Sana Khan Pregnancy Rumours: पूर्व लोकप्रिय अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) ने अपने पति अनस सैयद के साथ 'उमराह' जाते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। हालांकि, उनके फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में कयास लगा रहे हैं और अभिनेत्री को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि सना कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें 'जय हो', 'वजह तुम हो', 'हल्ला बोल', 'बिग बॉस 6', 'खतरों के खिलाड़ी 6' और कई अन्य शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने 21 नवंबर 2020 को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पीछे छोड़ते हुए सूरत के बिजनेसमैन और इस्लामिक स्कॉलर अनस सैयद के साथ शादी कर ली थी। तब से, सना के फैंस बेसब्री से उनकी 'खुशखबरी' का इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि कपल जल्द ही इसका खुलासा करेगा।
सना खान ने 5 फरवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पति अनस सैयद के साथ दो प्यारी तस्वीरें साझा कीं, क्योंकि वे एक 'विशेष उमराह' के लिए गए थे। तस्वीरों में कपल व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहा है और दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। सना ने अपने लुक को नेचुरल मेकअप के साथ पूरा किया था, जिसमें हाईलाइट किए हुए गाल और ग्लॉसी लिप्स शामिल थे। तस्वीरों को शेयर करते हुए सना ने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह बहुत खुश। यह उमरा किसी कारण से बहुत खास है, जो इंशा अल्लाह मैं जल्द ही सभी के साथ साझा करूंगी। अल्लाह इसे आसान बनाए।"
हालांकि, यह सना के चेहरे की बेमिसाल चमक थी, जिसने उनके लाखों फैंस का ध्यान खींचा। जैसे ही उन्होंने तस्वीरें साझा कीं, नेटिजंस ने कमेंट बॉक्स को प्रेग्नेंसी के कयास वाले कमेंट से भर दिया। जहां कुछ उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में बेहद उत्सुक दिखे, वहीं उनके कुछ फैंस ने उन्हें इसके लिए बधाई भी दी। यहां देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।
सना खान एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और अपने फैंस को अपने जीवन की शानदार झलकियों से अपडेट करती रहती हैं। उदाहरण के लिए, 22 मार्च 2022 को उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से एक शानदार होटल में अपनी यात्रा और दुनिया की सबसे महंगी चाय की तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीरों में सना एटमॉस्फियर दुबई के बुर्ज खलीफा में दुनिया के सबसे ऊंचे रेस्टोरेंट में गोल्ड प्लेटेड चाय पीती दिखी थीं। सना खान ने 24 कैरेट सोने की परत वाली चाय पी थी। चाय की कीमत के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सना की प्रेग्नेंसी के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।