अंबानी फैमिली का हर एक व्यक्ति जितना अपने सरल और जमीन से जुड़े रहने के स्वभाव के लिए जाना जाता है, उतना ही वह अपनी लग्जीरियस लाइफ जीने के लिए भी फेमस हैं। अंबानी परिवार की महिलाएं तो फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) भी एक फैशनिस्टा हैं, जो अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, उन्हें फिल्म निर्माता करण जौहर के जुड़वा बच्चों की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था। इस दौरान वह बेहद महंगे हैंडबैग और सैंडल में नजर आई थीं।
दरअसल, 1 फरवरी 2023 को श्लोका मेहता को अपने लाडले बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी के साथ निर्माता व निर्देशक करण जौहर के जुड़वा बच्चों यश और रूही के बर्थडे बैश में देखा गया था। बैश के लिए श्लोका ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसकी नेकलाइन पर मल्टीकलर के फ्लोरल प्रिंट थे। वहीं, रफल्ड स्लीव्स उनके लुक में चार-चांद लगा रही थी। इस ड्रेस की कीमत 1,48,356 रुपए है। श्लोका मेहता की इस ड्रेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ब्लू कलर की इस मैक्सी ड्रेस में श्लोका मेहता बिना मेकअप के नेचुरल लुक में दिखी थीं और कहने की जरूरत नहीं कि उन्होंने अपनी नेचुरल ब्यूटी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उन्होंने अपने लुक को एक घड़ी, कुछ डायमंड ब्रेसलेट और सिंपल डायमंड स्टड इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था। उनका लुक सिंपल, लेकिन सुंदर था। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा मिनी बैग लिया हुआ था, जिसने उनके लुक को कंप्लीट कर दिया था। ईशा अंबानी के एक फैनपेज के मुताबिक, उनका 'केली मिनी एप्सम बबलगम' पिंक बैग 'हर्मीस' ब्रांड का है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। इस बैग की कीमत 35,885 डॉलर यानी 29,44,000 रुपए है।
यही नहीं, श्लोका ने अपनी प्यारी ड्रेस और हैंडबैग के साथ एक ब्रांडेड सैंडल भी पहना था। फैनपेज के अनुसार, रॉकस्टड रोप सैंडल 'वैलेंटिनो' ब्रांड की है। इसकी कीमत 890 डॉलर यानी 73,000 रुपए है। श्लोका मेहता ने अपने पार्टी लुक पर कुल करीब 32 लाख रुपए खर्च किए थे। आकाश अंबानी ने भाई अनंत को सगाई में दिया था 1 करोड़ से महंगा 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' खासियत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
वैसे तो, श्लोका मेहता बेहद कम ही पब्लिकली स्पॉट होती हैं, लेकिन जब भी वह मीडिया द्वारा देखी जाती हैं, तो उनकी तस्वीरें पल भर में वायरल हो जाती हैं। मुकेश अंबानी ने 2 जनवरी 2023 को मुंबई के 'जियो गॉर्डन' में अपने नन्हे राजकुमार पृथ्वी आकाश अंबानी का बर्थडे मनाया था। इस दौरान श्लोका स्ट्राइप्ड स्केटर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इसे शर्ट से पेयर किया हुआ था। वहीं, उनके साथ पहुंचे आकाश टील ब्लू कलर की कैजुअल शर्ट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे। पृथ्वी के दूसरे बर्थडे पार्टी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, श्लोका मेहता का हैंडबैग और उनका सैंडल आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं।