किशोर कुमार के साथ अपनी शादी से खुश नहीं थीं मधुबाला! बहन मधुर भूषण ने किया खुलासा

हाल ही में, दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के अफेयर्स को लेकर बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

किशोर कुमार के साथ अपनी शादी से खुश नहीं थीं मधुबाला! बहन मधुर भूषण ने किया खुलासा

मधुबाला (Madhubala), फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसे सुनते ही लोगों के दिमाग में एक सुंदर सी मुस्कुराती हुई खूबसूरत महिला की छवि सामने आ जाती है। वैसे तो, मधुबाला ने फिल्मों के जरिए अपनी सुंदरता और शानदार अभिनय का जलवा खूब बिखेरा है, जो आज तक लोगों के दिलों में जिंदा है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से भी किसी से छिपे नहीं हैं।

madhubala

एक्टर प्रेमनाथ, दिलीप कुमार और किशोर कुमार जैसे कई लोगों के साथ मधुबाला का नाम जुड़ चुका है, ​किशोर से तो एक्ट्रेस ने शादी भी की थी। हाल ही में, मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक्ट्रेस के अफेयर्स के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

madhubala

(ये भी पढे़ें- मधुबाला का इन 7 मर्दों के साथ रहा था अफेयर, लेकिन फिर भी अपनी मौत के वक्त अकेली थीं एक्ट्रेस)

दरअसल, मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने हाल ही में 'ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस की लव लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि, 'कहा जाता है कि, मधुबाला किशोर कुमार के साथ अपनी शादी से खुश नहीं थीं...?' तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, ''किशोर दा के पास समय नहीं था। वह बहुत यात्रा कर रहे थे। वह अपने शो और रिकॉर्डिंग में बहुत व्यस्त थे। दूसरी ओर, मधुबाला को डॉक्टरों ने कहा था कि, उनके पास जीने के लिए केवल दो साल हैं। वह अकेलेपन में बहुत रोती थीं। हमने तो हीरा खो दिया।''

madhubala

'दिलीप कुमार से पहले प्रेमनाथ से प्यार करती थीं मधुबाला?' इस पर मधुर ने कहा कि, 'हां। लेकिन उन दिनों हिंदू और मुसलमान शादी नहीं कर रहे थे। आज जमाना बदल गया है। मेरे पिता ने उनके रिश्ते पर यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि, वह परिवार के प्रति जवाबदेह हैं।' 'क्या मधुबाला प्रेमनाथ को आसानी से भूल सकती थीं?' इस पर मधुर ने कहा कि, 'यह उनके लिए मुश्किल नहीं था। यह एक कुछ समय का ही संबंध था। दोनों अपना करियर बनाना चाहते थे। यह ऐसा था, जैसे लड़का लड़की से मिलते हैं और वे एक साथ भविष्य के बारे में सपने देखने लगते हैं।'

Premnath And Madhubala

(ये भी पढे़ें- बड़ी दर्दभरी रही मधुबाला की लाइफ: नसीब में तो थे दो प्यार, लेकिन अंतिम समय में किसी ने नहीं दिया साथ)

'कहते हैं, मधुबाला की बीमारी (दिल में छेद) को आप सब काफी समय तक छुपाते रहे, वरना उनका करियर खतरे में पड़ जाता...?' इस सवाल के जवाब में मधुर ने बताया कि, 'किशोर दा उनके साथ थे। खास बात यह थी कि, वह मधुबाला थीं। आप उनके बारे में कैसे कुछ छिपा सकते थे? ये सब कहानियां हैं। मैं अपनी बहन का बचाव नहीं कर रही हूं, लेकिन मैंने आपको केवल सच बताया है। मैं एक ईश्वर का भय मानने वाली व्यक्ति हूं।'

Kishore Kumar And Madhubala

इंटरव्यू में मधुर भूषण ने लेखक मोहनदीप को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'आश्चर्य है कि, अगर आप मोहन दीप की किताब पढ़ते हैं, जिसमें कहा गया है कि, मधुबाला को लतीफ कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, जुल्फिकार अली भुट्टो, भारत भूषण, कमल अमरोही से प्यार था। वह बहुत खराब किताब थी। अगर मेरे पिता जीवित होते तो लेखक सलाखों के पीछे चला जाता। मेरे पिता हमेशा सबूत मांगते थे, इस बार कोई अपवाद नहीं होता। मैं अपनी बहन की एक निश्चित अच्छी छवि सिर्फ इसलिए नहीं बना रही हूं, क्योंकि वह मेरी बहन थी। साथ ही, याद रखें, एक खूबसूरत लड़की बहुत आसानी से जुड़ जाती है। दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में लिखा है कि, मधुबाला ने उनके जीवन के खालीपन को भर दिया था, जिसे भरने के लिए वह परेशान थे।'

madhubala

(ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार इस शर्त पर हुए थे मधुबाला से अलग, दोनों की प्रेम कहानी का हुआ था दुखद अंत)

फिलहाल, मधुबाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उन्हें उनके काम ​के लिए याद किया जाता है। तो एक्ट्रेस की बहन मधुर भूषण द्वारा दिए गए इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.