advt
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की जोड़ी को फैंस खूब चाहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। इन दिनों इस कपल ने फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया है। शो में इस जोड़ी को देखकर फैंस काफी खुश है और दोनों काफी अच्छा परफॉर्म करते हुए शो में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच शो के दौरान एक टास्क में एक्ट्रेस का अपने और अभिनव के बीच चल रहे रिश्ते में दरार को लेकर खुलासा करने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। वहीं अब हाल ही में रुबीना दिलैक की सिस्टर ज्योतिका ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
advt
आपको रुबीना की बहन की प्रतिक्रिया के बारे में बताएं, उसके पहले इस पूरे मामले पर एक नजर डाल लेते हैं। दरअसल, बिग बॉस 14' का इस हफ्ते फिनाले होने वाला है, जिसमें महज 4 सदस्य ही आगे जाएंगे। ऐसे में बिग बॉस ने सभी को एक टास्क दिया था, जिसमें हर सदस्य को अपनी जिंदगी से जुड़े बड़े राज बताने थे। इस दौरान जब रुबीना की बारी आई तो उन्होंने अपने और पति अभिनव के बीच चल रहे संबंधों के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने और अभिनव ने एक-दूसरे को नवंबर तक का समय दिया था। इस बीच बिग बॉस में आने का हमें मौका मिला। अगर हम दोनों यहां नहीं आते तो शायद साथ भी नहीं रह पाते। हम तलाक की ओर बढ़ रहे थे।' रुबीना इस बात को बताते हुए काफी इमोशनल हो गईं और उनके पति अभिनव ने उन्हें गले लगा लिया। अब आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस पूरे मामले पर रुबीना की बहन ज्योतिका ने क्या कहा है? (ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को शीर्षासन कराते दिखे पति विराट कोहली, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो)
advertisement
advt
सबसे पहले उन्होंने 'रुबीनव' को उनके बीच की समस्याओं के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बधाई दी। ज्योतिका ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे आश्चर्य है कि रुबीना और अभिनव 'बिग बॉस 14' के घर में अपनी एंट्री के शुरुआती हफ्तों के दौरान बहुत दबाव में थे, लेकिन फिर भी वे इतना अच्छा खेलने में सफल रहे।"
advt
एक दूसरे ट्वीट में ज्योतिका ने लिखा, 'सबने अपना सबसे गहरा रहस्य बताया। निश्चित रूप से सब के लिए वो डिफिकल्ट होगा। सभी कंटेस्टेंट ने जो सीक्रेट बताए, वो सब उनका बीता हुआ कल था। लेकिन रुबीनव का तो प्रेजेंट में चल रहा था। वे अपने दिलों के अंदर चुपचाप जूझ रहे थे फिर भी उनके चेहरे पर मुस्कान हमेशा थी। रुबीनव फॉरएवर।' इस तरह रुबीना की बहन ज्योतिका ने उनका सपोर्ट किया है। (ये भी पढ़ें: जेनेलिया डिसूज़ा ने हैप्पी मैरिज का रितेश को दिया क्रेडिट, कहा-'हम तभी लड़ते हैं, जब मैं चाहती हूं')
advertisement
advt
वैसे, 'बिग बॉस' के घर में कई बार रुबीना और अभिनव के बीच झगड़ा होते देखा गया है। कुछ दिनों पहले अभिनव, रुबीना पर उनके गेम प्लान को लेकर भड़क उठे थे और उनसे कहा था, 'खुद का तो तुम्हारा दिमाग है नहीं, इसलिए चुप रहा करो।' शो का एक प्रोमो वीडियो 'कलर्स टीवी' के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया था, जिसमें अभिनव रुबीना से सवाल करते हैं, 'आपने ऐसा क्यों कहा?' इस पर रुबीना जवाब देती हैं,'मैं राहुल वैद्य से बात कर रही थी।' इस बात पर अभिनव भड़क जाते हैं और रुबीना से कहते हैं, 'खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं, मत करो फिर बकवास।'
रुबीना और अभिनव ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी। अभिनव ने एक बार बताया था कि, 'रुबीना ने गणपति पूजा के समय साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वे बेहद सुन्दर लग रही थीं। हम साधारण रूप से एक लड़की को वेस्टर्न कपड़ों में देखते हैं लेकिन ये बात साफ है कि कोई भी साड़ी में भी उतना ही सुन्दर लग सकता है। उन्होंने रुबीना को देखा और सोचा कि वो कितनी खूबसूरत हैं।' कपल की पसंद काफी कॉमन है और यही वजह है कि दोनों एक-दूसरे का खास ख्याल रखते हैं। अभिनव और रुबीना को नई-नई जगहों पर एक्सप्लोर करना पसंद है और रुबीना को फोटो क्लिक कराना पसंद है, तो अभिनव को फोटो खींचना। (ये भी पढ़ें: पति रोहनप्रीत के जन्मदिन पर बेहद खुश दिखीं नेहा कक्कड़, किस देकर कहा- 'हैप्पी बर्थडे', देखें वीडियोज)
advt
भले ही रुबीना और अभिनव के रिश्ते में इन दिनों कुछ मनमुटाव आ गया हो, लेकिन दोनों का ये मनमुटाव फैंस को शो में देखने को बहुत कम ही मिला। ऐसे में रुबीना के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया और लोग कपल से इस बारे में पूछ रहे हैं। फिलहाल, हम आशा करते हैं कि रुबीना और अभिनव की जोड़ी सही सलामत बनी रहे। तो आपकी कपल के तलाक के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
advertisement
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...