मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बी-टाउन के ऐसे कपल हैं, जिनमें भले ही उम्र का एक बड़ा अंतर है, लेकिन फिर भी दोनों कपल गोल्स देने में कभी फेल नहीं होते। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एज डिफरेंस को लेकर कपल को ट्रोल करते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अर्जुन और मलाइका एक-दूजे के साथ खुश रहते हुए ट्रोल्स का मुंह बंद कर देते हैं। हाल ही में, मलाइका ने अपनी वेडिंग प्लानिंग्स को लेकर बात की है।
हाल ही में, 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में मलाइका ने अर्जुन कपूर संग अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, "शादी ही सब कुछ क्यों है और शादी के बाद क्या सब कुछ खत्म हो जाता है? शादी एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में दो लोगों के बीच चर्चा होती है। अगर हमें शादी करनी है, तो हम इसके बारे में सोचेंगे और हम फैसला करेंगे।" आगे उन्होंने कहा कि इस पल में हम सिर्फ जीवन को प्यार कर रहे हैं। हम अपने प्री-हनीमून फेज का आनंद ले रहे हैं।''
मलाइका अरोड़ा इसी इंटरव्यू में अपने से कम उम्र के आदमी को डेट करने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक है। एक युवा व्यक्ति में प्यार पाकर मुझे साफ तौर पर कहा गया था कि मैंने अपना 'मार्बल' खो दिया है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। अगर आप प्यार करते हैं, तो आप प्यार में पड़ जाते हैं। चाहे वह यंग हो या फिर बूढ़ा। मैं आभारी हूं कि मुझे एक ऐसा साथी मिला, जो मुझे समझता है। यह फैक्ट है कि वह छोटे हैं, मुझे यंग रखते हैं। मैं बस दुनिया के टॉप पर महसूस करती हूं।'' जब Malaika Arora ने BF अर्जुन संग रोमांटिक तस्वीरें कीं शेयर, तो नेटिजन ने कहा- 'बच्चे को फंसा लिया', पढ़ें पूरी खबर
जानकारी के लिए बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 1998 में शादी की थी। हालांकि, अपनी शादी के करीब 18 साल बाद कपल ने तलाक लेने की घोषणा की और एक साल बाद 2017 में फाइनली अलग हो गए। तलाक के बाद 'खान' सरनेम को छोड़ने और अपने मायके में वापस जाने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा कि सरनेम बहुत 'वेटेज' (लाभ) के साथ आया था।
दरअसल, जब मलाइका से इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी सफलता का श्रेय खान परिवार को दिया जा रहा है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, "इससे मेरे जीवन में बहुत लाभ हुआ, लेकिन सिर्फ अपने सरनेम की वजह से मैंने मेहनत करनी बंद नहीं की। वह मेरी लाइफ में सबकुछ नहीं था। इसने मेरे लिए बहुत सारे दरवाजे खोल दिए, लेकिन मुझे लगता है कि दिन के अंत में मुझे अपने मैरिड सरनेम के बावजूद भी काम करना होगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे गेम में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और अपने जीवन के हर दिन खुद को साबित करना पड़ा। जिस दिन मेरा सरनेम 'खान' नहीं था और मैं अपने 'अरोड़ा' नाम पर वापस गई, तब भी मैंने काम करना जारी रखा। मेरे लिए सरनेम को छोड़ने और अपने मायके के सरनेम पर वापस जाने में सक्षम होने के कारण, इसने मुझे सिर्फ स्वयं का एहसास दिलाया। इससे मुझे लगा कि मैं जीवन में कुछ भी कर सकती हूं।''
उन्होंने आगे बताया, "मुझे बहुत से लोगों ने कहा कि मैं सरनेम छोड़ने की सबसे बड़ी गलती कर रही हूं। बहुत सारे लोग मुझसे कह रहे थे 'आपको पता नहीं है कि एक सरनेम का कितना महत्व होता है।' मेरे मन में अपने पूर्व ससुराल वालों और पूर्व पति के लिए बहुत सम्मान है, उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरा एक बच्चा है और मैं परिवार का हिस्सा हूं, लेकिन मेरे लिए मुझे अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत थी और यह सिर्फ सरनेम के बारे में नहीं है।''
इवेंट के दौरान, मलाइका ने बेटे अरहान की परवरिश और अरबाज के साथ को-पैरेंटिंग पर भी बात की। उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात करते हुए बताया कि कैसे वह इंडस्ट्री में सालों बाद भी रिलीवेंट बनी रहीं। मलाइका के वर्क फ्रंट की बात करें, उन्हें आखिरी बार अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में देखा गया था।
फिलहाल, मलाइका के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।