बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई भाई-बहनों की जोड़ियां हैं, जो हमेशा चर्चाओं में रहती हैं और फैंस भी इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। खास बात ये है कि सितारों के साथ उनके भाई-बहन अक्सर स्पॉट होते रहते हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी बहन अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) भी शामिल हैं। दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, तो वहीं अनीशा बॉलीवुड से कोसो दूर हैं, लेकिन दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। 2 फरवरी 2021 को अनीशा ने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दीपिका ने अपनी प्यारी बहन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने 2 फरवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में दोनों बहनों की प्यारी बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। तस्वीर में अनीशा को दीपिका के कंधे पर झुकते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल है, जिससे ये तस्वीर कंप्लीट नजर आ रही है। वहीं लुक की बात करें, तो दीपिका ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिस पर गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कानों में गोल इयररिंग और बालों को बांध रखा है, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं। इसी तरह अनीशा एथनिक लुक में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। दीपिका और अनीशा की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आलीशान घर है बेहद खूबसूरत, देखें अंदर की तस्वीरें)
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘2.2.2021 मेरे जीवन में सहारा बनने और मुझे जमीन से जुड़े रखने के लिए धन्यवाद। हैप्पी बॉर्न डे ‘मॉय लिटिल वन।’ आपको हमेशा अच्छा स्वास्थ्य, मन की शांति का आशीर्वाद और बहुत मात्रा में समृद्धि मिले। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। #happybirthday @anishapadukone।’ (ये भी पढ़ें: कनाडा की सड़कों पर टीजे सिद्धू ने बेटी के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें मजेदार वीडियो)
दीपिका पादुकोण अपनी बहन से बहुत प्यार करती हैं। पिछले साल भी एक्ट्रेस ने अपनी बहन को काफी खास अंदाज में बर्थडे विश किया था। 2 फरवरी 2020 को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अनीशा-दीपिका को फ्रेंच फ्राइज खिलाती हुईं नजर आ रही हैं। अनीशा पादुकोण फ्रेंच फ्राइज से भरा पूरा बाउल हाथ में लिए बड़ी बहन दीपिका पादुकोण के सामने खड़ी हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण बड़े ही मजे से फ्रेंच फ्राइज का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में दीपिका ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहने हुए हैं। साथ ही अनीशा बेज कलर का जंपसूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा- 'हैप्पी-हैप्पी बर्थडे मेरी फ्रेंच फ्राइज की पार्टनर। सच कहूं तो तुम खुद ही फ्रेंच फ्राइज हो। ओके बाय...।’
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट पर नजर डालें, तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान नजर आएंगे। शाहरुख खान और दीपिका की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और दोनों लंबे समय बाद पर्दे पर एक-साथ दिखाई देंगे, जिसके लिए अब फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। दीपिका ने अपने करियर की पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ शाहरुख खान के साथ की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी अहम किरदार निभाएंगे। हालांकि, इस फिल्म का अभी तक नाम सामने नहीं आया है। (ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भाई अक्षत, बहन रंगोली और कजिन को गिफ्ट किया लग्जरी फ्लैट, जानें क्या है कीमत)
फिलहाल, दीपिका पादुकोण अपनी फैमिली के काफी ज्यादा क्लोज हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तो आपको दीपिका द्वारा अपनी बहन के बर्थडे पर शेयर की गई तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।