम कर रहे हैं। फिलहाल, अजय 2 स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसके अलावा वो अपनी अगली फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को लेकर काफी बिजी हैं।
न्यासा कुछ दिनों पहले न्यास जब मुंबई आई थीं, तो वह अपनी फैमिली ने साथ में काफी अच्छा समय बिताया था और मिलकर खूब मौज-मस्ती भी की थी। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।