advt
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पिछले काफी दिनों से अपनी शादी खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। चर्चाओं का बाजार इस बात को लेकर काफी गर्म है कि नेहा की शादी उनके दोस्त रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ होने वाली है। इस बीच रोहनप्रीत और नेहा की शादी के कार्ड की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
advt
दरअसल, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर उनके शादी के कार्ड की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फैन पेज द्वारा शेयर किए जा रहे इस कार्ड में शादी के डिटेल्स दिए गए हैं। कार्ड में दोनों के परिवार वालों के नाम भी हैं। कार्ड में शादी की तारीख 26 अक्टूबर दी गई है। इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू पंजाब का दिया गया है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को जहां कुछ लोग कंफर्म मानकर चल रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे महज एक अफवाह के तौर पर देख रहे हैं। इस बीच जब शादी का कार्ड सामने आ गया है तो फैंस असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। वह यह नहीं कंफर्म हो पा रहे हैं कि नेहा वाकई में शादी करने जा रही हैं या फिर नहीं? फिलहाल, हम शादी के इस कार्ड की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। (ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की समधन हैं बेहद खूबसूरत, पूर्व पीएम के साथ भी कर चुकी हैं काम, जानें इनके बारे में)
advertisement
advt
इससे पहले नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपकमिंग म्यूजिक टाइटल 'नेहू दा ब्याह' का पोस्टर शेयर किया था। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का यह सॉन्ग 21 अक्टूबर को लॉन्च होना है। ऐसे में कुछ लोगों का ये मानना है कि सिंगर सिर्फ अपने गानों के प्रमोशन के लिए ये सब कर रही हैं।
advt
'न्यूज18' वेबसाइट की एक खबर की मानें तो नेहा कक्कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म किया है। वेबसाइट की खबर के अनुसार नेहू और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर 2020 को होगी। शादी के सारे कार्यक्रम दिल्ली में ही होंगे और इस मौके पर परिवार के लोग मौजूद रहेंगे। ऐसे में नेहा के घर (उत्तराखंड के ऋषिकेश) में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। (ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी: गर्भवती पत्नी को छोड़ एक्ट्रेस के हुए राज कुंद्रा, ऐसी है कहानी)
advertisement
advt
इसी खबर में आगे बताया गया है कि, 'नेहा के परिजन ऋषिकेश से गंगाजल लेकर दिल्ली आएंगे। इस जल का शादी में खास महत्व होगा, क्योंकि इसी गंगाजल से नेहू को स्नान कराया जाएगा। यही नहीं, खासतौर पर नेहा की शादी के लिए बाबा केदारनाथ धाम से एक खास फूलों की माल को पूजा अर्चना करवाकर दिल्ली मंगवाया जाएगा। इस माला को नेहा के होने वाले पति को गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा।'
advt
पिछले दिनों नेहा और रोहनप्रीत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें रोहन और नेहा एक सोफे पर बैठे हैं और उनके अगल-बगल में दो लोग खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, नेहा के हाथ में गिफ्ट बैग भी नजर आ रहा है। इस फोटो को 'bb14kakhabri' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था। इस इंस्टा अकाउंट से इस तस्वीर को लेकर दावा किया गया था कि ये नेहा कक्कड के रोके की तस्वीर है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोका।' अब जिस तरह से नेहा की शादी की डेट सामने आ गई है, तो ऐसे में क्या ये रोके की तस्वीर सही है? ये सवाल अब भी पहेली बना हुआ है, क्योंकि नेहा और रोहनप्रीत दोनों की तरफ से इस तस्वीर के दावे को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है। (ये भी पढ़ें: नवंबर में कंगना रनौत के घर बजेगी शहनाई, एक्ट्रेस ने शेयर किया दूल्हे राजा का वीडियो)
advertisement
advt
नेहा और रोहनप्रीत की शादी की खबरों को लेकर बीते दिनों जब रोहन के मैनजर से बात की गई थी, तो उन्होंने कहा था, 'हां, हमने भी इसके बारे में सुना है, लेकिन दोनों ने एक साथ काम किया है और इसीलिए उनके नाम को एक साथ जोड़ा जा रहा है। रोहनप्रीत की शादी करने की कोई योजना नहीं है।'
फिलहाल, जब तक नेहा और रोहनप्रीत शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाता, तब तक ये गॉसिप्स चलते रहेंगे। ऐसे में नेहा और रोहनप्रीत को सामने आकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। वैसे, आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि ये सिर्फ गाने का प्रमोशन मात्र है, या फिर ये दोनों रियल लाइफ पार्टनर बनेंगे। तो, आपको इन दोनों की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...